{"_id":"62c596688a508048bf3ad7ee","slug":"new-tvs-ronin-launched-prices-start-at-1-49-lacs-know-about-variants-features-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TVS Ronin: इंडस्ट्री की पहली मॉडर्न-रेट्रो बाइक टीवीएस रोनिन लॉन्च, प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में की एंट्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS Ronin: इंडस्ट्री की पहली मॉडर्न-रेट्रो बाइक टीवीएस रोनिन लॉन्च, प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में की एंट्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 06 Jul 2022 08:17 PM IST
सार
देश में दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने बुधवार को इंडस्ट्री की पहली 'मॉडर्न-रेट्रो' मोटरसाइकिल - TVS Ronin (टीवीएस रोनिन) की लॉन्च के साथ प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में एंट्री का एलान किया।
विज्ञापन
Mr Vimal Sumbly, Head Business - Premium, TVS Motor Company and Mr. R. Babu, Vice President, R&D, TVS Motor Company at the launch of TVS RONIN
- फोटो : TVS Motor Company
देश में दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने बुधवार को इंडस्ट्री की पहली 'मॉडर्न-रेट्रो' मोटरसाइकिल - TVS Ronin (टीवीएस रोनिन) की लॉन्च के साथ प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में एंट्री का एलान किया। कंपनी का कहना है कि TVS Ronin एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट है, जो मॉडर्न, नए जमाने के राइडर से प्रेरणा लेता है। TVS Ronin को स्टाइल, टेक्नोलॉजी और राइडिंग एक्सपीरियंस के साथ डिजाइन किया गया है जिससे एक अनस्क्रिप्टेड लाइफस्टाइल को बढ़ावा दिया जा सके।
Trending Videos
TVS Ronin 225cc
- फोटो : TVS Motor Company
कीमत और मुकाबला
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित TVS Ronin अर्बन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये तय की है। वहीं मोटरसाइकिल की कीमत 1,68,750 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मोटरसाइकिल घरेलू दोपहिया ब्रांड की पहली डुअल पर्पस मोटरसाइकिल के रूप में आती है। मोटरसाइकिल का अनोखा और आकर्षक प्रीमियम डिजाइन पहली ही नजर में आपका ध्यान खींच लेती है। यह मोटरसाइकिल अपकमिंग Royal Enfield Hunter 350 और Yezdi Scrambler जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
TVS Ronin की वैरिएंट के आधार पर कीमत
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित TVS Ronin अर्बन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये तय की है। वहीं मोटरसाइकिल की कीमत 1,68,750 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मोटरसाइकिल घरेलू दोपहिया ब्रांड की पहली डुअल पर्पस मोटरसाइकिल के रूप में आती है। मोटरसाइकिल का अनोखा और आकर्षक प्रीमियम डिजाइन पहली ही नजर में आपका ध्यान खींच लेती है। यह मोटरसाइकिल अपकमिंग Royal Enfield Hunter 350 और Yezdi Scrambler जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
TVS Ronin की वैरिएंट के आधार पर कीमत
| वैरिएंट | कीमत (रुपये) |
| TVS Ronin Single tone single channel | 1.49 लाख |
| TVS Ronin dual-tone single channel | 1.56 लाख |
| TVS Ronin triple-tone dual channel | 1.68 लाख |
विज्ञापन
विज्ञापन
TVS Ronin 225cc
- फोटो : For Reference Only
दामदार फीचर्स
TVS Ronin अपने डुअल पर्पस टायरों, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और गोल्डन-डिप्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क के साथ एक कठोर शारीरिक उपस्थिति को स्पोर्ट करता है। एलईडी लाइट्स और सर्कुलर हेडलैंप रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न डिजाइन फिलॉसफी को एक साथ मिलाते हैं। पतले बेजल के साथ पूरी तरह से डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कंपनी के पेटेंट TVS SmartXonnect ब्लूटूथ फीचर बाइक की प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं। बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर मिलता है, जो इस मोटरसाइकिल की अपील में इजाफा करता है। यह फीचर टू-व्हीलर इंडस्ट्री में पहली बार दिया गया है।
TVS Ronin अपने डुअल पर्पस टायरों, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और गोल्डन-डिप्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क के साथ एक कठोर शारीरिक उपस्थिति को स्पोर्ट करता है। एलईडी लाइट्स और सर्कुलर हेडलैंप रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न डिजाइन फिलॉसफी को एक साथ मिलाते हैं। पतले बेजल के साथ पूरी तरह से डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कंपनी के पेटेंट TVS SmartXonnect ब्लूटूथ फीचर बाइक की प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं। बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर मिलता है, जो इस मोटरसाइकिल की अपील में इजाफा करता है। यह फीचर टू-व्हीलर इंडस्ट्री में पहली बार दिया गया है।
TVS Ronin
- फोटो : TVS Motor Company
लुक और डिजाइन
हेडलैंप में टी-शेप्ड एलईडी लाइट दिए गएं है। TVS इसे वर्टिकली स्टैक्ड कॉम्पैक्ट राउंड-शेप्ड हेडलाइट के रूप में पेश करता है। टेललाइट सीट के नीचे बड़े करीने से लगे लाइटबार के रूप में आती है। दोपहिया वाहन प्रमुख का दावा है कि मोटरसाइकिल अपने ओवरऑल डिजाइन और चेसिस के साथ एक मजेदार राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। मोटरसाइकिल में एक इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर होने का दावा किया गया है जो इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, ABS और कई अन्य फंक्सन को कंट्रोल करता है।
हेडलैंप में टी-शेप्ड एलईडी लाइट दिए गएं है। TVS इसे वर्टिकली स्टैक्ड कॉम्पैक्ट राउंड-शेप्ड हेडलाइट के रूप में पेश करता है। टेललाइट सीट के नीचे बड़े करीने से लगे लाइटबार के रूप में आती है। दोपहिया वाहन प्रमुख का दावा है कि मोटरसाइकिल अपने ओवरऑल डिजाइन और चेसिस के साथ एक मजेदार राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। मोटरसाइकिल में एक इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर होने का दावा किया गया है जो इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, ABS और कई अन्य फंक्सन को कंट्रोल करता है।
विज्ञापन
TVS Ronin 225cc
- फोटो : For Reference Only
इंजन पावर और स्पीड
TVS Ronin में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7,750 rpm पर 15.01 kW का पीक पावर और 3,750 rpm पर 19.93 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। टीवीएस का यह भी दावा है कि यह इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करता है। यह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम ISG के साथ आता है।
TVS Ronin में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7,750 rpm पर 15.01 kW का पीक पावर और 3,750 rpm पर 19.93 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। टीवीएस का यह भी दावा है कि यह इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करता है। यह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम ISG के साथ आता है।