{"_id":"62471e9fb2ef865a5353c2f0","slug":"kia-car-sales-march-2022-kia-records-highest-ever-monthly-sales-in-march","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia: किआ ने भारत में डेब्यू के बाद से दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री, इन दो कारों ने बिक्री बढ़ाई","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kia: किआ ने भारत में डेब्यू के बाद से दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री, इन दो कारों ने बिक्री बढ़ाई
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 01 Apr 2022 09:34 PM IST
विज्ञापन
Kia Seltos
- फोटो : Kia
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia (किआ) ने मार्च में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की है। कार निर्माता ने पिछले महीने 22,622 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मार्च में बेची गईं 22,622 यूनिट्स की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है। 8,415 यूनिट्स की बिक्री के साथ Seltos (सेल्टोस) भारत में किआ का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है। हालांकि, कोरियाई कार निर्माता की लेटेस्ट Carens (कैरेंस) ने भी पिछले महीने 7,008 यूनिट्स की बिक्री के साथ सूची पर तेजी से बढ़त बनाई है। Sonet (सोनेट) और Carnival (कार्निवल) ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की है और मार्च में किआ की कुल बिक्री संख्या में क्रमश: 6,871 और 328 यूनिट्स का योगदान दिया।
Trending Videos
Kia Carens
- फोटो : Kia
कुल मिलाकर, किआ ने सेमीकंडक्टर की कमी के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान जैसी चुनौतियों के बावजूद भारत में पिछले 12 महीनों में 1,86,787 यूनिट्स बेचीं। पिछले वित्त वर्ष (2020-21) की तुलना में किआ ने इस दौरान 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia
किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, "2022 अब तक हमारे लिए एक अच्छा साल रहा है, क्योंकि हम पिछली तिमाही में अपनी सकारात्मक बिक्री गति को बनाए रखने में सक्षम रहे हैं। हमारी बढ़ती बिक्री संख्या का श्रेय हमारे हाल ही में लॉन्च किए गए कैरेंस को दिया जा सकता है, जिसने भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है। हम अपने क्रांतिकारी उत्पादों और क्वालिटी कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विस द्वारा समर्थित इस शानदार बढ़ोतरी को बनाए रखने के लिए तत्पर हैं।"
Kia Carens First Car roll out from Anantapur Plant
- फोटो : Kia
किआ अपनी कारों के लिए उच्च मांगों और लंबे वेटिंग पीरियड से भी जूझ रही है। फरवरी में लॉन्च होने वाली Carens तीन-पंक्ति वाहन का वेटिंग पीरियड लगभग 50 हफ्ते तक पहुंच चुका है। किआ का कहना है कि उसने इस मुद्दे से निपटने के लिए अपनी अनंतपुर प्लांट में तीन पारियों में उत्पादन शुरू कर दिया है। बरार ने कहा, "हम अभी भी रिकवरी चरण में हैं, क्योंकि सेमीकंडक्टर की कमी एक चिंता का विषय है, जिसने हमारे तय उत्पादन को प्रभावित किया है। हालांकि, हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि हम विश्व स्तर पर रुझानों के प्रति सतर्क हैं और वेटिंग पीरियड को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय कर रहे हैं।"
विज्ञापन
Kia Seltos
- फोटो : Kia
किआ इंडिया ने हाल ही में अनंतपुर प्लांट से 5 लाख डिस्पैच को पार किया, जिसमें 4 लाख घरेलू बिक्री और मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत के 91 से अधिक देशों में 1 लाख निर्यात शामिल हैं। कंपनी ने 2019 के सितंबर में सेल्टोस का निर्यात शुरू किया था।