{"_id":"61f7c6bc1767912dbd3cb63d","slug":"kia-carens-first-car-roll-out-from-anantapur-plant-kia-carens-booking-details-know-kia-carens-2022-india-interior-features-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia Carens: अनंतपुर प्लांट से बाहर निकली पहली किआ कैरेंस, जानें बुकिंग राशि और दमदार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kia Carens: अनंतपुर प्लांट से बाहर निकली पहली किआ कैरेंस, जानें बुकिंग राशि और दमदार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 31 Jan 2022 04:53 PM IST
विज्ञापन
Kia Carens First Car roll out from Anantapur Plant
- फोटो : Kia
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित अत्याधुनिक प्लांट से कंपनी का नया थ्री-रो रिक्रिएशनल व्हीकल Kia Carens (किआ कैरेंस) बनकर बाहर निकला। Kia Carens कंपनी की ओर से लेटेस्ट 'मेड-इन-इंडिया' पेशकश है। किआ कैरेंस फैमिली कार की खूबियों और एसयूवी की स्पोर्टीनेस को एक साथ लाती है।
Trending Videos
Kia Carens
- फोटो : Kia India
बुकिंग राशि
किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए 14 जनवरी 2022 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और किआ इंडिया की किसी भी अधिकृत डीलरशिप के जरिए 25,000 रुपये की प्रारंभिक बुकिंग के साथ अपनी पसंद का वाहन बुक कर सकते हैं। किआ कैरेंस को पहले 24 घंटों के भीतर ही 7,738 बुकिंग्स के साथ बाजार से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है।
किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए 14 जनवरी 2022 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और किआ इंडिया की किसी भी अधिकृत डीलरशिप के जरिए 25,000 रुपये की प्रारंभिक बुकिंग के साथ अपनी पसंद का वाहन बुक कर सकते हैं। किआ कैरेंस को पहले 24 घंटों के भीतर ही 7,738 बुकिंग्स के साथ बाजार से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia India
यह ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी देती है, इसके साथ ही साथ आधुनिक भारतीय परिवारों को एक सबसे बेहतरीन विकल्प प्रदान करती है। इसके अलावा, किआ कैरेंस अपना खुद का एक नया सेगमेंट तैयार करने और इसे परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी की ओर से कार के बड़े पैमाने पर उत्पादन की घोषणा करने से पहले किआ कैरेंस का विभिन्न टैरेन और स्टिमुलेटेड कंडीशन में परीक्षण किया गया है। किआ कैरेंस का निर्माण भारत में किया जाएगा और इसे 80 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। दिसंबर में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, किआ कैरेंस को आधिकारिक तौर पर फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा।
Kia Carens
- फोटो : Twitter (For Reference Only)
इस खास मौके पर बात करते हुए, किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, ताए-जिन पार्क ने कहा, “किआ में हमारा केंद्र बिंदु हमारी प्रेरणा है, और किआ कैरेंस में, हम नए जमाने के ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार फीचर्स की एक पूरी नई रेंज पेश कर रहे हैं। मैं इस नए सफर की शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हूं। किआ कैरेंस हमारा चौथा प्रोडक्ट है जिसे हम भारत में लेकर आ रहे हैं। हमारी टीमों ने एक ऐसा उत्पाद लाने के लिए अथक प्रयास किया है जो सही मायने में आधुनिक भारतीय परिवारों की जरूरतों को पूरी करता हो। जब ग्राहक किआ के बारे में सोचते हैं तो वे अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स, खास डिजाइन और कार का मालिक होने का बेजोड़ अनुभव चाहते हैं - यह सब वास्तव में कैरेंस में मिलता है।"
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia India
इंजन डिटेल्स
किआ कैरेंस को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में पेश किया गया है, इसमें 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं। यह कार नेक्स्ट-जेनरेशन किआ कनेक्ट ऐप के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स, फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शंस, ट्रे के नीचे स्लाइडिंग टाइप सीट, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप और तीसरी पंक्ति में बोतल और गैजेट होल्डर जैसे फीचर्स से लैस है।
किआ कैरेंस को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में पेश किया गया है, इसमें 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं। यह कार नेक्स्ट-जेनरेशन किआ कनेक्ट ऐप के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स, फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शंस, ट्रे के नीचे स्लाइडिंग टाइप सीट, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप और तीसरी पंक्ति में बोतल और गैजेट होल्डर जैसे फीचर्स से लैस है।