{"_id":"64ede0e315cd361c4c02beec","slug":"indian-auto-industry-growth-forecast-indian-automotive-industry-to-rank-number-three-in-world-by-2030-2023-08-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Industry: केंद्र का भरोसा, भारतीय ऑटो उद्योग 2030 तक बन सकता है दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Industry: केंद्र का भरोसा, भारतीय ऑटो उद्योग 2030 तक बन सकता है दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 29 Aug 2023 05:43 PM IST
विज्ञापन
Auto Industry
- फोटो : PTI
सरकार ने कहा है कि भारत का ऑटोमोटिव उद्योग 2030 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स के लिए 25,938 करोड़ रुपये की पीएलआई जैसी विभिन्न योजनाएं इस क्षेत्र की बढ़ोतरी में सपोर्ट कर रही हैं।
Trending Videos
Automobile Sector
- फोटो : PTI
इस आयोजन में इस योजना के जरिए उपलब्ध मौकों को समझने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा, "एमएचआई ऑटोमोटिव उद्योग के पीएलआई-ऑटो आवेदकों को योजना के महत्वपूर्ण हितधारकों में से एक मानता है।"
बैठक में जिन हितधारकों के मौजूद रहने की उम्मीद है उनमें पीएलआई-ऑटो आवेदक, टेस्टिंग एजेंसियां आदि शामिल हैं, जो अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे और चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करेंगे।
मंत्रालय ने कहा, "एमएचआई ऑटोमोटिव उद्योग के पीएलआई-ऑटो आवेदकों को योजना के महत्वपूर्ण हितधारकों में से एक मानता है।"
बैठक में जिन हितधारकों के मौजूद रहने की उम्मीद है उनमें पीएलआई-ऑटो आवेदक, टेस्टिंग एजेंसियां आदि शामिल हैं, जो अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे और चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Automobile Sector
- फोटो : PTI
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "इन योजनाओं के व्यापक प्रभाव से ऑटोमोटिव उद्योग का विकास होगा और यह अनुमान है कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग 2030 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगा। एमएचआई ऑटोमोटिव उद्योग के पीएलआई-ऑटो आवेदकों को योजना का महत्वपूर्ण हितधारकों में से एक मानता है।
इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि देश के भीतर एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (एएटी) उत्पादों के गहन स्थानीयकरण और विकास के लक्ष्य को ऑटोमोटिव उद्योग के सपोर्ट और विकास के बिना हासिल नहीं किया जा सकता है।
इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि देश के भीतर एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (एएटी) उत्पादों के गहन स्थानीयकरण और विकास के लक्ष्य को ऑटोमोटिव उद्योग के सपोर्ट और विकास के बिना हासिल नहीं किया जा सकता है।
Maruti Car Plant
- फोटो : Team-BHP
भारत में ऑटोमोटिव उद्योग अर्थव्यवस्था के मुख्य स्तंभों में से एक है। मजबूत बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के साथ, यह विकास का एक प्रमुख चालक है। राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में इस क्षेत्र का योगदान 1992-93 में 2.77 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 7.1 प्रतिशत हो गया है। यह 19 मिलियन (1.9 करोड़) से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है।
विज्ञापन
Bike Manufacturing Plant
- फोटो : Social Media
भारत में ऑटोमोबाइल बाजार में, 2021-22 के दौरान दोपहिया वाहनों और यात्री कारों की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 77 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रही। यात्री कारों की बिक्री में छोटी और मिड-साइज की कारों का दबदबा है।