{"_id":"687b69435e2ae5f0ff07e738","slug":"porsche-cayenne-and-cayenne-coupe-black-edition-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-07-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Porsche Cayenne and Cayenne Coupe Black: पोर्शे केयेन और केयेन कूपे ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Porsche Cayenne and Cayenne Coupe Black: पोर्शे केयेन और केयेन कूपे ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 19 Jul 2025 03:15 PM IST
सार
Porsche (पोर्शे) ने भारत में अपनी लोकप्रिय लग्जरी एसयूवी Cayenne (केयेन) और Cayenne Coupe (केयेन कूपे) का नया Black Edition (ब्लैक एडिशन) लॉन्च कर दिया है।
विज्ञापन
Porsche Cayenne Black Edition
- फोटो : Porsche
Porsche (पोर्शे) ने भारत में अपनी लोकप्रिय लग्जरी एसयूवी Cayenne (केयेन) और Cayenne Coupe (केयेन कूपे) का नया Black Edition (ब्लैक एडिशन) लॉन्च कर दिया है। जैसा कि इसके नाम से ही साफ है, इस लिमिटेड एडिशन में गाड़ी के अंदर और बाहर दोनों जगह ब्लैक थीम को खास जगह दी गई है। भारत में Porsche Cayenne Black Edition (पोर्शे केयेन ब्लैक एडिशन) की कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा रखी गई है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 31 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं, Porsche Cayenne Coupe Black Edition (पोर्शे केयेन कूपे ब्लैक एडिशन) की कीमत करीब 1.87 करोड़ रुपये तय की गई है, जो कि इसके रेगुलर मॉडल से 32 लाख रुपये ज्यादा है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Trending Videos
Porsche Cayenne Black Edition
- फोटो : Porsche
Porsche Cayenne and Cayenne Coupe Black: इंजन पावर
परफॉर्मेंस की बात करें तो इन दोनों ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 348 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो गाड़ी के सभी चारों पहियों में पावर पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें - Rare Earths: ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती चिंता, मैगनेट की कमी दूर करने के लिए पीएमओ कराएगा अहम बैठक
परफॉर्मेंस की बात करें तो इन दोनों ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 348 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो गाड़ी के सभी चारों पहियों में पावर पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें - Rare Earths: ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती चिंता, मैगनेट की कमी दूर करने के लिए पीएमओ कराएगा अहम बैठक
विज्ञापन
विज्ञापन
Porsche Cayenne Black Edition
- फोटो : Porsche
Porsche Cayenne and Cayenne Coupe Black: एक्सटीरियर में काली चमक का खास अंदाज
पोर्शे के इन दोनों ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में हेडलाइट्स, साइड मिरर, विंडो फ्रेम और बैजिंग पर ब्लैक्ड-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिससे इसका लुक और ज्यादा शार्प लगता है। इन गाड़ियों में 21 इंच के आरएस स्पायडर अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, और एग्जॉस्ट पाइप्स को डार्क ब्रॉन्ज फिनिश दी गई है। साथ ही, एलईडी पडल लैंप्स भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Ethanol Blending: पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य अब 27 प्रतिशत करने की तैयारी, नाम होगा E27
पोर्शे के इन दोनों ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में हेडलाइट्स, साइड मिरर, विंडो फ्रेम और बैजिंग पर ब्लैक्ड-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिससे इसका लुक और ज्यादा शार्प लगता है। इन गाड़ियों में 21 इंच के आरएस स्पायडर अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, और एग्जॉस्ट पाइप्स को डार्क ब्रॉन्ज फिनिश दी गई है। साथ ही, एलईडी पडल लैंप्स भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Ethanol Blending: पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य अब 27 प्रतिशत करने की तैयारी, नाम होगा E27
Porsche Cayenne and Cayenne Coupe Black Edition
- फोटो : Porsche
हालांकि नाम भले ही 'ब्लैक एडिशन' हो, लेकिन ये गाड़ियां सिर्फ क्रोमाइट ब्लैक मेटैलिक रंग में ही नहीं, बल्कि व्हाइट, कैरारा व्हाइट मेटैलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक, क्वार्ट्जाइट ग्रे मेटैलिक, कारमाइन रेड और कश्मीरी बेज मेटैलिक जैसे कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध हैं। ग्राहक चाहें तो 7.30 लाख रुपये एक्स्ट्रा देकर इन स्टैंडर्ड रंगों के अलावा भी दूसरे रंग चुन सकते हैं। वहीं, अगर कोई ग्राहक पोर्श के एक्सक्लूसिव मैनुफैक्चर के कस्टम कलर सेलेक्ट करता है, तो उसे इसके लिए 20.13 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें - Robotaxi: रोबोटैक्सी प्रोजेक्ट में उबर की फिर से दिलचस्पी, ल्यूसिड में करीब 25 अरब रुपये का करेगा निवेश
यह भी पढ़ें - Robotaxi: रोबोटैक्सी प्रोजेक्ट में उबर की फिर से दिलचस्पी, ल्यूसिड में करीब 25 अरब रुपये का करेगा निवेश
विज्ञापन
Porsche Cayenne Black Edition
- फोटो : Porsche
Porsche Cayenne and Cayenne Coupe Black: इंटीरियर में भी ब्लैक थीम
केबिन के अंदर, इन ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड एल्यूमिनियम इनले, और इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, इसमें 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनोरामिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 710-वॉट का 14-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी मिलता है। हालांकि, इसका डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले जैसा ही रखा गया है।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: सरकार ला रही है नया फ्यूल एफिशिएंसी नियम CAFE 3, जानें इसका क्या होगा असर
केबिन के अंदर, इन ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड एल्यूमिनियम इनले, और इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, इसमें 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनोरामिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 710-वॉट का 14-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी मिलता है। हालांकि, इसका डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले जैसा ही रखा गया है।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: सरकार ला रही है नया फ्यूल एफिशिएंसी नियम CAFE 3, जानें इसका क्या होगा असर