{"_id":"5ebfac3e8ebc3e90322f2efc","slug":"nissan-dealerships-start-accepting-bookings-for-new-2020-kicks-bs6","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दमदार नई 2020 Nissan Kicks BS6 की एडवांस बुकिंग शुरू, पढ़ें फीचर्स और लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
दमदार नई 2020 Nissan Kicks BS6 की एडवांस बुकिंग शुरू, पढ़ें फीचर्स और लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sat, 16 May 2020 02:32 PM IST
विज्ञापन
Nissan kicks
अगर आप Nissan Kicks BS6 को खरीदना चाहते हैं तो इस नई कार को आप बुक कर सकते हैं। हालांकि अभी निसान के बुकिंग पोर्टल को खोलना बाकी है। बता दें कि गुरुग्राम स्थित निसान डीलरों ने 50 हजार की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी है। यह राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है। डीलरों का कहना है कि इसकी डिलीवरी मई के अंत तक शुरू हो जाएगी।
Trending Videos
Nissan KICKS
- फोटो : Amar Ujala
इन कारों से होगी टक्कर
कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे दमदार इंजन के साथ बाजार में उतरेगी। Nissan Kicks की टक्कर बाजार में ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी एसयूवी से होगी। इस नई कार में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 153 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे दमदार इंजन के साथ बाजार में उतरेगी। Nissan Kicks की टक्कर बाजार में ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी एसयूवी से होगी। इस नई कार में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 153 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nissan Kicks
- फोटो : Social Media
फीचर्स
Nissan Kicks 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस होगी। वहीं इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। Nissan Kicks टर्बो में कुछ हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।
Nissan Kicks 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस होगी। वहीं इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। Nissan Kicks टर्बो में कुछ हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।
Nissan kicks
मिलेगा सिर्फ पेट्रोल इंजन
Nissan Kicks बीएस6 सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। वहीं किक्स का टर्बो वैरिएंट की कीमत मौजूदा निसान किक्स से एक लाख रुपये ज्यादा होगी। मौजूदा निसान 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये से शुरू है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि नई बीएस6 Nissan Kicks 2021 ई- पावर नहीं है जो कि हाल ही में सामने आई थी, और शुक्रवार को थाइलैंड में बिक्री के लिए जाएगी।
Nissan Kicks बीएस6 सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। वहीं किक्स का टर्बो वैरिएंट की कीमत मौजूदा निसान किक्स से एक लाख रुपये ज्यादा होगी। मौजूदा निसान 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये से शुरू है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि नई बीएस6 Nissan Kicks 2021 ई- पावर नहीं है जो कि हाल ही में सामने आई थी, और शुक्रवार को थाइलैंड में बिक्री के लिए जाएगी।
विज्ञापन
New Nissan Kicks
किक्स का मौजूदा मॉडल
वहीं पिछले साल लॉन्च हुई निसान किक्स को लोगों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.5 लीटर K9K टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 108 बीएचपी- 240 एनएम के साथ भी पेश किया गया था। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स डीजल मोटर से लैस है।
वहीं पिछले साल लॉन्च हुई निसान किक्स को लोगों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.5 लीटर K9K टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 108 बीएचपी- 240 एनएम के साथ भी पेश किया गया था। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स डीजल मोटर से लैस है।