
{"_id":"684fcc8aabb6861380084903","slug":"siam-auto-sales-data-may-2025-passenger-vehicle-wholesales-vehicle-sales-report-2025-06-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: मई 2025 में संतुलित रफ्तार पर ऑटो सेक्टर, दोपहिया वाहन सेगमेंट में 2.2% की बढ़त, SIAM की रिपोर्ट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: मई 2025 में संतुलित रफ्तार पर ऑटो सेक्टर, दोपहिया वाहन सेगमेंट में 2.2% की बढ़त, SIAM की रिपोर्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 16 Jun 2025 01:19 PM IST
सार
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने मई 2025 में एक संतुलित प्रदर्शन दर्ज किया है। जहां कुछ श्रेणियों में हल्की गिरावट देखी गई, वहीं कई सेगमेंट्स ने अच्छा ग्रोथ दिखाया।
विज्ञापन

Automobile Industry
- फोटो : PTI
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने मई 2025 में एक संतुलित प्रदर्शन दर्ज किया है। जहां कुछ श्रेणियों में हल्की गिरावट देखी गई, वहीं कई सेगमेंट्स ने अच्छा ग्रोथ दिखाया। खास बात ये रही कि निर्यात ने इस बार भी मजबूती बनाए रखी। इस प्रदर्शन की नींव पिछले वित्त वर्ष में पड़ी थी, और यही रफ्तार अब नए वित्तीय साल के शुरुआती आंकड़ों में भी दिख रही है।

Trending Videos

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
यात्री वाहन: एसयूवी चमके, कारों में गिरावट
मई 2025 में भारत में कुल 3,44,656 पैसेंजर व्हीकल्स बिके, जो मई 2024 के 3,47,492 यूनिट्स के मुकाबले 0.8 प्रतिशत कम है। पैसेंजर कारों (यात्री वाहनों) की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जो 1,06,952 यूनिट्स से घटकर 93,951 यूनिट्स रह गई, जो 12.2 प्रतिशत की गिरावट रही।
हालांकि एसयूवी और वैन ने बाजार में पकड़ बनाई रखी। एसयूवी की बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 1,96,821 यूनिट्स हो गई (पिछले साल मई में 1,82,883 यूनिट्स थी)। वैन की बिक्री भी 12.5 प्रतिशत बढ़कर 12,327 यूनिट्स रही।
यह भी पढ़ें - Motorcycle Trip: मोटरसाइकिल पर लंबी राइड पर निकलने से पहले जरूरी करें तैयारी, जानें क्या ले जाना जरूरी और क्या नहीं
मई 2025 में भारत में कुल 3,44,656 पैसेंजर व्हीकल्स बिके, जो मई 2024 के 3,47,492 यूनिट्स के मुकाबले 0.8 प्रतिशत कम है। पैसेंजर कारों (यात्री वाहनों) की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जो 1,06,952 यूनिट्स से घटकर 93,951 यूनिट्स रह गई, जो 12.2 प्रतिशत की गिरावट रही।
हालांकि एसयूवी और वैन ने बाजार में पकड़ बनाई रखी। एसयूवी की बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 1,96,821 यूनिट्स हो गई (पिछले साल मई में 1,82,883 यूनिट्स थी)। वैन की बिक्री भी 12.5 प्रतिशत बढ़कर 12,327 यूनिट्स रही।
यह भी पढ़ें - Motorcycle Trip: मोटरसाइकिल पर लंबी राइड पर निकलने से पहले जरूरी करें तैयारी, जानें क्या ले जाना जरूरी और क्या नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
अप्रैल-मई 2025-26 की बात करें तो इस दो महीने की अवधि में कुल पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,06,747 यूनिटिस हो गई (पिछले साल इसी अवधि में 5,88,541 यूनिट्स थी)। इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान एसयूवी सेगमेंट का रहा, जिसने 9.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।
हालांकि पैसेंजर कारों की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट रही (2,03,309 यूनिट्स से घटकर 1,85,099 यूनिट्स)। वैन सेगमेंट ने 3.2 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ दर्ज की।
यह भी पढ़ें - Car Accessories: कार एक्सेसरीज लगवाने की सोच रहे हैं? जानें क्या है कानूनी तौर पर सही या गैर-कानूनी
हालांकि पैसेंजर कारों की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट रही (2,03,309 यूनिट्स से घटकर 1,85,099 यूनिट्स)। वैन सेगमेंट ने 3.2 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ दर्ज की।
यह भी पढ़ें - Car Accessories: कार एक्सेसरीज लगवाने की सोच रहे हैं? जानें क्या है कानूनी तौर पर सही या गैर-कानूनी

Nissan Magnite SUV Car Export
- फोटो : Nissan
निर्यात में जबरदस्त बढ़त
निर्यात के मोर्चे पर पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) ने शानदार प्रदर्शन किया। मई 2025 में कुल 67,181 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जो मई 2024 की तुलना में 24.4 प्रतिशत ज्यादा है। एसयूवी का निर्यात 32.3 प्रतिशत बढ़कर 32,411 यूनिट्स हो गया। जबकि पैसेंजर कारों का निर्यात भी 17.7 प्रतिशत बढ़कर 33,902 यूनिट्स पहुंच गया।
अप्रैल-मई 2025-26 में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 22.2 प्रतिशत बढ़कर 1,26,576 यूनिट्स हो गया। इसमें एसयूवी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही, जिसकी निर्यात संख्या 46 प्रतिशत बढ़कर 63,526 यूनिट्स तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें - EV Charging Station: तेलंगाना में लगेंगे 50 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन, ईवी अपनाने वालों को मिलेगी राहत
निर्यात के मोर्चे पर पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) ने शानदार प्रदर्शन किया। मई 2025 में कुल 67,181 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जो मई 2024 की तुलना में 24.4 प्रतिशत ज्यादा है। एसयूवी का निर्यात 32.3 प्रतिशत बढ़कर 32,411 यूनिट्स हो गया। जबकि पैसेंजर कारों का निर्यात भी 17.7 प्रतिशत बढ़कर 33,902 यूनिट्स पहुंच गया।
अप्रैल-मई 2025-26 में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 22.2 प्रतिशत बढ़कर 1,26,576 यूनिट्स हो गया। इसमें एसयूवी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही, जिसकी निर्यात संख्या 46 प्रतिशत बढ़कर 63,526 यूनिट्स तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें - EV Charging Station: तेलंगाना में लगेंगे 50 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन, ईवी अपनाने वालों को मिलेगी राहत
विज्ञापन

Bajaj Chetak 3503
- फोटो : Chetak
टू-व्हीलर्स: स्कूटर आगे, मॉपेड्स में गिरावट
मई 2025 में टू-व्हीलर (दोपहिया वाहनों) की घरेलू बिक्री 16,55,927 यूनिट्स रही, जो पिछले साल मई (16,20,084 यूनिट्स) की तुलना में 2.2 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन स्कूटर्स का रहा, जिनकी बिक्री 7.1 प्रतिशत बढ़कर 5,79,507 यूनिट्स पहुंच गई। मोटरसाइकिल की बिक्री लगभग स्थिर रही जो करीब 10,39,156 यूनिट्स थी। वहीं मॉपेड की बिक्री 7.7 प्रतिशत घटकर 37,264 यूनिट्स पर आ गई।
हालांकि, अप्रैल-मई 2025-26 के आंकड़ों में टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री 7.6 प्रतिशत गिरकर 31,14,711 यूनिट्स रही (पिछले साल 33,71,477 यूनिट्स थी)। स्कूटर ने 0.5 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ दिखाई, मगर मोटरसाइकिल की बिक्री में 11.8 प्रतिशत और मॉपेड की बिक्री में 7.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें - AMT Hatchbacks: शहर की भीड़भाड़ में ऑटोमैटिक कारें बनीं पहली पसंद, ये हैं पांच सबसे किफायती ऑटोमैटिक हैचबैक
मई 2025 में टू-व्हीलर (दोपहिया वाहनों) की घरेलू बिक्री 16,55,927 यूनिट्स रही, जो पिछले साल मई (16,20,084 यूनिट्स) की तुलना में 2.2 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन स्कूटर्स का रहा, जिनकी बिक्री 7.1 प्रतिशत बढ़कर 5,79,507 यूनिट्स पहुंच गई। मोटरसाइकिल की बिक्री लगभग स्थिर रही जो करीब 10,39,156 यूनिट्स थी। वहीं मॉपेड की बिक्री 7.7 प्रतिशत घटकर 37,264 यूनिट्स पर आ गई।
हालांकि, अप्रैल-मई 2025-26 के आंकड़ों में टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री 7.6 प्रतिशत गिरकर 31,14,711 यूनिट्स रही (पिछले साल 33,71,477 यूनिट्स थी)। स्कूटर ने 0.5 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ दिखाई, मगर मोटरसाइकिल की बिक्री में 11.8 प्रतिशत और मॉपेड की बिक्री में 7.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें - AMT Hatchbacks: शहर की भीड़भाड़ में ऑटोमैटिक कारें बनीं पहली पसंद, ये हैं पांच सबसे किफायती ऑटोमैटिक हैचबैक