{"_id":"6478a482e9a1105ac70ea95b","slug":"nio-es6-electric-suv-gets-30000-bookings-in-3-days-know-price-range-specs-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Electric SUV: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने सिर्फ 3 दिनों में हासिल की 30,000 बुकिंग, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Electric SUV: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने सिर्फ 3 दिनों में हासिल की 30,000 बुकिंग, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 01 Jun 2023 07:30 PM IST
विज्ञापन
Nio ES6 Electric SUV
- फोटो : Nio
ऑल-इलेक्ट्रिक Nio ES6 SUV का सेंकड जेनरेशन मॉडल चीन में काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसकी लगभग 30,000 यूनिट्स सिर्फ तीन दिनों में बुक हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि चीनी कार निर्माता ने पिछले हफ्ते ही देश में एसयूवी को सेंकड जेनरेशन अवतार में लॉन्च किया था। और इसके तीन दिनों के भीतर कथित तौर पर 29,700 प्री-ऑर्डर और 6,600 कंफर्म ऑर्डर हासिल हुए। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि चीन में Nio के 330 स्टोरों में से हर एक को औसतन 90 प्री-ऑर्डर मिले हैं, जिसमें डाउनपेमेंट के साथ 20 कन्फर्म ऑर्डर भी शामिल हैं।
Trending Videos
Nio ES6 Electric SUV
- फोटो : Nio
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं ने ES6 के लिए प्री-ऑर्डर दिया है, उनमें से 70 प्रतिशत 30 से 40 वर्ष के बीच के पुरुष खरीदार हैं। कंपनी इस कार के जरिए समूह छोटे बच्चों वाले परिवारों को लक्ष्य कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nio ES6 Electric SUV
- फोटो : Nio
दूसरी पीढ़ी की ES6 SUV में स्टैंडर्ड तौर पर 20-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलता है। Nio का दावा है कि यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। एसयूवी एक डुअल मोटर सेटअप से पावर लेती है जो सभी चार पहियों को पावर देती है। कार के हर एक्सल में एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। डुअल-मोटर पावरट्रेन में 150 kW का फ्रंट मोटर और 210 kW का रियर यूनिट शामिल है, जो कुल 482 hp की पीक पावर जेनरेट करता है।
Nio ES6 Electric SUV
- फोटो : Nio
एसयूवी को 75 kWh बैटरी पैक के साथ एंट्री-लेवल वैरिएंट के लिए 52,000 डॉलर (लगभग 43 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा रहा है। जबकि इलेक्ट्रिक SUV का लॉन्ग-रेंज वर्जन 100 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, और इसकी कीमत 60,400 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) से शुरू होती है। 150 kWh सेमी-सॉलिड बैटरी पैक के साथ कार का एक अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज वर्जन है, जो जुलाई 2023 में पेश होगा।
विज्ञापन
Nio ES6 Electric SUV
- फोटो : Nio
ES6 के इस अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज वैरिएंट के बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 930 किमी की रेंज पेश करता है। दिलचस्प बात यह है कि Nio ES6 को बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है, जिससे इसकी कीमत 42,300 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) तक कम हो जाती है। हालांकि, इस मामले में, खरीदार को बैटरी पैक के लिए मासिक सब्सक्रिप्शन फीस देना होगा।