सब्सक्राइब करें

Renault Duster: आ रही है नेक्स्ट जेनरेशन रेनो डस्टर एसयूवी, जानें खूबियां और लॉन्च डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 10 Jun 2023 11:40 PM IST
विज्ञापन
Renault to launch next generation Duster and all-new 7-Seater SUV for India Know Details
Renault Duster - फोटो : Social Media
Renault (रेनो) भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों के लिए अपनी लोकप्रिय एसयूवी Duster (डस्टर) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल और एक बिलकुल नई 7-सीटर एसयूवी तैयार कर रही है। दोनों मॉडलों को सबसे पहले यूरोप में Dacia नेमप्लेट के तहत पेश किया जाएगा। फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट है कि ऑल-न्यू डस्टर के सितंबर से नवंबर के बीच ग्लोबल डेब्यू करने की उम्मीद है। 2024 की शुरुआत में यूरोपीय बाजार में लॉन्च की संभावना है। हालांकि, रेनो ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Trending Videos
Renault to launch next generation Duster and all-new 7-Seater SUV for India Know Details
Renault Duster - फोटो : Renault (For Reference Only)
नया प्लेटफॉर्म
तीसरी पीढ़ी के डस्टर की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, और स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि नई एसयूवी साइज में बड़ी होगी। मौजूदा मॉडल पुराने BO+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जबकि नई-जेनरेशन डस्टर नए CMF-B मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। बहुमुखी सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म इस समय Renault Clio/Captur, Dacia Sandero/Jogger और Nissan Juke जैसी कारों में इस्तेमाल होता है। दरअसल बिगस्टर कॉन्सेप्ट बेस्ड 7-सीटर एसयूवी भी इसी आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault to launch next generation Duster and all-new 7-Seater SUV for India Know Details
Renault Duster - फोटो : Renault (For Reference Only)
साइज
मौजूदा मॉडल की लंबाई 4,341 मिमी है, जबकि नए मॉडल का साइज बड़ा होगा और इसकी लंबाई लगभग 4.4-4.5 मीटर होने की संभावना है। बड़ा साइज Renault-Dacia को केबिन के अंदर और बड़ा बूट स्पेस देने में मदद करेगा। नए प्लेटफॉर्म की वजह से तीसरी पीढ़ी की डस्टर अपने दमदार इमेज को खोए बिना सवारी की गुणवत्ता के मामले में सुधार लाएगी।
Renault to launch next generation Duster and all-new 7-Seater SUV for India Know Details
Renault Duster - फोटो : Renault (For Reference Only)
इंजन पावर और माइलेज
इसमें कथित तौर पर 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया जाएगा जो एंट्री-लेवल वर्जन में पेश किया जाएगा। नए मॉडल में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा। डीजल के विकल्प के रूप में एक कुशल माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन पेश की जा सकती है। यह इसे नए उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बनाएगा। एसयूवी में रेनो का सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड भी होने की संभावना है जो कि जॉगर में दी जाती है। यह सेटअप एक 1.6-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स, एक 1.2 kWh बैटरी पैक और एक मल्टी-मोड गियरबॉक्स से जोड़ता है। यह 138bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट देता है और एक फुल टैंक में 900 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है।
विज्ञापन
Renault to launch next generation Duster and all-new 7-Seater SUV for India Know Details
Renault Duster - फोटो : Renault (For Reference Only)
लुक औ डिजाइन
नई डस्टर बड़ी बिगस्टर 7-सीटर एसयूवी के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर कंपोनेंट्स को साझा करेगी। कुछ स्टाइलिंग हाइलाइट्स में स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, त्रिकोणीय आकार की टेल-लाइट्स, इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेट्स के साथ नए बंपर, बड़े फेंडर और एक नई स्टाइल वाली ग्रिल शामिल होगी। इसमें फ्रंट में रेगुलर डोर हैंडल और पीछे सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल होंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed