{"_id":"64369c9d26bcf9376a09c69d","slug":"new-renault-duster-india-launch-details-renault-duster-india-news-renault-duster-india-specifications-2023-04-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Renault Duster: रेनो भारत में फिर लॉन्च करेगी डस्टर एसयूवी, जानें इस बार क्या होगा खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Renault Duster: रेनो भारत में फिर लॉन्च करेगी डस्टर एसयूवी, जानें इस बार क्या होगा खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 12 Apr 2023 05:27 PM IST
विज्ञापन
Renault Duster
- फोटो : For Reference Only
डस्टर वह कार है जिसकी लॉन्च के बाद भारत में फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault (रेनो) के नाम को पहचान मिली। हालांकि, वाहन निर्माता ने अपनी इस मिड-साइज एसयूवी को भारतीय बाजार में बंद करने का फैसला किया। अब, सेगमेंट में नए उत्पादों और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, रेनो आखिरकार डस्टर को वापस ला रही है। भारतीय सड़कों पर नई डस्टर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Trending Videos
Renault Duster
- फोटो : For Reference Only
आनेवाली नई Renault Duster एक CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसकी डिजाइन Dacia Bigster कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी। रेनो अपनी नई डस्टर को जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Nissan (निसान) के साथ मिलकर तैयार कर रही है। नई डस्टर एसयूवी के अपने पुराने मॉडल की तुलना में बड़ा होने की उम्मीद है, और इसमें बैठने की तीन पंक्तियाँ भी हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Duster 2022
- फोटो : Renault
नई Renault Duster का इनसे है मुकाबला
Renault Duster का मुकाबला अपने सेगमेंट में तीन सबसे लोकप्रिय एसयूवी कारों Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Suzuki Grand Vitara (Toyota Hyryder भी) से है। तीनों एसयूवी में यूनिक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और इंजन स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। यहां जानते हैं हैं इन तीनों एसयूवी में क्या-क्या मिलता है।
Renault Duster का मुकाबला अपने सेगमेंट में तीन सबसे लोकप्रिय एसयूवी कारों Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Suzuki Grand Vitara (Toyota Hyryder भी) से है। तीनों एसयूवी में यूनिक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और इंजन स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। यहां जानते हैं हैं इन तीनों एसयूवी में क्या-क्या मिलता है।
Renault Duster 2022
- फोटो : Renault
Hyundai Creta से शुरुआत करें तो, यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है, और जल्द ही इसे एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो Alcazar और नई Verna में भी इस्तेमाल किया जाता है। गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल और डीसीटी शामिल हैं। किआ सेल्टोस में भी यही इंजन ऑप्शन मिलता है। हालांकि, किआ अब एक मैनुअल गियरबॉक्स नहीं देती है जिसे कंपनी के iMT क्लचलेस मैनुअल से रिप्लेस कर दिया गया है।
विज्ञापन
Renault Duster 2022
- फोटो : Renault
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में कुछ अलग मिलता है। यह कार एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो कि इस सेगमेंट में पहली बार मिलता है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा को टोयोटा द्वारा विकसित हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जाता है। Toyota Hyryder में भी Grand Vitara जैसा ही इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।