सब्सक्राइब करें

Mercedes-Benz AMG EQS 53: मर्सिडीज की पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 24 Aug 2022 07:12 PM IST
विज्ञापन
Mercedes AMG EQS 53 Performance Electric Vehicle EV launched in India Check Price Range Features News in Hindi
Mercedes-Benz AMG EQS 53 - फोटो : Mercedes-Benz
Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर AMG EQS 53 (एएमजी ईक्यूएस 53) परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने भारतीय बाजार में नई Mercedes AMG EQS 53 की एक्स-शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपये तय की है। जिससे यह वर्तमान में भारत का सबसे महंगा ईवी बन गया।  परफॉर्मेंस वाहनों के लाइनअप के तहत Mercedes-Benz AMG EQS 53 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे पिछले साल वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था। यह अब EQC के बाद भारत में मर्सिडीज की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है, जबकि EQS 580 को इस साल के आखिर में CKD (कंप्लीट नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए भारतीय बाजार में लाया जाएगा। 
Trending Videos
Mercedes AMG EQS 53 Performance Electric Vehicle EV launched in India Check Price Range Features News in Hindi
Mercedes-Benz AMG EQS 53 - फोटो : Mercedes-Benz
कई मायनों में Mercedes-Benz AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक हो जाने की कंपनी के नजरिए में सबसे ऊपर बैठती है और इसके साथ ही एएमजी टेक्नोलॉजी के बहुप्रशंसित परफॉर्मेंस की पेशकश करता है। EQS फ्लैगशिप S-क्लास सेडान पर आधारित है, लेकिन इसमें बहुत कुछ है जो इसे अलग करता है। और EQS प्रेमवर्क के भीतर, AMG EQS 53 सरताज है और इसे एक शून्य-उत्सर्जन वाहन रखने के मकसद के साथ विकसित किया गया है जो मर्सिडीज ब्रांड को परिभाषित करने वाली लग्जरी की पेशकश करते हुए अभी भी प्रभावित करने के लिए प्रदर्शन करता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mercedes AMG EQS 53 Performance Electric Vehicle EV launched in India Check Price Range Features News in Hindi
Mercedes-Benz AMG EQS 53 - फोटो : Mercedes-Benz
लुक और डिजाइन
Mercedes-Benz AMG EQS 53 का सिल्हूट काफी हद तक EQS 580 के जैसा ही है जो इस साल के आखिर में आ रही है। लेकिन करीब से देखने पर ऐसे कई एलिमेंट्स हैं जिससे यह पता चलता है कि यह वास्तव में एक एएमजी है। इस मॉडल में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती हैं जिससे इसकी स्टाइल लैंगवेज का पता चलता है। इसका फ्रंट बोनट विंग्स को ओवरलैप करता है, एएमजी स्पेसिफिक ब्लैक पैनल ग्रिल पर वर्टिकल स्ट्रट्स, ग्लॉस ट्रिम के साथ हाई ग्लॉस ब्लैक में फ्रंट स्प्लिटर, 1.3 मिलियन पिक्सल प्रति लाइट के साथ डिजिटल एलईडी हेड लाइट, कम रोलिंग प्रतिरोध के साथ 21-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश दरवाजे के हैंडल जो छूने पर बाहर निकते हैं, 3डी हेलिक्स डिजाइन में एलईडी लैंप के साथ फ्लश टेल गेट, टेलगेट पर स्टार बैज जैसे चीजें इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। 

Mercedes-Benz AMG EQS 53 की साइज
 
डायमेंशन  
लंबाई 5,223 mm
चौड़ाई 1,926 mm
ऊंचाई 1,515 mm
व्हीलबेस 3,210 mm
कार्गो स्पेस 610 लीटर
Mercedes AMG EQS 53 Performance Electric Vehicle EV launched in India Check Price Range Features News in Hindi
Mercedes-Benz AMG EQS 53 - फोटो : Mercedes-Benz
केबिन और फीचर्स
Mercedes AMG EQS 53 के केबिन का सबसे बड़ा आकर्षण गोरिल्ला ग्लास के साथ 56-इंच का एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन है जो 3डी मैप्स, इन-कार गेमिंग फंक्शनलिटी, कैमरों से फीड और बहुत से फीचर्स के साथ आता है, और ये सभी एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करते हैं। चूंकि यह एक एएमजी है, इसलिए मॉडल को फ्लैट बॉटम के साथ एएमजी-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील, नप्पा लेदर सीट्स, एमबीयूएक्स रियर सीट टैबलेट, HEPA (एचईपीए) फिल्टर के साथ एनर्जाइजिंग एयर कंट्रोल प्लस, 15 स्पीकर और 710 वाट के साथ बर्मेस्टर 3 डी सराउंड सिस्टम, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग के साथ और भी ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। 
 
विज्ञापन
Mercedes AMG EQS 53 Performance Electric Vehicle EV launched in India Check Price Range Features News in Hindi
Mercedes-Benz AMG EQS 53 - फोटो : Mercedes-Benz
बैटरी, रेंज और स्पीड
Mercedes AMG EQS 53 में 107.8kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलता है और यह 200 kWh तक के फास्ट चार्ज ऑप्शन को सपोर्ट करता है। AMG EQS 53 की WLTP रेंज आदर्श परिस्थितियों में 580 किलोमीटर तक है। परफॉर्मेंस के मामले में, AMG EQS 53 ब्रांड की विरासत पर खरा उतरता है। यह कार 762 hp का पावर कुल 1,020 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। Mercedes-Benz AMG EQS 53 कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed