MG Motor और Great Wall Motors के बाद एक और चीनी कंपनी भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। नाम है First Automobile Works (FAW) की Haima Automobile, जो आने वाले ऑटो एक्सपो में अपने कारों को शोकेस करेगी। कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की है। Haima की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है इसकी चीन में इलेक्ट्रिक कार बनाने की फैक्टरी है, जिसकी क्षमता हर साल डेढ़ लाख इलेक्ट्रिक कारें बनाने की है।
2020 में भारत आ रही है चीन की ये कार कंपनी, Kia Seltos और MG Hector होंगी चित्त!
ऑटो एक्सपो में करेगी शोकेस
हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में लॉन्च होने वाली कारों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके साथ साझेदारी करने वाली कंपनी बर्ड इलेक्ट्रिक का कहना है कि फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज को शोकेस करेगी। बर्ड ग्रुप बीएमडब्ल्यू के साथ भारत में मिनी कारों की बिक्री करती है।
बनाती है कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
वहीं Haima बिक्री की रणनीति के लिए केंद्र के अलावा राज्य सरकारों और ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर्स से बातचीत कर रही है। 1988 में शुरू हुई तीन दशक पुरानी चीन की Haima ऑटोमोबाइल्स के पोर्टफोलियों में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। इनमें Aishang 360 हैचबैक, E3 मिडसाइज सेडान, E5 SUV और E7 MPV गाड़ियां शामिल हैं। चीन के हैनान प्रांत के हायकाऊ शहर में इसकी फैक्टरी जहां वह जापान की कार निर्माता कंपनी माजदा की गाड़ियों को Haima Happin के नाम से रीबैज करके चीन में बेचती है। कुछ साल पहले तक कंपनी माजदा प्लेटफॉर्म पर गाड़ियां बनाती थी, लेकिन अब Haima Global Architecture (HMGA) प्लेटफॉर्म पर अपनी गाड़ियां बना रही है।
किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर को टक्कर
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने Haima 8S के नाम से अपनी मिडसाइज एसयूवी लॉन्च की थी, जिसका मुकाबला किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर से है। इस गाड़ी में 1.6 लीटर का T-GDI इंजन लगा है, जो 193 बीएचपी पावर और 293 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह 0 से 100 किमी की रफ्तार अपने नाम के मुताबिक आठ सेकंड में पकड़ सकती है।
इनोवा क्रिस्टा को चुनौती
वहीं इसकी नई 7X MPV को भी इसी साल गोंझाउ ऑटो शो में पेश किया गया था, इसमें मैसेरैती-एस्क ग्रिल दी गई है। सात सीटों वाली इस एमपीवी में Haima 8S का ही इंजन लगा हुआ है। यह एमपीवी न केवल लंबाई में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा है, बल्कि इसमें बड़ी टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं कंपनी 2020 में प्लग-इन हाइब्रिड वाली कारों को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।