
{"_id":"630e0ac7b4d0353f5312a621","slug":"mg-motor-to-launch-new-2022-mg-gloster-suv-with-more-than-75-connected-car-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Gloster 2022: एमजी मोटर कल लॉन्च करेगी एडवांस्ड ग्लोस्टर एसयूवी, मिलेंगे 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Gloster 2022: एमजी मोटर कल लॉन्च करेगी एडवांस्ड ग्लोस्टर एसयूवी, मिलेंगे 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 30 Aug 2022 06:34 PM IST
विज्ञापन

MG Gloster
- फोटो : MG Motor (For Reference Only)
MG Motor (एमजी मोटर) अपने मौजूदा 7-सीटर एसयूवी का एक अपडेटेड वर्जन एडवांस्ड Gloster (ग्लॉस्टर) को बुधवार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक डेब्यू से पहले, कार निर्माता ने पुष्टि की है कि एडवांस्ड ग्लॉस्टर कई नए फीचर्स के साथ आएगी, जो एसयूवी को ग्राहकों के लिए ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए शामिल किए गए हैं। एमजी एडवांस आई-स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल करेगी जिसमें 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।

Trending Videos

MG Gloster 2022
- फोटो : MG Motor India
एडवांस आई-स्मार्ट इंटेलिजेंट सिस्टम कार मालिकों को मौजूदा आई-स्मार्ट फंक्शंस के अलावा ऑडियो, एयर कंडीशनिंग और मूड लाइट के लिए इन-कार रिमोट के रूप में एप का इस्तेमाल करने में मदद करेगा। एंड्रॉइड वॉच यूजर्स के लिए भी i-SMART एप को एक्सेसिबल बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

MG Gloster
- फोटो : MG Motor (For Reference Only)
MapmyIndia (मैपमायइंडिया) द्वारा संचालित एमजी ग्लोस्टर के इन-बिल्ट नेविगेशन को लाइव वेदर और एक्यूआई अपडेट के साथ और बेहतर बनाया जाएगा। यह उपयोगकर्ताओं को प्री-बुक और प्री-पे पार्किंग स्लॉट में मदद करने के लिए एक नया पार्क+ हेडयूनिट एप भी पेश करेगा। इनके अलावा, एसयूवी में एक एडवांस्ड वीआर सिस्टम होगा, जो सनरूफ, एसी, म्यूजिक, नेविगेशन आदि को कंट्रोल करने के लिए 100 से ज्यादा कमांड प्रदान करेगा। MG ने SUV में 35 से ज्यादा हिंग्लिश कमांड शामिल किए हैं।

MG Gloster 2020
- फोटो : For Reference Only
सेफ्टी फीचर्स
7-सीटर एसयूवी MG Gloster को पिछले साल अगस्त में 37.28 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। ग्लोस्टर में पहले से ही कुछ एडीएएस फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग एसिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
7-सीटर एसयूवी MG Gloster को पिछले साल अगस्त में 37.28 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। ग्लोस्टर में पहले से ही कुछ एडीएएस फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग एसिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
विज्ञापन

MG Gloster
- फोटो : MG Motor (For Reference Only)
शानदार फीचर्स
हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स के अलावा, ग्लोस्टर ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन, हीटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, आईस्मार्ट फंक्शन के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश करता है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।
हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स के अलावा, ग्लोस्टर ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन, हीटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, आईस्मार्ट फंक्शन के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश करता है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।