{"_id":"630e106ab4d0353f5312a629","slug":"keeway-launches-benda-v302c-cruiser-motorcycle-in-india-at-rs-3-89-lakh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Keeway V302C: हॉर्ले जैसे लुक वाली बाइक इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत हॉर्ले से आधी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Keeway V302C: हॉर्ले जैसे लुक वाली बाइक इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत हॉर्ले से आधी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Tue, 30 Aug 2022 07:10 PM IST
सार
हंगेरियन कंपनी ने 300 सीसी की नई बाइक Keeway V302C को लॉन्च किया। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे सिर्फ 10 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है।
हंगरी की बाइक बनाने वाली कंपनी कीवे ने इंडिया में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नई बाइक लॉन्च कर दी है। नए लॉन्च के साथ इंडिया में कंपनी के प्रोडक्टस की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
कलर पर निर्भर करेगी कीमत
हंगेरियन कंपनी ने 300 सीसी की नई बाइक Keeway V302C को लॉन्च किया। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे सिर्फ 10 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है। खास बात ये है कि इसके कलर के हिसाब से कीमत कम या ज्यादा होगी। रंग के अलावा इंजन या किसी और पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक को तीन रंगों में पेश किया गया है। ग्लॉसी ग्रे रंग लेने पर बाइक की कीमत 3 लाख 89 हजार रुपये एक्स शोरूम होगी तो ग्लॉसी ब्लैक कलर लेने पर 3 लाख 99 हजार रुपये देने होंगे। ग्लॉसी रेड कलर के साथ इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 9 हजार रूपये हो जाएगी।
Trending Videos
2 of 3
कीवे बाइक
- फोटो : keeway
300 सीसी इंजन से मिलती है इतनी ताकत
Keeway V302C में 298 सीसी का V-Twin सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जिससे इसे 8500 आरपीएम पर 29.1 बीएचपी और 26.5 न्यूटन मीटर की ताकत मिलती है। इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। आगे के पहिये पर 300 एमएम और पीछे के पहिये पर 240 एमएम का डिस्क दिया गया है। बाइक की खास बात ये है कि इसमें चेन की जगह बेल्ट फाइनल ड्राइव दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 3
कीवे बाइक
- फोटो : keeway
बाइक की हाइट है खास
300 सीसी सेगमेंट में आई इस नई बाइक की हाइट भी ज्यादा नहीं रखी गई है। बाइक की सीट हाइट 690 मिमी रखी गई है जिससे कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं। बाइक में 15 लीटर का टैंक दिया गया है। बाइक में आगे 120-80-16 और पीछे 15-80-15 टायर दिया गया है, इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 158 एमएम है।
लुक में अमेरिकन बाइक हॉर्ले जैसी
कंपनी की ओर से बाइक के लुक पर काफी काम किया गया है। पहली बार देखने में बाइक एकदम हॉर्ले डेविडसन की आयरन 883 जैसी लगती है। कंपनी की ओर से बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी सितंबर 2022 में दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।