सब्सक्राइब करें

Vehicle Warranty: पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसी हैं नई कार-बाइक के साथ ये गलतियां, वारंटी हो जाएगी खत्म!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 13 Jun 2025 02:48 PM IST
सार

New Vehicle Warranty Void: कई बार लोग नई कार-बाइक खरीदने के बाद उसमें ऑफ्टर मार्केट एक्सेसरीज लगवा लेते हैं या मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं। जानिए नए वाहन में ऐसा करना आपको कैसे नुकसान पहुंचा सकता है।

विज्ञापन
new car bike warranty can be void for these reasons modifications
इन हरकतों से वारंटी होती है खत्म - फोटो : AI
कई बार नई कार-बाइक खरीदने वाले लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनपर भारी पड़ जाती है। नई गाड़ी अच्छी दिखे इसलिए कई लोग उसमें ऑफ्टर मार्केट मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं। अगर गाड़ी वारंटी के अंदर है तो कुछ ऑफ्टर मार्केट मॉडिफिकेशन से वारंटी वॉइड हो जाती है, यानी कंपनी वारंटी सस्पेंड कर देती है। ऐसे में कोई खराबी आने पर आपको उसे ठीक करवाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। अगर कोई बड़ी समस्या आ गई तो समझिए की आपका अच्छा-खासा पैसा खर्च हो सकता है। आइए जानते हैं किन गलतियों के वजह से आपकी नई गाड़ी की वारंटी खत्म हो सकती है।
Trending Videos
new car bike warranty can be void for these reasons modifications
वायरिंग से छेड़-छाड़ - फोटो : Freepik
वायरिंग में कट-जॉइंट न करवाएं
आजकल नई गाड़ी खरीदने के बाद उसमें अलग से लाइट और कई तरह के उपकरण लगवाने का चलन है। ऐसा करने के लिए मकैनिक वायरिंग को काट कर उसमें नया कनेक्शन करते हैं। बता दें कि वायरिंग में छेड़-छाड़ करना शॉर्ट-सर्किट जैसे कई तरह के खतरों को दावत तो देता ही है साथ में यह वारंटी को भी खत्म कर सकता है। इसलिए कार या बाइक में कुछ भी मॉडिफिकेशन करवाएं तो ध्यान रखें की वायरिंग में किसी भी तरह का कट न लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
new car bike warranty can be void for these reasons modifications
ऑफ्टर मार्केट सीएनजी किट - फोटो : AI
ऑफ्टर मार्केट सीएनजी किट
आजकल कई कंपनियां अपनी गाड़ियों को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ऑफर कर रही हैं। हालांकि, कई लोग कार के सस्ते वैरिएंट को खरीद कर उसमें मार्केट से सीएनजी किट लगवा लेते हैं। भले ही इस तरीके से आपके कुछ पैसे जरूर बच जाएं, लेकिन इससे कार में सेफ्टी को लेकर समस्या आ सकती है। ऑफ्टर मार्केट सीएनजी किट में लीकेज का खतरा ज्यादा रहता है। अगर आप चाहते हैं कि वारंटी खत्म न हो तो कार खरीदने से पहले ही सोच लें कि आपको नॉर्मल कार खरीदनी है या सीएनजी किट वाली।
new car bike warranty can be void for these reasons modifications
आफ्टर मार्केट टायर - फोटो : AI
सोच समझकर बदल पहिये और एग्जॉस्ट
नई कार या बाइक में टायर और एग्जॉस्ट के साथ भी छेड़-छाड़ करने से वारंटी समाप्त हो जाती है। यह इसलिए क्योंकि टायर और एग्जॉस्ट आपकी गाड़ी के इंजन पर सीधा असर डालता है। फैक्ट्री फिटेड टायर और एग्जॉस्ट कार की जरूरत के हिसाब से लगाए जाते हैं और परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं। इसके पीछे भी इंजीनियरिंग शामिल होता है। हालांकि, ऑफ्टर मार्केट में मिलने वाले चौड़े और ऊंचे टायर इंजन की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं। ऑफ्टर मार्केट लाउड एग्जॉस्ट भी इंजन के एयर इन्टेक को प्रभावित कर सकता है।
विज्ञापन
new car bike warranty can be void for these reasons modifications
कार सर्विस - फोटो : Freepik
सर्विस सेंटर पर ही सर्विस कराएं
कार-बाइक जबतक वारंटी के आंदर हो, उसे ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही सर्विस कराने की कोशिश करें। ऐसा न करने पर कंपनियां वारंटी खत्म कर सकती हैं। सफर करते वक्त अगर आपकी कार में कोई गड़बड़ी होती है, तो आप RSA यानि रोड साइड अस्सिस्टेंस की मदद ले सकते हैं। लगभग सभी कंपनियां इसकी सुविधा देती हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed