{"_id":"626116c77033114a9f4671e0","slug":"maruti-xl6-facelift-2022-launched-in-india-maruti-suzuki-xl6-facelift-2022-features-price-specifications-maruti-xl6-facelift-2022-bookings","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2022 Maruti XL6 Facelift लॉन्च: नए फीचर्स और इंजन के साथ आई मारुति की प्रीमियम कार, जानें कीमत और पूरी डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2022 Maruti XL6 Facelift लॉन्च: नए फीचर्स और इंजन के साथ आई मारुति की प्रीमियम कार, जानें कीमत और पूरी डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 21 Apr 2022 04:15 PM IST
सार
Maruti Suzuki XL6 2022 (मारुति सुजुकी एक्सएल6 2022) को गुरुवार को देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है।
विज्ञापन
Maruti XL6 Facelift 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki XL6 2022 (मारुति सुजुकी एक्सएल6 2022) को गुरुवार को देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। मारुति की लेटेस्ट XL6 में एक्सटीरियर प्रोफाइल में कई विजुअल अपडेट किए गए हैं। खासतौर से कार के केबिन में अपडेटेड फीचर लिस्ट और एक नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Trending Videos
Maruti XL6 Facelift 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
इंजन पावर और गियरबॉक्स
नई मारुति XL6 में नेक्स्ट जेनरेशन का K-Series डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 hp का पावर और 136.8 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑल-न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। मारुति का यह भी दावा है कि एनवीएच लेवल पर बेहतर कंट्रोल है, कम उत्सर्जन और गियर बदलने के ज्यादा विकल्प कार के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।
तीन वैरिएंट्स
XL6 को तीन वैरिएंट्स - Zeta, Alpha और Alpha Plus में पेश किया जाता है। इस कार को मारुति के प्रीमियम नेक्सा नेटवर्क के जरिए बेचा जाता है।
नई मारुति XL6 में नेक्स्ट जेनरेशन का K-Series डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 hp का पावर और 136.8 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑल-न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। मारुति का यह भी दावा है कि एनवीएच लेवल पर बेहतर कंट्रोल है, कम उत्सर्जन और गियर बदलने के ज्यादा विकल्प कार के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।
तीन वैरिएंट्स
XL6 को तीन वैरिएंट्स - Zeta, Alpha और Alpha Plus में पेश किया जाता है। इस कार को मारुति के प्रीमियम नेक्सा नेटवर्क के जरिए बेचा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti XL6 Facelift 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
कितनी है कीमत
2022 Maruti Suzuki XL6 के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जेटा वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये तय की गई है। जो डुअल टोन कलर थीम वाले अल्फा+ वैरिएंट के लिए 14.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
बुकिंग डिटेल्स
मारुति सुजुकी ने XL6 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस कार को 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है। इस प्रीमियम एमपीवी कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम या आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर लॉग इन करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
2022 Maruti Suzuki XL6 के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जेटा वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये तय की गई है। जो डुअल टोन कलर थीम वाले अल्फा+ वैरिएंट के लिए 14.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
| Maruti Suzuki XL6 | कीमत (रुपये) | कीमत (रुपये) |
| वैरिएंट्स | मैनुअल | ऑटोमैटिक |
| Zeta | 11.29 लाख | 12.79 लाख |
| Alpha | 12.29 लाख | 13.79 लाख |
| Alpha+ | 12.89 लाख | 14.39 लाख |
| Alpha+ Dual Tone | 13.05 लाख | 14.55 लाख |
बुकिंग डिटेल्स
मारुति सुजुकी ने XL6 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस कार को 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है। इस प्रीमियम एमपीवी कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम या आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर लॉग इन करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Maruti XL6 Facelift 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
लुक और डिजाइन में क्या हुए बदलाव
लेटेस्ट XL6 के की बात करें तो इसके एक्सटीरियर बॉडी स्टाइल में कई छोटे लेकिन अहम बदलाव देखने को मिलते हैं। फ्रंट ग्रिल को ज्यादा क्रोम गार्निश के साथ अपडेट किया गया है। कार के साइड और रियर में एडिशनल क्रोम गार्निश मिलता है। साथ ही यह कार अब ड्यूल-टोन वाले 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
लेटेस्ट XL6 के की बात करें तो इसके एक्सटीरियर बॉडी स्टाइल में कई छोटे लेकिन अहम बदलाव देखने को मिलते हैं। फ्रंट ग्रिल को ज्यादा क्रोम गार्निश के साथ अपडेट किया गया है। कार के साइड और रियर में एडिशनल क्रोम गार्निश मिलता है। साथ ही यह कार अब ड्यूल-टोन वाले 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
विज्ञापन
Maruti XL6 Facelift 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
इंटीरियर और फीचर्स
XL6 का केबिन हमेशा से इसकी खूबियों में से एक रहा है। इसमें हमेशा की तरह 6 लोगों के लिए एक बड़ा केबिन मिलता है। कंपनी ने फीचर्स और सुविधा दोनों के लिहाज से इसे अपडेट किया है। मारुति ग्राहकों की लंबे समय से वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों की मांग रही है और XL6 इस फीचर को शामिल करने वाला ब्रांड का पहला मॉडल बन गया है। XL6 में 7.0-इंच का एक अपडेटेड डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। लगभग 40 कनेक्टेड फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट मॉडल में अपनी जगह बना रहा है। वाहन मालिक कार से जुड़े विभिन्न आंकड़ों को रिमोट तरीके से देख सकते हैं।
XL6 का केबिन हमेशा से इसकी खूबियों में से एक रहा है। इसमें हमेशा की तरह 6 लोगों के लिए एक बड़ा केबिन मिलता है। कंपनी ने फीचर्स और सुविधा दोनों के लिहाज से इसे अपडेट किया है। मारुति ग्राहकों की लंबे समय से वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों की मांग रही है और XL6 इस फीचर को शामिल करने वाला ब्रांड का पहला मॉडल बन गया है। XL6 में 7.0-इंच का एक अपडेटेड डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। लगभग 40 कनेक्टेड फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट मॉडल में अपनी जगह बना रहा है। वाहन मालिक कार से जुड़े विभिन्न आंकड़ों को रिमोट तरीके से देख सकते हैं।