सब्सक्राइब करें

Keeway V302C: हॉर्ले जैसे लुक वाली बाइक इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत हॉर्ले से आधी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Tue, 30 Aug 2022 07:10 PM IST
सार

हंगेरियन कंपनी ने 300 सीसी की नई बाइक Keeway V302C को लॉन्च किया। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे सिर्फ 10 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है।

विज्ञापन
Keeway launches V302C cruiser motorcycle in India at Rs 3.89 lakh
कीवे बाइक - फोटो : keeway
हंगरी की बाइक बनाने वाली कंपनी कीवे ने इंडिया में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नई बाइक लॉन्च कर दी है। नए लॉन्च के साथ इंडिया में कंपनी के प्रोडक्टस की संख्या बढ़कर चार हो गई है। 


कलर पर निर्भर करेगी कीमत
हंगेरियन कंपनी ने 300 सीसी की नई बाइक Keeway V302C को लॉन्च किया। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे सिर्फ 10 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है। खास बात ये है कि इसके कलर के हिसाब से कीमत कम या ज्यादा होगी। रंग के अलावा इंजन या किसी और पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक को तीन रंगों में पेश किया गया है। ग्लॉसी ग्रे रंग लेने पर बाइक की कीमत 3 लाख 89 हजार रुपये एक्स शोरूम होगी तो ग्लॉसी ब्लैक कलर लेने पर 3 लाख 99 हजार रुपये देने होंगे। ग्लॉसी रेड कलर के साथ इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 9 हजार रूपये हो जाएगी।


 
Trending Videos
Keeway launches V302C cruiser motorcycle in India at Rs 3.89 lakh
कीवे बाइक - फोटो : keeway
300 सीसी इंजन से मिलती है इतनी ताकत
Keeway V302C में 298 सीसी का V-Twin सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जिससे इसे 8500 आरपीएम पर 29.1 बीएचपी और 26.5 न्यूटन मीटर की ताकत मिलती है। इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। आगे के पहिये पर 300 एमएम और पीछे के पहिये पर 240 एमएम का डिस्क दिया गया है। बाइक की खास बात ये है कि इसमें चेन की जगह बेल्ट फाइनल ड्राइव दिया गया है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Keeway launches V302C cruiser motorcycle in India at Rs 3.89 lakh
कीवे बाइक - फोटो : keeway
बाइक की हाइट है खास
300 सीसी सेगमेंट में आई इस नई बाइक की हाइट भी ज्यादा नहीं रखी गई है। बाइक की सीट हाइट 690 मिमी रखी गई है जिससे कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं। बाइक में 15 लीटर का टैंक दिया गया है। बाइक में आगे 120-80-16 और पीछे 15-80-15 टायर दिया गया है, इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 158 एमएम है। 

लुक में अमेरिकन बाइक हॉर्ले जैसी 
कंपनी की ओर से बाइक के लुक पर काफी काम किया गया है। पहली बार देखने में बाइक एकदम हॉर्ले डेविडसन की आयरन 883 जैसी लगती है। कंपनी की ओर से बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी सितंबर 2022 में दी जाएगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed