{"_id":"67ea99d1b42b3c4ba80261bf","slug":"renault-group-to-buy-out-nissan-s-51-shareholding-in-india-arm-rnaipl-know-details-2025-03-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Renault-Nissan: रेनो समूह निसान की भारतीय यूनिट RNAIPL में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगा, जानें क्या होगा असर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Renault-Nissan: रेनो समूह निसान की भारतीय यूनिट RNAIPL में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगा, जानें क्या होगा असर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 31 Mar 2025 07:04 PM IST
सार
फ्रांस की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Renault Group (रेनो ग्रुप) ने सोमवार को एलान किया कि वह भारत में Nissan Motor Corp. (निसान मोटर कॉर्पोरेशन) की 51% हिस्सेदारी खरीद लेगी।
विज्ञापन
Renault Kiger
- फोटो : Renault
फ्रांस की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Renault Group (रेनो ग्रुप) ने सोमवार को एलान किया कि वह भारत में Nissan Motor Corp. (निसान मोटर कॉर्पोरेशन) की 51% हिस्सेदारी खरीद लेगी। इसके साथ ही, Renault Nissan Automotive India Private Ltd (RNAIPL) में रेनो ग्रुप की हिस्सेदारी 100% हो जाएगी और RNAIPL अब पूरी तरह से रेनो के नियंत्रण में आ जाएगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि निसान भारत से बाहर हो रही है। रेनो भारत में निसान की कारों का निर्माण जारी रखेगी, साथ ही उन्हें निर्यात भी किया जाएगा।
Trending Videos
Nissan Magnite
- फोटो : Nissan
रेनो-निसान साझेदारी बनी रहेगी
रेनो और निसान के बीच एक ऑपरेशनल एग्रीमेंट भी किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों कंपनियां अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स को साथ मिलकर पूरा करेंगी। निसान भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए RNAIPL का उपयोग करना जारी रखेगी।
निसान ने भी यह साफ किया है कि वह भारत में अपनी मौजूदगी बनाए रखेगी और यहां के बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देगी। कंपनी का कहना है कि RNAIPL प्लांट में निसान की कारों का निर्माण जारी रहेगा, जिसमें न्यू निसान मैग्नाइट भी शामिल होगी। यह प्लांट निसान के भविष्य के विस्तार योजनाओं का एक अहम हिस्सा रहेगा।
यह भी पढ़ें - Auto Tariffs: ट्रंप के 25 प्रतिशत ऑटो टैरिफ से भारत के सात अरब डॉलर के कंपोनेंट निर्यात पर अनिश्चितता, जानें क्या होगा असर
रेनो और निसान के बीच एक ऑपरेशनल एग्रीमेंट भी किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों कंपनियां अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स को साथ मिलकर पूरा करेंगी। निसान भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए RNAIPL का उपयोग करना जारी रखेगी।
निसान ने भी यह साफ किया है कि वह भारत में अपनी मौजूदगी बनाए रखेगी और यहां के बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देगी। कंपनी का कहना है कि RNAIPL प्लांट में निसान की कारों का निर्माण जारी रहेगा, जिसमें न्यू निसान मैग्नाइट भी शामिल होगी। यह प्लांट निसान के भविष्य के विस्तार योजनाओं का एक अहम हिस्सा रहेगा।
यह भी पढ़ें - Auto Tariffs: ट्रंप के 25 प्रतिशत ऑटो टैरिफ से भारत के सात अरब डॉलर के कंपोनेंट निर्यात पर अनिश्चितता, जानें क्या होगा असर
विज्ञापन
विज्ञापन
Nissan Armada
- फोटो : Nissan
रेनो और निसान के सीईओ का क्या कहना है?
रेनो ग्रुप के सीईओ लुका डी मेओ ने कहा, "हम लंबे समय से निसान के साझेदार रहे हैं और इसके मुख्य शेयरधारक भी हैं। इसलिए, हम चाहते हैं कि निसान जल्द से जल्द अपनी स्थिति मजबूत करे। इस समझौते से दोनों कंपनियों को फायदा होगा और हमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करने में मदद मिलेगी। भारत ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक अहम बाजार है और रेनो ग्रुप यहां एक मजबूत उत्पादन और आपूर्ति तंत्र विकसित करेगा।"
यह भी पढ़ें - Auto Tariffs: टैरिफ बढ़ने के डर से अमेरिका में कार खरीदने की होड़, कुछ कंपनियों को नजर आया बिक्री का मौका!
रेनो ग्रुप के सीईओ लुका डी मेओ ने कहा, "हम लंबे समय से निसान के साझेदार रहे हैं और इसके मुख्य शेयरधारक भी हैं। इसलिए, हम चाहते हैं कि निसान जल्द से जल्द अपनी स्थिति मजबूत करे। इस समझौते से दोनों कंपनियों को फायदा होगा और हमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करने में मदद मिलेगी। भारत ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक अहम बाजार है और रेनो ग्रुप यहां एक मजबूत उत्पादन और आपूर्ति तंत्र विकसित करेगा।"
यह भी पढ़ें - Auto Tariffs: टैरिफ बढ़ने के डर से अमेरिका में कार खरीदने की होड़, कुछ कंपनियों को नजर आया बिक्री का मौका!
Nissan X-Trail SUV
- फोटो : Nissan Motor India
वहीं, निसान के सीईओ इवान एस्पिनोसा ने कहा, "हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को बनाए रखते हुए अपने बिजनेस मॉडल को और अधिक कुशल और लचीला बनाना चाहते हैं। भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। हम यहां अपनी मौजूदगी बनाए रखेंगे और भारतीय ग्राहकों के लिए नए एसयूवी मॉडल लाने की हमारी योजना जारी रहेगी। इसके अलावा, भारत निसान के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डिजिटल इनोवेशन और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं का केंद्र बना रहेगा।"
यह भी पढ़ें - 2025 MG Astor: भारत में लॉन्च हुई 2025 एमजी एस्टर एसयूवी, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया
यह भी पढ़ें - 2025 MG Astor: भारत में लॉन्च हुई 2025 एमजी एस्टर एसयूवी, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया
विज्ञापन
Renault Kiger Triber MY2025
- फोटो : Renault India
रेनो का भारत में बड़ा प्लान
रेनो ग्रुप ने अपने 2027 इंटरनेशनल गेम प्लान के तहत भारत में अपने विस्तार को तेज करने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें - Helmets: नितिन गडकरी ने हर दोपहिया वाहन के साथ दो ISI मार्क हेलमेट अनिवार्य करने का रखा प्रस्ताव, जानें डिटेल्स
रेनो ग्रुप ने अपने 2027 इंटरनेशनल गेम प्लान के तहत भारत में अपने विस्तार को तेज करने की योजना बनाई है।
- चेन्नई स्थित RNAIPL प्लांट, जो 4 लाख यूनिट्स की उत्पादन क्षमता रखता है, भारत में रेनो की विकास योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
- इस प्लांट को CMF-A और CMF-A+ प्लेटफॉर्म का समर्थन हासिल है, जिससे इसे आने वाले वर्षों में नए मॉडल लाने का अवसर मिलेगा।
- अगले साल से यहां CMF-B प्लेटफॉर्म की शुरुआत होगी और चार नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।
- इस सौदे के पूरा होने के बाद, RNAIPL की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रेनो ग्रुप की वित्तीय रिपोर्ट में शामिल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - Helmets: नितिन गडकरी ने हर दोपहिया वाहन के साथ दो ISI मार्क हेलमेट अनिवार्य करने का रखा प्रस्ताव, जानें डिटेल्स