सब्सक्राइब करें

Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का नया और ज्यादा किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 16 Jun 2025 02:36 PM IST
सार

महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) का नया और ज्यादा किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया है। अब इसकी Z4 ट्रिम में भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

विज्ञापन
Mahindra Scorpio-N new more Affordable Automatic Variant Launched Know Price Features Specifications
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) का नया और ज्यादा किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया है। अब इसकी Z4 ट्रिम में भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इस वेरिएंट की कीमत पेट्रोल इंजन के लिए करीब साढ़े 17 लाख रुपये और डीजल इंजन के लिए करीब 18 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है।
loader


अब तक स्कॉर्पियो-N का ऑटोमैटिक वर्जन सिर्फ Z6 (डीजल) और Z8 Select (पेट्रोल) ट्रिम्स से शुरू होता था। जिनकी कीमतें करीब 19 लाख रुपये थीं। ऐसे में नई Z4 AT वेरिएंट पुराने वेरिएंट्स की तुलना में करीब एक लाख रुपये (डीजल) और करीब डेढ़ लाख रुपये (पेट्रोल) तक सस्ती है।

यह भी पढ़ें - Auto Sales: मई 2025 में संतुलित रफ्तार पर ऑटो सेक्टर, दोपहिया वाहन सेगमेंट में 2.2% की बढ़त, सियाम की रिपोर्ट
Trending Videos
Mahindra Scorpio-N new more Affordable Automatic Variant Launched Know Price Features Specifications
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
बुकिंग और डिलीवरी
इस नए वेरिएंट की बुकिंग देशभर के महिंद्रा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है। ये वेरिएंट खासतौर पर उन खरीदारों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो ऑटोमैटिक एसयूवी लेना चाहते हैं, लेकिन बजट को भी ध्यान में रखते हैं।

यह भी पढ़ें - EV vs Hybrid Cars: इलेक्ट्रिक वाहन और हाइब्रिड की तुलना में कौन है ज्यादा स्वच्छ? टोयोटा चेयरमैन के दावे से फिर छिड़ी बहस
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra Scorpio-N new more Affordable Automatic Variant Launched Know Price Features Specifications
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
इंजन ऑप्शन और गियरबॉक्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला है 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 203 हॉर्सपावर और 370 Nm टॉर्क देता है, जब इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। लेकिन यही इंजन जब 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (टॉर्क कन्वर्टर) से जुड़ता है तो यह 10 Nm ज्यादा टॉर्क यानी 380 Nm तक पहुंच जाता है।

दूसरा इंजन है 2.2 लीटर mHawk टर्बो-डीजल इंजन, जो 132 हॉर्सपावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया गया है।

Z4 ट्रिम स्टैंडर्ड तौर पर रियर-व्हील ड्राइव के साथ आती है। लेकिन अगर आप Z4 (E) डीजल वर्जन लेते हैं तो उसमें फोर-व्हील ड्राइव (4WD) का विकल्प भी मिलता है। हालांकि यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। इस 4WD वर्जन में पावर बढ़कर 175 हॉर्सपावर और 370Nm टॉर्क तक पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ें - Motorcycle Trip: मोटरसाइकिल पर लंबी राइड पर निकलने से पहले जरूरी करें तैयारी, जानें क्या ले जाना जरूरी और क्या नहीं
Mahindra Scorpio-N new more Affordable Automatic Variant Launched Know Price Features Specifications
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
फीचर्स: किफायती कीमत में मिलेंगे अच्छे फीचर्स
जहां तक फीचर्स की बात है, तो Z4 वेरिएंट में कई जरूरी और काम के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, दूसरी पंक्ति के लिए एसी वेंट्स, हैलोजन हेडलाइट्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच व्हील्स, रियर स्पॉइलर, पावर विंडोज और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इंटीरियर में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

यह भी पढ़ें - Car Accessories: कार एक्सेसरीज लगवाने की सोच रहे हैं? जानें क्या है कानूनी तौर पर सही या गैर-कानूनी
विज्ञापन
Mahindra Scorpio-N new more Affordable Automatic Variant Launched Know Price Features Specifications
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से भी Z4 ट्रिम में जरूरी फीचर्स मौजूद हैं, जैसे कि फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और तीन पॉइंट सीट बेल्ट्स। कुल मिलाकर, महिंद्रा की ये नई पेशकश उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है जो एक बजट-फ्रेंडली, फीचर-लोडेड और दमदार ऑटोमैटिक एसयूवी की तलाश में हैं।

यह भी पढ़ें - AMT Hatchbacks: शहर की भीड़भाड़ में ऑटोमैटिक कारें बनीं पहली पसंद, ये हैं पांच सबसे किफायती ऑटोमैटिक हैचबैक
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed