{"_id":"630616df52df065f046eb2d6","slug":"new-upcoming-cars-in-india-2022-maruti-suzuki-mahindra-hyunda-latest-upcoming-cars-in-india-2022-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Upcoming New Cars: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है नई कार? तो ये है अगले महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Upcoming New Cars: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है नई कार? तो ये है अगले महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 24 Aug 2022 05:47 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Grand Vitara 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अगला महीना काफी एक्शन से भरपूर होने वाला है क्योंकि कई नई कारें सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा, ह्यूंदै और ऑडी त्योहारी सीजन से पहले अपने नए वाहन बाजार में लाने जा रही हैं। अगर इस फेस्टिव सीजन में आप भी एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको सितंबर के आखिर तक आने वाले टॉप नए मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Trending Videos
Mahindra XUV400
- फोटो : For Reference Only
Mahindra XUV400
महिंद्रा एंड महिंद्रा 6 सितंबर 2022 को XUV400 (एक्सयूवी400) इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी। यह मॉडल महिंद्रा की XUV300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसके पेट्रोल वर्जन - महिंद्रा एक्सयूवी300 की तुलना में, नई Mahindra XUV400 लंबी होगी और इसमें अधिक कार्गो स्पेस होगा। इस मॉडल को एलजी केम से हासिल उच्च-ऊर्जा-घनत्व वाले एनएमसी बैटरी के साथ पेश किए जाने की खबर है। इन बैटरी सेल्स को बेलनाकार एलएफपी कोशिकाओं की तुलना में ज्यादा पावरफुल और लंबी दूरी प्रदान करने वाला बताया जाता है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा 6 सितंबर 2022 को XUV400 (एक्सयूवी400) इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी। यह मॉडल महिंद्रा की XUV300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसके पेट्रोल वर्जन - महिंद्रा एक्सयूवी300 की तुलना में, नई Mahindra XUV400 लंबी होगी और इसमें अधिक कार्गो स्पेस होगा। इस मॉडल को एलजी केम से हासिल उच्च-ऊर्जा-घनत्व वाले एनएमसी बैटरी के साथ पेश किए जाने की खबर है। इन बैटरी सेल्स को बेलनाकार एलएफपी कोशिकाओं की तुलना में ज्यादा पावरफुल और लंबी दूरी प्रदान करने वाला बताया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra XUV400 EV Concept
- फोटो : Mahindra
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्जिंग पर 400 किमी से ज्यादा की रेंज देने का दावा कर रही है। XUV400 के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे यह इसके पेट्रोल वर्जन से अलग दिखेगी। फीचर्स के लिहाज से, इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। भारतीय बाजार में Mahindra XUV400 का मुकाबला Tata Nexon EV Max से है।
Hyundai N Line
- फोटो : Hyundai
Hyundai Venue N Line
नई Hyundai Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन 6 सितंबर 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका नाम Hyundai Venue N Line है। यह मॉडल 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ। यह इंजन 120 bhp का पावर और 172 Nm का टोर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स मिलेगा। एन लाइन एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स हैं। इसमें फ्रंट फेंडर पर 'एन लाइन' बैजिंग, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और डुअल टिप एग्जॉस्ट है। अपने रेगुलर समकक्षों की तुलना में, वेन्यू एन लाइन वैरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी हो सकती है।
नई Hyundai Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन 6 सितंबर 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका नाम Hyundai Venue N Line है। यह मॉडल 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ। यह इंजन 120 bhp का पावर और 172 Nm का टोर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स मिलेगा। एन लाइन एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स हैं। इसमें फ्रंट फेंडर पर 'एन लाइन' बैजिंग, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और डुअल टिप एग्जॉस्ट है। अपने रेगुलर समकक्षों की तुलना में, वेन्यू एन लाइन वैरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी हो सकती है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Grand Vitara 2022
- फोटो : For Reference Only
Maruti Suzuki Grand Vitara
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) अपनी नई कार Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) की लॉन्चिंग के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा सितंबर में होने की उम्मीद है। Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) अपनी नई कार Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) की लॉन्चिंग के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा सितंबर में होने की उम्मीद है। Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी।