Kia Motors कंपनी अपनी कार Kia Picanto को नए अपडेट के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। अब इस कार की तस्वीरें और डिटेल सामने आई हैं। प्राप्त तस्वीरों से पता चलता है कि इस कार के फ्रंट में काफी काम किया गया है। यानी कंपनी कई बदलाव के साथ इस कार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
Kia Picanto फेसलिफ्ट के साथ बाजार में आने को तैयार, जानिए क्या हुए बदलाव
ह्यूंदै आई 10 का इंटरनेशनल वर्जन
कंपनी की नई कार में नए डिजाइन की हेडलाइट, नई टाइगर नोज ग्रिल, नए एयर इंटेक्स, नई फॉग लाइट्स और ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बंपर शामिल हैं। वहीं कार के रियर में टेल लाइट यूनिट्स में नए एलईडी एलिमेंट्स, नया बंपर और नया एग्जॉस्ट लेआउट दिया गया है। बता दें कि यह कार ह्यूंदै आई 10 के इंटरनेशनल वर्जन वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
ग्रैंड आई 10 नियोस से छोटी
Kia Picanto भारत में बिकने वाली ग्रैंड आई 10 नियोस से छोटी है। यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। हालांकि Kia Motors ने इस कार को 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था। लेकिन अभी इस कार के भारत में लॉन्च होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
एसयूवी और एमपीवी पर फोकस
कंपनी अभी फिलहाल सिर्फ एसयूवी और एमपीवी पर फोकस कर रही है। वहीं कंपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट लाने की भी तैयारी कर रही है। बता दें कि इसकी सेल्टॉस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।
तीन इंजन में उपलब्ध
उम्मीद है कि Kia Picanto फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें 67 एचपी पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 83 एचपी पावर वाला 1.25-लीटर पेट्रोल और 99 एचपी पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यानी Kia Picanto अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।