{"_id":"64689024f7a2b6e0430e5f25","slug":"mg-motor-partners-with-reliance-jio-platforms-to-offer-range-of-connected-car-features-in-india-2023-05-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Comet EV: एमजी मोटर ने रिलायंस जियो के साथ की साझेदारी, कॉमेट ईवी में सिर्फ बोलकर कर सकेंगे ढेर सारे काम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Comet EV: एमजी मोटर ने रिलायंस जियो के साथ की साझेदारी, कॉमेट ईवी में सिर्फ बोलकर कर सकेंगे ढेर सारे काम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 20 May 2023 02:47 PM IST
विज्ञापन
MG Comet EV
- फोटो : MG Motor India
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने भारत में कनेक्टेड कार फीचर्स की एक श्रृंखला की पेशकश करने के लिए Jio Platforms (जियो प्लेटफॉर्म्स) के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत, एमजी मोटर इंडिया की नई लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (Comet EV) में जिओ के डिजिटल एसेट्स से चलने वाले हिंग्लिश वॉयस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Trending Videos
MG Comet EV
- फोटो : अमर उजाला
साझेदारी से भविष्य के अर्बन मोबिलिटी इकोसिस्टम के निर्माण के लिए नए युग के स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस के आने की उम्मीद है। एमजी कॉमेट ईवी ग्राहकों को जियो के एसेट्स से फायदा होगा। जैसे भारत का पहला हिंग्लिश वॉयस रिकॉग्निशन सिस्टम, जो म्यूजिक एप्स, पेमेंट एप्स, कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और हार्डवेयर के साथ इंटीग्रेटेड है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Reliance jio
- फोटो : अमर उजाला
एम्बेडेड Jio Voice Assistant (जियो) में पूरे भारत की विभिन्न क्षेत्रीय बोलियों और टोन का भंडार है। जिससे यह देशी भारतीय लोगों की बोली को समझेगा। भारतीय यूजर्स के लिए Jio के इन-कार वॉयस असिस्टेंट को वेक वर्ड, टच या कार की स्टीयरिंग में डेडिकेटेड चाबी का इस्तेमाल करके एक्टिव किया जा सकता है। इसमें बोलकर मौसम, समाचार, राशिफल और कई अन्य चीजों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। यूजर्स बोलकर एसी को चालू या बंद कर सकता है। यहां तक कि साधारण वॉयस कमांड के साथ सीधे गाने भी चला सकता है।
MG Comet EV
- फोटो : अमर उजाला
एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा, "ऑटोमोबाइल उद्योग में टेक्नोलॉजी और नवाचार कनेक्टेड कार क्षेत्र में अग्रणी हैं। मौजूदा चलन तेजी से सॉफ्टवेयर से चलने वाले उपकरणों पर केंद्रित है और स्मार्ट मोबिलिटी स्पेस में जियो जैसे टेक इनोवेटर के साथ हमारी मौजूदा साझेदारी एमजी मोटर को ऑटोमोबाइल उद्योग में एक तकनीकी नेता के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम है। MGI-Jio साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि हमारी नई लॉन्च की गई MG Comet EV, GenZ ग्राहकों के लिए ड्राइविंग एक्सपीरियंस को समृद्ध करे, साथ ही सुरक्षा और कार के अंदर के एक्सपीरियंस को सुनिश्चित करे जिसमें महान टेक्नोलॉजी का सपोर्ट हासिल है।"
विज्ञापन
MG Comet EV
- फोटो : अमर उजाला
एमजी कॉमेट ईवी जियो के अत्याधुनिक eSIM के साथ इंटीग्रेटेड है जो वाहन सुरक्षा को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि यह निर्माण प्रक्रिया के दौरान इंटीग्रेट होता है। इसके अलावा, यह कार की पहचान करता है और कम्युनिकेशन को एन्क्रिप्ट करता है जब कार चल रही होती है।