सब्सक्राइब करें

2020 में भारत आ रही है चीन की ये कार कंपनी, Kia Seltos और MG Hector होंगी चित्त!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 28 Dec 2019 07:42 PM IST
विज्ञापन
MG Motor and Great wall China motors rival Haima Automobile in India from Auto Expo 2020
Haima Automobile Guangzhou Auto Show - फोटो : Social Media

MG Motor और Great Wall Motors के बाद एक और चीनी कंपनी भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। नाम है First Automobile Works (FAW) की Haima Automobile, जो आने वाले ऑटो एक्सपो में अपने कारों को शोकेस करेगी। कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की है। Haima की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है इसकी चीन में इलेक्ट्रिक कार बनाने की फैक्टरी है, जिसकी क्षमता हर साल डेढ़ लाख इलेक्ट्रिक कारें बनाने की है।

Trending Videos
MG Motor and Great wall China motors rival Haima Automobile in India from Auto Expo 2020
Haima VF00 Concept - फोटो : Social Media

ऑटो एक्सपो में करेगी शोकेस

हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में लॉन्च होने वाली कारों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके साथ साझेदारी करने वाली कंपनी बर्ड इलेक्ट्रिक का कहना है कि फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज को शोकेस करेगी। बर्ड ग्रुप बीएमडब्ल्यू के साथ भारत में मिनी कारों की बिक्री करती है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
MG Motor and Great wall China motors rival Haima Automobile in India from Auto Expo 2020
Haima E3 sedan - फोटो : Social Media

बनाती है कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

वहीं Haima बिक्री की रणनीति के लिए केंद्र के अलावा राज्य सरकारों और ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर्स से बातचीत कर रही है। 1988 में शुरू हुई तीन दशक पुरानी चीन की Haima ऑटोमोबाइल्स के पोर्टफोलियों में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। इनमें Aishang 360 हैचबैक, E3 मिडसाइज सेडान, E5 SUV और E7 MPV गाड़ियां शामिल हैं। चीन के हैनान प्रांत के हायकाऊ शहर में इसकी फैक्टरी जहां वह जापान की कार निर्माता कंपनी माजदा की गाड़ियों को Haima Happin के नाम से रीबैज करके चीन में बेचती है। कुछ साल पहले तक कंपनी माजदा प्लेटफॉर्म पर गाड़ियां बनाती थी, लेकिन अब Haima Global Architecture (HMGA) प्लेटफॉर्म पर अपनी गाड़ियां बना रही है।

MG Motor and Great wall China motors rival Haima Automobile in India from Auto Expo 2020
Haima 8S SUV - फोटो : Team-BHP

किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर को टक्कर

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने Haima 8S के नाम से अपनी मिडसाइज एसयूवी लॉन्च की थी, जिसका मुकाबला किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर से है। इस गाड़ी में 1.6 लीटर का T-GDI इंजन लगा है, जो 193 बीएचपी पावर और 293 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह 0 से 100 किमी की रफ्तार अपने नाम के मुताबिक आठ सेकंड में पकड़ सकती है।
 

विज्ञापन
MG Motor and Great wall China motors rival Haima Automobile in India from Auto Expo 2020
Haima 7X MPV - फोटो : Social Media

इनोवा क्रिस्टा को चुनौती

वहीं इसकी नई 7X MPV को भी इसी साल गोंझाउ ऑटो शो में पेश किया गया था, इसमें मैसेरैती-एस्क ग्रिल दी गई है। सात सीटों वाली इस एमपीवी में Haima 8S का ही इंजन लगा हुआ है। यह एमपीवी न केवल लंबाई में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा है, बल्कि इसमें बड़ी टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं कंपनी 2020 में प्लग-इन हाइब्रिड वाली कारों को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed