सब्सक्राइब करें

Mahindra Scorpio-N: पैरा-आर्चर शीतल देवी को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की स्कॉर्पियो एन एसयूवी, जानें फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 30 Jan 2025 08:37 PM IST
सार

पैरा-आर्चर शीतल देवी ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया।  महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शीतल की कड़ी मेहनत और संघर्ष को सराहा और उन्हें एक एसयूवी गिफ्ट करने का वादा किया था। हाल ही में, शीतल देवी को नई Mahindra Scorpio-N एसयूवी की चाबियां सौंपी गईं। 

विज्ञापन
Para-Archer Sheetal Devi gets Mahindra Scorpio N SUV, gift from Anand Mahindra Know Details
Anand Mahindra and Para-Archer Sheetal Devi - फोटो : X/@ArcherSheetal
पैरा-आर्चर शीतल देवी ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने मिक्स्ड-टीम कंपाउंड कैटेगरी में कांस्य पदक जीता, जिससे उन्हें पूरे देश का भरपूर प्यार और सम्मान मिला। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शीतल की कड़ी मेहनत और संघर्ष को सराहा और उन्हें एक एसयूवी गिफ्ट करने का वादा किया था। हाल ही में, आनंद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा किया और शीतल देवी को नई Mahindra Scorpio-N (महिंद्रा स्कॉर्पियो एन) एसयूवी की चाबियां सौंप दीं। 
Trending Videos
Para-Archer Sheetal Devi gets Mahindra Scorpio N SUV, gift from Anand Mahindra Know Details
शीतल देवी - फोटो : X
आनंद महिंद्रा ने की शीतल देवी की तारीफ
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर शीतल देवी के साथ Scorpio-N की डिलीवरी की तस्वीरें साझा कीं और उनकी सराहना करते हुए लिखा, "मैंने लंबे समय से @archersheetal की प्रतिभा की प्रशंसा की है। जब मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला, तो उनकी जबरदस्त दृढ़ता, लगन और फोकस देखकर मैं हैरान रह गया। उनकी माँ और बहन से बात करके भी यही समझ आया कि यह गुण पूरे परिवार में है!"

उन्होंने आगे लिखा, "शीतल ने मुझे एक तीर भेंट किया, जो उनकी पहचान का प्रतीक है – एक आर्चर जो किसी भी बाधा से बंधी नहीं है। यह मेरे लिए अनमोल उपहार है! शीतल हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं, और मैं गर्व महसूस करता हूँ कि वह Scorpio-N में सफर करेंगी, जो उनके नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की यात्रा के लिए एक उपयुक्त साथी है।" 

विज्ञापन
विज्ञापन
Para-Archer Sheetal Devi gets Mahindra Scorpio N SUV, gift from Anand Mahindra Know Details
शीतल देवी - फोटो : PTI
पैरालंपियन शीतल देवी की नई Mahindra Scorpio-N
शीतल देवी भले ही बिना बाहों के जन्मीं हों, लेकिन इसके बावजूद वे दुनिया की सबसे बेहतरीन पैरा-आर्चर्स में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने राकेश कुमार के साथ मिक्स्ड-टीम कंपाउंड कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था। पिछले साल, उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सटीक निशाना लगाते हुए दिखाई दीं। इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने भी देखा और सराहा।

शीतल ने बताया कि वे अपनी कार की डिलीवरी 18 साल की होने के बाद ही लेना चाहती थीं। इसलिए अब जाकर उन्हें Scorpio-N की डिलीवरी मिली है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी साझा किया कि एसयूवी को जम्मू-कश्मीर के कटरा ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी पहली ड्राइव का आनंद लिया। आनंद महिंद्रा ने शीतल की माँ और बहन की भी सराहना की, जिनसे उन्होंने मुलाकात की। उनका कहना था कि शीतल के परिवार में भी वही जज्बा और आत्मविश्वास है, जो उन्हें इतनी ऊंचाइयों तक ले गया। 

Para-Archer Sheetal Devi gets Mahindra Scorpio N SUV, gift from Anand Mahindra Know Details
शीतल देवी - फोटो : PTI
शीतल देवी की उपलब्धियां
शीतल देवी और राकेश कुमार ने तीरंदाजी में मिक्स्ड-टीम कंपाउंड कैटेगरी में कांस्य पदक जीता। इस जोड़ी ने इनवैलिड्स में इटली के माटेओ बोनासिना और एलेनोरा को 156-155 से हराया। साथ ही 2021 में बनाए गए तुर्किये के पैरालंपिक रिकॉर्ड की बराबरी भी की। पैरालंपिक में अपने दमदार प्रदर्शन के अलावा, शीतल ने 2022 एशियाई पैरा खेलों में दो स्वर्ण पदक और एक रजत और विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप 2023 में एक रजत पदक भी जीता है। 
विज्ञापन
Para-Archer Sheetal Devi gets Mahindra Scorpio N SUV, gift from Anand Mahindra Know Details
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: जानिए इसकी खासियतें
Mahindra Scorpio-N कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, जो पेट्रोल, डीजल और 4x4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह Scorpio Classic (पुरानी पीढ़ी की स्कॉर्पियो) के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है और महिंद्रा ब्रांड के लिए बड़ी बिक्री संख्या में योगदान देती है। यह एसयूवी लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जबकि इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिन्हें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed