{"_id":"5e7065818ebc3ea7ba773a03","slug":"maruti-suzuki-eeco-bs6-s-cng-launched-maruti-eeco-cng-price-maruti-eeco-bs6-2020","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Eeco BS6 S-CNG एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और डीटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Eeco BS6 S-CNG एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और डीटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 17 Mar 2020 11:22 AM IST
विज्ञापन
Maruti eeco 2020
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी लोकप्रिय मल्टी पर्पज वैन Eeco BS6 को S-CNG (सीएनजी) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का यह चौथा BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला सीएनजी मॉडल है। Maruti Suzuki की इस नई लॉन्च से कंपनी का टूअर सेगमेंट और मजबूत हुआ है। मारुति सुजुकी अपने इस सेगमेंट के पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत कर रही है। कंपनी के व्यावसायिक नेटवर्क में अब टूअर रेंज की कई व्हीकल्स शामिल हो गई हैं। इसमें Tour H1 (हैचबैक), Tour H2 (हैचबैक), Tour S(सेडान), Tour V (वैन) और Tour M (एमपीवी) शामिल हैं। अब इस सेगमेंट को विस्तार देते हुए मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV वैन Eeco BS6 S-CNG को भारतीय बाजार में उतारा है।
Trending Videos
maruti eeco
4 वेरिएंट में उपलब्ध
कंपनी Eeco BS6 को 12 वेरिएंट में उपलब्ध कराती है। Eeco 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और एंबुलेंस के विकल्पों में उपलब्ध है। वहीं Eeco BS6 S-CNG 4 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। सुरक्षा की बात करें तो इस वैन में ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
कंपनी Eeco BS6 को 12 वेरिएंट में उपलब्ध कराती है। Eeco 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और एंबुलेंस के विकल्पों में उपलब्ध है। वहीं Eeco BS6 S-CNG 4 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। सुरक्षा की बात करें तो इस वैन में ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki launched New 7 seater MPV Eeco
- फोटो : Maruti Suzuki
10 लाख से ज्यादा ग्रीन व्हीकल्स की बिक्री
Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में मिशन ग्रीन मिलियन लॉन्च किया था। Eeco BS6 S-CNG को लॉन्च करना कंपनी के इसी मिशन का एक हिस्सा है। इसमें फैक्टरी फिट S-CNG किट है। कंपनी अब तक 10 लाख से ज्यादा ग्रीन व्हीकल्स की बिक्री कर चुकी है। इनमें सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल्स शामिल हैं।
Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में मिशन ग्रीन मिलियन लॉन्च किया था। Eeco BS6 S-CNG को लॉन्च करना कंपनी के इसी मिशन का एक हिस्सा है। इसमें फैक्टरी फिट S-CNG किट है। कंपनी अब तक 10 लाख से ज्यादा ग्रीन व्हीकल्स की बिक्री कर चुकी है। इनमें सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल्स शामिल हैं।
Maruti Suzuki launched New 7 seater MPV Eeco
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Eeco का दबदबा
मारुति ने ईको एमपीवी को 2010 में भारतीय बाजार में उतारा था और केवल दो सालों में ही एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं थी। 2014 में मारुति ने ईको की एक लाख कारों की बिक्री की और कार्गो सेगमेंट में इसकी मांग लगातार बनी रही। मारुति अभी तक ईको की 6.7 लाख से ज्यादा य़ूनिट्स बेच चुकी है। वैन सेगमेंट में Maruti Eeco ने 87 फीसदी बाजार पर कब्जा जमाया हुआ है।
मारुति ने ईको एमपीवी को 2010 में भारतीय बाजार में उतारा था और केवल दो सालों में ही एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं थी। 2014 में मारुति ने ईको की एक लाख कारों की बिक्री की और कार्गो सेगमेंट में इसकी मांग लगातार बनी रही। मारुति अभी तक ईको की 6.7 लाख से ज्यादा य़ूनिट्स बेच चुकी है। वैन सेगमेंट में Maruti Eeco ने 87 फीसदी बाजार पर कब्जा जमाया हुआ है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki EECO CNG
- फोटो : Amar Ujala
Eeco सीएनजी की हिस्सेदारी
Maruti Suzuki Eeco कम कीमत और ज्यादा स्पेस वाली MPV है। इसके स्लाइडिंग दरवाजों की वजह से भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बिना जगह लिए खुल जाते हैं जिससे गाड़ी के अंदर घुसना और निकला बहुत आसान हो जाता है। कंपनी के मुताबिक Eeco की कुल बिक्री का 17 फीसदी हिस्सा सीएनजी वाला होता है।
Maruti Suzuki Eeco कम कीमत और ज्यादा स्पेस वाली MPV है। इसके स्लाइडिंग दरवाजों की वजह से भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बिना जगह लिए खुल जाते हैं जिससे गाड़ी के अंदर घुसना और निकला बहुत आसान हो जाता है। कंपनी के मुताबिक Eeco की कुल बिक्री का 17 फीसदी हिस्सा सीएनजी वाला होता है।