{"_id":"62173c6e1df4e65b7f5f5eb7","slug":"royal-enfield-new-model-royal-enfield-j1c1-launch-date-royal-enfield-entry-level-bike-royal-enfield-new-bike","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड लाएगी एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल, जानें कितनी होगी कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड लाएगी एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल, जानें कितनी होगी कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 24 Feb 2022 01:36 PM IST
विज्ञापन
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : Royal Enfield
Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) एक एंट्री-लेवल क्लासिक से लेकर 650cc क्रूजर तक नई मोटरसाइकिलों की एक विस्तृत रेंज पर काम कर रही है। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Royal Enfield एक बिल्कुल नए एंट्री-लेवल ब्रांड पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम J1C1 है। नए ब्रांड को इस साल के आखिर तक देश में लॉन्च किए जाने की खबर है।
Trending Videos
Royal Enfield Meteor 350
- फोटो : Royal Enfield
इंजन पावर
इंजन के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। यह बुलेट 350 के साथ 346cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साझा कर सकता है। यह इंजन 19.4 PS का पावर और 28 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। एक 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में आएगा जो रियर व्हील को पावर देगा।
इंजन के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। यह बुलेट 350 के साथ 346cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साझा कर सकता है। यह इंजन 19.4 PS का पावर और 28 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। एक 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में आएगा जो रियर व्हील को पावर देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : Royal Enfield (For Reference Only)
प्लेटफॉर्म
नई एंट्री-लेवल रॉयल एनफील्ड के बुलेट 350 के प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है, न कि नई जे-सीरीज आर्किटेक्चर पर जो नए मीटियोर 350 और क्लासिक 350 को विकसित करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे रॉयल एनफील्ड को उत्पादन लागत कम रखने में मदद मिलेगी।
नई एंट्री-लेवल रॉयल एनफील्ड के बुलेट 350 के प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है, न कि नई जे-सीरीज आर्किटेक्चर पर जो नए मीटियोर 350 और क्लासिक 350 को विकसित करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे रॉयल एनफील्ड को उत्पादन लागत कम रखने में मदद मिलेगी।
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : Royal Enfield
कितनी होगी कीमत
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि कंपनी एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम J1C2 होगा। यह ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल होगी, और इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये से कम होने की संभावना है।
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि कंपनी एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम J1C2 होगा। यह ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल होगी, और इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये से कम होने की संभावना है।
विज्ञापन
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : For Reference Only
कैसे होंगे फीचर्स
नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल के सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक से लैस होने की संभावना है। इसमें एलईडी लाइट्स के बजाय, J1C2 में हैलोजन लाइट्स मिल सकती हैं। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल सीट मिल सकती है। इसमें रॉयल एनफील्ड की ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम हटाई जा सकती है।
नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल के सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक से लैस होने की संभावना है। इसमें एलईडी लाइट्स के बजाय, J1C2 में हैलोजन लाइट्स मिल सकती हैं। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल सीट मिल सकती है। इसमें रॉयल एनफील्ड की ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम हटाई जा सकती है।