{"_id":"6239730d453d2754db14fea4","slug":"maruti-baleno-2022-booking-maruti-suzuki-announces-2022-maruti-suzuki-baleno-facelift-gets-50000-bookings-in-just-a-month-since-its-launch-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Baleno 2022: नई मारुति सुजुकी बलेनो की बल्ले-बल्ले, लॉन्चिंग के बाद एक महीने में मिली 50000 बुकिंग, जानें खूबियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Baleno 2022: नई मारुति सुजुकी बलेनो की बल्ले-बल्ले, लॉन्चिंग के बाद एक महीने में मिली 50000 बुकिंग, जानें खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 22 Mar 2022 12:46 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मंगलवार को एलान किया कि नई 2022 Baleno facelift (2022 बलेनो फेसलिफ्ट) ने भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से सिर्फ एक महीने में 50,000 बुकिंग हासिल कर ली है। लेटेस्ट बलेनो को 6.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Trending Videos
Maruti Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति बलेनो पिछले कुछ समय से देश में टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। बलेनो का अपडेटेड मॉडल आउटगोइंग मॉडल की खूबियों पर आधारित है। वाहन निर्माता ने नई बलेनो के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है जो प्रति माह 13,999 रुपये से शुरू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
2022 मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक कई नए डिजाइन और तकनीकी फीचर्स के साथ आती है। इसमें नई ग्रिल के साथ नया फ्रंट लुक और मारुति सियाज से प्रेरित एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट हैं। फ्रंट बंपर में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है।
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
नए मॉडल में हुए अन्य डिजाइन अपडेट की बात करें तो इसमें 10-स्पोक अलॉय व्हील्स, नए एलईडी रैपराउंड टेललाइट्स और एक अपडेटेड रियर बम्पर शामिल हैं। लेटेस्ट बलेनो 6 अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें नेक्सा ब्लू, लक्स बेज, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड और ग्रैंड्योर ग्रे जैसे रंग शामिल हैं।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
इंटीरियर और फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें एक नया 9-इंच डिजिटल एचडी टचस्क्रीन सिस्टम, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हेड-अप डिस्प्ले सहित कई फीचर्स मिलते हैं। न्यू एज बलेनो 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लास इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, एडवांस्ड वॉइस असिस्ट के साथ यूजर इंटरफेस से लैस है।
कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें एक नया 9-इंच डिजिटल एचडी टचस्क्रीन सिस्टम, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हेड-अप डिस्प्ले सहित कई फीचर्स मिलते हैं। न्यू एज बलेनो 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लास इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, एडवांस्ड वॉइस असिस्ट के साथ यूजर इंटरफेस से लैस है।