{"_id":"621f7951d892c153d6424e85","slug":"rohit-sharma-new-car-lamborghini-urus-indian-cricket-team-captain-rohit-sharma-buys-lamborghini-urus-know-price-features-speed-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lamborghini Urus: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खरीदी बेशकीमती लैंबॉर्गिनी उरुस, होश उड़ा देगी इसकी स्पीड और कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Lamborghini Urus: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खरीदी बेशकीमती लैंबॉर्गिनी उरुस, होश उड़ा देगी इसकी स्पीड और कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 02 Mar 2022 08:06 PM IST
विज्ञापन
Rohit Sharma Lamborghini Urus
- फोटो : For Reference Only
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन हस्तियों में शुमार हो गए हैं जो बेशकीमती कार Lamborghini Urus (लैंबॉर्गिनी उरुस) के मालिका हैं। मशहूर क्रिकेटर ने 22 इंच के नाथ डायमंड-कट रिम्स और स्पोर्टिवो लेदर इंटीरियर के साथ नीरो एडे / रोसो अलाला में ब्लू एलिओस मेटालिक रंग की लैंबॉर्गिनी उरुस कार खरीदी है।
Trending Videos
Lamborghini Urus
- फोटो : Instagram/ Automobili Ardent
शानदार है इंटीरियर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को डिलीवर की गई कार की केबिन में रॉस अलाला (चेरी रेड) और नीरो (ब्लैक) के ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन के साथ पर्सनलाइज्ड इंटीरियर दिए गए हैं। डैशबोर्ड और दरवाजे के पैनल की ऊपरी परत ब्लैक कलर के हैं। और डैशबोर्ड और दरवाजे के पैनल और सीटों के निचले हिस्से को चेरी लाल रंग में आते हैं। इसके अलावा डैशबोर्ड और डोर पैनल के बीच कंट्रास्ट सिल्वर की एक महीन परत दी गई है, जो सेंटर कंसोल की तरफ भी जाती है।
इस कार के केबिन में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक टच दिया गया हैं। Lamborghini Urus को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसका इस्तेमाल फॉक्सवैगन समूह की अन्य लग्जरी एसयूवी जैसे Audi RSQ8 (ऑडी आरएसक्यू 8), Bentley Bentayga (बेंटले बेंटायगा) और Porsche Cayenne (पोर्श केयेन) में किया गया है। हालांकि, इन सबके मुकाबले लैंबॉर्गिनी उरुस सबसे स्पोर्टी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को डिलीवर की गई कार की केबिन में रॉस अलाला (चेरी रेड) और नीरो (ब्लैक) के ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन के साथ पर्सनलाइज्ड इंटीरियर दिए गए हैं। डैशबोर्ड और दरवाजे के पैनल की ऊपरी परत ब्लैक कलर के हैं। और डैशबोर्ड और दरवाजे के पैनल और सीटों के निचले हिस्से को चेरी लाल रंग में आते हैं। इसके अलावा डैशबोर्ड और डोर पैनल के बीच कंट्रास्ट सिल्वर की एक महीन परत दी गई है, जो सेंटर कंसोल की तरफ भी जाती है।
इस कार के केबिन में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक टच दिया गया हैं। Lamborghini Urus को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसका इस्तेमाल फॉक्सवैगन समूह की अन्य लग्जरी एसयूवी जैसे Audi RSQ8 (ऑडी आरएसक्यू 8), Bentley Bentayga (बेंटले बेंटायगा) और Porsche Cayenne (पोर्श केयेन) में किया गया है। हालांकि, इन सबके मुकाबले लैंबॉर्गिनी उरुस सबसे स्पोर्टी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lamborghini Urus SUV
- फोटो : For Reference Only
इंजन, पावर और स्पीड
Lamborghini Urus कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन बेहद पावरफुल है जो कि 650 PS का अधिकतम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके पावरफुल इंजन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह एसयूवी सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इस एसयूवी की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Lamborghini Urus कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन बेहद पावरफुल है जो कि 650 PS का अधिकतम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके पावरफुल इंजन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह एसयूवी सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इस एसयूवी की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Lamborghini Urus SUV
- फोटो : For Reference Only
4 ड्राइविंग मोड्स और फीचर्स
इस एसयूवी में चार ड्राइविंग मोड्स - Strada, Sport, Corsa और Neve मिलते हैं। इस कार में एडाप्टिव एयर सस्पेशन, एक्टिव डैम्पिंग, 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में कई सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जैसे इस कार में अपडेटेड ऑप्शनल पार्किंग एसिस्टेंस पैकेज और इंटिलिजेंट पार्क एसिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस एसयूवी में चार ड्राइविंग मोड्स - Strada, Sport, Corsa और Neve मिलते हैं। इस कार में एडाप्टिव एयर सस्पेशन, एक्टिव डैम्पिंग, 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में कई सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जैसे इस कार में अपडेटेड ऑप्शनल पार्किंग एसिस्टेंस पैकेज और इंटिलिजेंट पार्क एसिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
विज्ञापन
Lamborghini Urus
- फोटो : deepveer_myheartbeat instagram
कितनी है कीमत
लैंबॉर्गिनी उरुस की कीमत भारत में 3.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है। बॉलीवुड के सितारों के बीच भी लेम्बोर्गिनी उरूस एसयूवी काफी लोकप्रियता है। हाल ही में एक्टर रणबीर सिंह और उससे पहले कार्तिक आर्यन ने इस सुपर एसयूवी को खरीदा था। इसके अलावा फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, कारोबारी अदार पूनावाला और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियां भी इस दमदार एसयूवी के मालिक हैं।
लैंबॉर्गिनी उरुस की कीमत भारत में 3.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है। बॉलीवुड के सितारों के बीच भी लेम्बोर्गिनी उरूस एसयूवी काफी लोकप्रियता है। हाल ही में एक्टर रणबीर सिंह और उससे पहले कार्तिक आर्यन ने इस सुपर एसयूवी को खरीदा था। इसके अलावा फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, कारोबारी अदार पूनावाला और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियां भी इस दमदार एसयूवी के मालिक हैं।