{"_id":"623b32538547742a1418c82f","slug":"oben-rorr-electric-bike-price-in-india-oben-electric-launches-its-first-electric-motorcycle-oben-rorr-in-india-know-price-features-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Oben Rorr: फुल चार्ज में 200 किमी चलती है ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें आपके राज्य में कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Oben Rorr: फुल चार्ज में 200 किमी चलती है ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें आपके राज्य में कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 23 Mar 2022 09:05 PM IST
विज्ञापन
Oben Rorr Electric Motorcycle
- फोटो : Oben Electric
Oben Electric (ओबेन इलेक्ट्रिक) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr (ओबेन रोर) को हाल ही में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tork Kratos R (टोर्क क्रेटोस आर) और Revolt RV400 (रिवोल्ट आरवी400) जैसी इलेक्ट्रिक बाइक से होगा। 99,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इस समय आठ अलग-अलग राज्यों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Trending Videos
Oben Rorr Electric Motorcycle
- फोटो : Oben Electric
हर राज्य में अलग होगी कीमत
राज्यों की ईवी नीतियों के तहत दिए जाने वाले इंसेंटिव के आधार पर अलग-अलग राज्यों में मोटरसाइकिल की अलग-अलग कीमत है। महाराष्ट्र इकलौता राज्य होगा जहां Oben Rorr की कीमत एक लाख रुपये से कम होगी। 25,000 रुपये इंसेंटिव का लाभ उठाने के बाद महाराष्ट्र में इसकी कीमत 99,999 रुपये है।
राज्यों की ईवी नीतियों के तहत दिए जाने वाले इंसेंटिव के आधार पर अलग-अलग राज्यों में मोटरसाइकिल की अलग-अलग कीमत है। महाराष्ट्र इकलौता राज्य होगा जहां Oben Rorr की कीमत एक लाख रुपये से कम होगी। 25,000 रुपये इंसेंटिव का लाभ उठाने के बाद महाराष्ट्र में इसकी कीमत 99,999 रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oben Rorr Electric Motorcycle
- फोटो : Oben Electric
राष्ट्रीय राजधानी में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के बाद, दिल्ली में इसकी कीमत 1,02,999 रुपये होगी। गुजरात और राजस्थान में, मोटरसाइकिल को क्रमशः 20,000 रुपये और 10,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा। इन दोनों राज्यों में इंसेंटिव के बाद इसकी कीमत क्रमश: 104,999 रुपये और 114,999 रुपये होगी। ओबेन रोर की कीमत कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
Oben Rorr Electric Motorcycle
- फोटो : Oben Electric
टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी
ईवी स्टार्टअप ने कहा है कि यह मोटरसाइकिल इस साल मई से टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी और डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू होगी। डिजाइन की बात करें तो, यह मोटरसाइकिल एक नियो-स्पोर्ट्स मॉडल के साथ आती है, जो होंडा सीबी 300 आर नियो स्पोर्ट्स कैफे रेसर के जैसी है।
ईवी स्टार्टअप ने कहा है कि यह मोटरसाइकिल इस साल मई से टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी और डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू होगी। डिजाइन की बात करें तो, यह मोटरसाइकिल एक नियो-स्पोर्ट्स मॉडल के साथ आती है, जो होंडा सीबी 300 आर नियो स्पोर्ट्स कैफे रेसर के जैसी है।
विज्ञापन
Oben Rorr Electric Motorcycle
- फोटो : Oben Electric
लुक और डिजाइन
इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक फुल सर्कुलर एलईडी हेडलैंप मिलता है और इसके किनारे स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर लाइट हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और मोटरसाइकिल के प्रीमियम विजुअल लुक में इजाफा करता है। इसे अपने बॉडी पैनल के साथ एक मस्कुलर स्टांस मिलता है और बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को वहां रखा जाता है जहां पारंपरिक मोटरसाइकिलों को उनके इंजन मिलते हैं। स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन, स्लिम एलईडी टेललाइट मोटरसाइकिल को और आकर्षक बनाती है।
इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक फुल सर्कुलर एलईडी हेडलैंप मिलता है और इसके किनारे स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर लाइट हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और मोटरसाइकिल के प्रीमियम विजुअल लुक में इजाफा करता है। इसे अपने बॉडी पैनल के साथ एक मस्कुलर स्टांस मिलता है और बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को वहां रखा जाता है जहां पारंपरिक मोटरसाइकिलों को उनके इंजन मिलते हैं। स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन, स्लिम एलईडी टेललाइट मोटरसाइकिल को और आकर्षक बनाती है।