{"_id":"62178e5bd4217637aa13e474","slug":"maruti-baleno-2022-booking-maruti-baleno-facelift-2022-price-in-india-maruti-baleno-2022-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Baleno 2022: नई मारुति बलेनो की डिलीवरी शुरू, 25000 से ज्यादा कारें हुईं बुक, सीएनजी मॉडल भी आएगा जल्द","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Baleno 2022: नई मारुति बलेनो की डिलीवरी शुरू, 25000 से ज्यादा कारें हुईं बुक, सीएनजी मॉडल भी आएगा जल्द
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 24 Feb 2022 07:25 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Twitter
भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने आखिरकार अपडेटेड बलेनो प्रीमियम हैचबैक को देश में लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये तक जाती है। नई 2022 Maruti Baleno हैचबैक कार मारुति की सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध है जो 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान में वाहन इंश्योरेंस, मेनटेनेंस, वाहन पंजीकरण और रोड साइड असिस्टेंस शामिल हैं।
Trending Videos
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स
मारुति ने लॉन्च के दिन से ही नई बलेनो की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी 8 फरवरी से इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी थी। वाहन निर्माता के मुताबिक तब से लेकर 16 दिनों में नई 2022 मारुति बलेनो को अब तक 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। डेमो और टेस्ट ड्राइव यूनिट कई डीलरशिप तक पहुंच चुकी हैं। हालांकि कुछ में अभी तक नहीं मिली है।
मारुति ने लॉन्च के दिन से ही नई बलेनो की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी 8 फरवरी से इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी थी। वाहन निर्माता के मुताबिक तब से लेकर 16 दिनों में नई 2022 मारुति बलेनो को अब तक 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। डेमो और टेस्ट ड्राइव यूनिट कई डीलरशिप तक पहुंच चुकी हैं। हालांकि कुछ में अभी तक नहीं मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
इंजन पावर, गियरबॉक्स और माइलेज
नई बलेनो में एडवांस्ड के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन मिलता है। यह इंजन 6000 rpm पर 66 kW (89 hp) का अधिकमत पावर और 4400 rpm पर 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और बेहतर ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है। आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस, यह वाहन मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वैरिएंट में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटरे का माइलेज देती है।
नई बलेनो में एडवांस्ड के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन मिलता है। यह इंजन 6000 rpm पर 66 kW (89 hp) का अधिकमत पावर और 4400 rpm पर 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और बेहतर ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है। आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस, यह वाहन मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वैरिएंट में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटरे का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
आएगा सीएनजी वर्जन
रिपोर्ट्स की मानें तो वाहन निर्माता आने वाले महीनों में नई बलेनो का सीएनजी वर्जन पेश करेगी। यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली पहली नेक्सा कारों में से एक होगी। इसे मिड-लेवल और हाई ट्रिम्स पर पेश किया जा सकता है। नई बलेनो सीएनजी के बारे में ज्यादा जानकारी नजदीकी भविष्य में सामने आने की संभावना है।
रिपोर्ट्स की मानें तो वाहन निर्माता आने वाले महीनों में नई बलेनो का सीएनजी वर्जन पेश करेगी। यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली पहली नेक्सा कारों में से एक होगी। इसे मिड-लेवल और हाई ट्रिम्स पर पेश किया जा सकता है। नई बलेनो सीएनजी के बारे में ज्यादा जानकारी नजदीकी भविष्य में सामने आने की संभावना है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
शानदार फीचर्स
नई 2022 मारुति बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम हैचबैक में नया सस्पेंशन सेटअप और बड़ा 14 इंच का फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बार, मॉडल को 360 डिग्री कैमरा (फर्स्ट-इन-सेगमेंट), 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड सपोर्ट सहित कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें Amazon Alexa सपोर्ट, 'सुजुकी कनेक्ट' कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री और गो और भी बहुत से फीचर्स मिलते हैं।
नई 2022 मारुति बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम हैचबैक में नया सस्पेंशन सेटअप और बड़ा 14 इंच का फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बार, मॉडल को 360 डिग्री कैमरा (फर्स्ट-इन-सेगमेंट), 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड सपोर्ट सहित कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें Amazon Alexa सपोर्ट, 'सुजुकी कनेक्ट' कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री और गो और भी बहुत से फीचर्स मिलते हैं।