{"_id":"62207b624f42f3517935ace3","slug":"skoda-slavia-1-5-tsi-launched-in-india-know-price-features-specifications-safety-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skoda Slavia: 1.5-लीटर इंजन के साथ नई स्कोडा स्लाविया लॉन्च, बनी देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Skoda Slavia: 1.5-लीटर इंजन के साथ नई स्कोडा स्लाविया लॉन्च, बनी देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 03 Mar 2022 05:06 PM IST
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
चेक कार निर्माता Skoda (स्कोडा) ने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान कार Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया था। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है। लेकिन यदि आप ज्यादा किफायती 1.0-लीटर इंजन के बजाय ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टीएसआई इंजन वैरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी ने गुरुवार को उसे लॉन्च कर दिया है।
Trending Videos
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
ट्रांसमिशन ऑप्शन और कीमत
कंपनी ने Skoda Slavia 1.5-लीटर टीएसआई इंजन वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये तय की है। स्लाविया 1.5 टीएसआई दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जबकि इन दोनों के बीच, मैनुअल यूनिट जाहिर तौर पर ज्यादा किफायती है। हालांकि काफी प्रशंसा बटोर चुकी डीएसजी यूनिट की एक्स-शोरूम कीमत 17.79 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी ने Skoda Slavia 1.5-लीटर टीएसआई इंजन वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये तय की है। स्लाविया 1.5 टीएसआई दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जबकि इन दोनों के बीच, मैनुअल यूनिट जाहिर तौर पर ज्यादा किफायती है। हालांकि काफी प्रशंसा बटोर चुकी डीएसजी यूनिट की एक्स-शोरूम कीमत 17.79 लाख रुपये रखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
क्या है खास
अपने सेगमेंट में होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी अपनी सीधी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में स्लाविया 1.5 टीएसआई की कीमत निश्चित रूप से ज्यादा है। लेकिन यह उस साख के कारण भी ज्यादा रखी गई है जिसका स्लाविया दावा करती है। इन सभी कारों की तुलना में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने वाली यह सबसे तेज सेडान है। इसमें तुलनात्मक रूप से ज्यादा पावर और टॉर्क मिलता है। स्पेस, कंफर्ट और फीचर्स की बात करें तो यह स्लाविया के दोनों इंजन ऑप्शन में एक जैसे हैं। और यह अपने प्रतिद्वंद्वियों की पेशकश की तुलना में ज्यादातर बेहतर हैं।
अपने सेगमेंट में होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी अपनी सीधी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में स्लाविया 1.5 टीएसआई की कीमत निश्चित रूप से ज्यादा है। लेकिन यह उस साख के कारण भी ज्यादा रखी गई है जिसका स्लाविया दावा करती है। इन सभी कारों की तुलना में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने वाली यह सबसे तेज सेडान है। इसमें तुलनात्मक रूप से ज्यादा पावर और टॉर्क मिलता है। स्पेस, कंफर्ट और फीचर्स की बात करें तो यह स्लाविया के दोनों इंजन ऑप्शन में एक जैसे हैं। और यह अपने प्रतिद्वंद्वियों की पेशकश की तुलना में ज्यादातर बेहतर हैं।
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
इंजन और पावर
ज्यादा पावरफुल स्कोडा स्लाविया का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 150 hp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इसे इस समय देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान बनाता है। स्कोडा का दावा है कि यह कार 10 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही यह कार 18 किमी प्रति लीटर से थोड़ा ज्यादा का माइलेज देती है।
ज्यादा पावरफुल स्कोडा स्लाविया का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 150 hp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इसे इस समय देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान बनाता है। स्कोडा का दावा है कि यह कार 10 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही यह कार 18 किमी प्रति लीटर से थोड़ा ज्यादा का माइलेज देती है।
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
वैरिएंट्स
स्लाविया को तीन वैरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया गया है। लेकिन अगर आप 1.5-लीटर इंजन का ऑप्शन चुनते हैं, तो स्लाविया सिर्फ टॉप स्टाइल वैरिएंट में उपलब्ध है।
स्लाविया को तीन वैरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया गया है। लेकिन अगर आप 1.5-लीटर इंजन का ऑप्शन चुनते हैं, तो स्लाविया सिर्फ टॉप स्टाइल वैरिएंट में उपलब्ध है।