{"_id":"64a00c8992ecd5f2de07bf32","slug":"maruti-suzuki-sales-june-2023-maruti-suzuki-car-sales-may-2023-2023-07-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने जून में बेचे 1.5 लाख से ज्यादा वाहन, जानें हर सेगमेंट की बिक्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने जून में बेचे 1.5 लाख से ज्यादा वाहन, जानें हर सेगमेंट की बिक्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 01 Jul 2023 04:52 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जून 2023 में कुल 159,418 यूनिट्स की बिक्री की। महीने में कुल बिक्री में 136,019 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, 3,629 यूनिट्सन की अन्य OEM को बिक्री और 19,770 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। कंपनी ने शनिवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जून के बिक्री आंकड़ों का एलान किया।
Trending Videos
Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : Maruti Suzuki
इस साल जून में मारुति सुज़ुक के मिनी और कॉम्पैक्ट सब-सेगमेंट की कुल 78,525 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जून में 92,188 यूनिट्स बिकी थीं। मिनी पोर्टफोलियो में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं, जबकि कॉम्पैक्ट पोर्टफोलियो में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, वैगनआर, ओईएम मॉडल जैसे मॉडल शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti XL6 Facelift
- फोटो : Maruti Suzuki
कंपनी के पैसेंजर कार पोर्टफोलियो में, मिड-साइज सियाज की कुल 1,744 यूनिट्स इस साल जून में बेची गईं, जबकि पिछले साल यह संख्या 1,507 यूनिट्स थी। जून 2023 में मारुति सुजुकी के ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, जिम्नी, एस-क्रॉस, एक्सएल6, ओईएम मॉडल जैसे यूटिलिटी वाहनों की कुल 43,404 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 18,860 यूनिट्स था।
Maruti Eeco
- फोटो : Maruti Suzuki
इस साल जून में मारुति सुजुकी द्वारा कुल 9,354 ईको वैन बेची गईं, जबकि पिछले साल जून 2022 में यह आंकड़ा 10,130 यूनिट्स था। सुपर कैरी जैसे मारुति सुजुकी के हल्के वाणिज्यिक वाहन जून 2022 में बेचे गए 3,025 यूनिट्स की तुलना में इस साल कुल 2,992 यूनिट्स के साथ थोड़े कम बिके।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Swift
- फोटो : Maruti Suzuki
जून 2023 में MSIL का निर्यात 17 प्रतिशत घटकर 19,770 यूनिट्स रह गया, जबकि जून 2022 में यह 23,833 यूनिट्स था। निर्यात में गिरावट चल रही चिप की कमी के कारण थी, जिसने MSIL के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट्स में उत्पादन को प्रभावित किया है। कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए।
निर्यात में गिरावट के बावजूद, MSIL की कुल बिक्री जून 2023 में सकारात्मक रही। कंपनी के प्रबंधन को भरोसा है कि आने वाले महीनों में उसके उत्पादों की मांग बढ़ती रहेगी।
निर्यात में गिरावट के बावजूद, MSIL की कुल बिक्री जून 2023 में सकारात्मक रही। कंपनी के प्रबंधन को भरोसा है कि आने वाले महीनों में उसके उत्पादों की मांग बढ़ती रहेगी।