{"_id":"6306288cbdeeb54f27760338","slug":"tata-motors-releases-teaser-video-of-its-next-upcoming-model-that-will-be-an-suv-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Motors SUV: जल्द आ रहा है टाटा मोटर्स एसयूवी का स्पेशल एडिशन! डेब्यू से पहले जारी हुआ टीजर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Motors SUV: जल्द आ रहा है टाटा मोटर्स एसयूवी का स्पेशल एडिशन! डेब्यू से पहले जारी हुआ टीजर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 24 Aug 2022 07:03 PM IST
विज्ञापन
Tata Motors SUV
- फोटो : Tata Motors
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत बनाती जा रही है। अब कंपनी ने अपने अगले आनेवाले नए मॉडल का एक टीजर वीडियो जारी किया है जो एक SUV होगा। वीडियो में कहा गया है- "Jet. Set. Slay - सूट अप टू सोअर हाई" - जल्द ही आ रही है। टाटा की नई एसयूवी 27 अगस्त को लॉन्च होगी और इसके साथ ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। यानी त्योहारी सीजन से ठीक पहले। जबकि ऑटोमेकर ने अभी तक नए मॉडल के नाम और डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह सफारी एसयूवी का पेट्रोल वर्जन या टाटा की एक लोकप्रिय एसयूवी का स्पेशल एडिशन हो सकता है।
Trending Videos
Tata Safari
- फोटो : Tata Motors
वाहन निर्माता पिछले कई महीनों से टाटा सफारी पेट्रोल की टेस्टिंग कर रहा है। अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो मॉडल को ब्रांड का नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। नई गैसोलीन मोटर Nexon में भी इस्तेमाल किया गया है और जाहिर तौर पर 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट का ज्यादा पावरफुल वर्जन होगा।
देखें नया टीजर वीडियो
देखें नया टीजर वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Safari Adventure Persona
- फोटो : Tata Motors
सफारी पेट्रोल इंजन 160bhp का पावर और करीब 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने का वादा करता है। इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर या DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है। टाटा हैरियर एसयूवी मॉडल लाइनअप में भी वही इंजन-गियरबॉक्स पेश किया जाएगा।
Tata Safari Dark Edition
- फोटो : Tata Motors
नई टाटा एसयूवी, जो आने वाले दिनों में शोरूम में आने वाली है, एक स्पेशल एडिशन हो सकती है। इससे पहले, वाहन निर्माता ने अपनी 'न्यू फॉरएवर' रणनीति के तहत अपने मौजूदा मॉडलों के नए मॉडल और स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा किया था। इसने अपनी लोकप्रिय एसयूवी के डार्क एडिशन, गोल्ड एडिशन और काजीरंगा एडिशन को पहले ही पेश कर दिया है। टाटा की 'न्यू फॉरएवर' रेंज में सफारी, हैरियर, पंच और नेक्सन जैसी कारों में इसकी इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है।
विज्ञापन
Tata Safari
- फोटो : Tata Motors
अन्य अपडेट में, टाटा मोटर्स हैरियर फेसलिफ्ट पर काम कर रही है जो 2023 में किसी समय शोरूम में आ जाएगी। हाल ही में, टाटा नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और अल्ट्रोज हैचबैक के टेस्ट मॉडल्स को उत्सर्जन परीक्षण उपकरण के साथ देखा गया था। दोनों मॉडलों के सीएनजी वर्जन इस साल के आखिर तक लॉन्च होने की संभावना है।