{"_id":"62134b4abd57c460bd8014ee","slug":"skoda-slavia-delivery-dates-skoda-slavia-launch-date-in-india-skoda-slavia-features-and-specifications-skoda-slavia-expected-price","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skoda Slavia: स्कोडा इस तारीख से शुरू करेगी स्लाविया सेडान की डिलीवरी, आधिकारिक तौर पर हुई कंफर्म","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Skoda Slavia: स्कोडा इस तारीख से शुरू करेगी स्लाविया सेडान की डिलीवरी, आधिकारिक तौर पर हुई कंफर्म
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 21 Feb 2022 01:50 PM IST
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
Skoda (स्कोडा) इस महीने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान कार Slavia (स्लाविया) को लॉन्च करने वाली है। चेक कार निर्माता ने पिछले साल नवंबर में इसे पेश किया था और अब आधिकारिक तौर पर 28 मार्च को भारत में स्लाविया की कीमत की घोषणा करेगी। कार निर्माता ने उन तारीखों का भी खुलासा किया है जब से वह अपने ग्राहकों को स्लाविया सेडान की डिलीवरी शुरू करेगी।
Trending Videos
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
जारी है बुकिंग
2022 Skoda Slavia (2022 स्कोडा स्लाविया) सेडान आधिकारिक लॉन्च से पहले ही देश भर के विभिन्न डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। स्कोडा ने पहले ही 11,000 रुपये की टोकन राशि पर स्लाविया की बुकिंग शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक कार निर्माता की चाकन प्लांट में निर्मित, सेडान मिड-साइज प्रीमियम सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और ह्यूंदै वरना जैसे कारों को टक्कर देगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फॉक्सवैगन की अपकमिंग सेडान वर्टस से भी होगा।
2022 Skoda Slavia (2022 स्कोडा स्लाविया) सेडान आधिकारिक लॉन्च से पहले ही देश भर के विभिन्न डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। स्कोडा ने पहले ही 11,000 रुपये की टोकन राशि पर स्लाविया की बुकिंग शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक कार निर्माता की चाकन प्लांट में निर्मित, सेडान मिड-साइज प्रीमियम सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और ह्यूंदै वरना जैसे कारों को टक्कर देगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फॉक्सवैगन की अपकमिंग सेडान वर्टस से भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
डिलीवरी की तारीख
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में खुलासा किया है कि स्लाविया सेडान की डिलीवरी 28 मार्च से शुरू होगी। दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने के लिए, 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ स्लाविया लॉन्च के पहले दिन से मिलनी शुरू हो जाएगी। जबकि दूसरे 1.5-लीटर TSi पेट्रोल इंजन की डिलीवरी 3 मार्च से शुरू होगी। बड़े इंजन वाली स्लाविया को उसी तारीख को लॉन्च भी किया जाएगा।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में खुलासा किया है कि स्लाविया सेडान की डिलीवरी 28 मार्च से शुरू होगी। दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने के लिए, 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ स्लाविया लॉन्च के पहले दिन से मिलनी शुरू हो जाएगी। जबकि दूसरे 1.5-लीटर TSi पेट्रोल इंजन की डिलीवरी 3 मार्च से शुरू होगी। बड़े इंजन वाली स्लाविया को उसी तारीख को लॉन्च भी किया जाएगा।
Deliveries of the 1.0TSi will start from 28th of February and 1.5FTS from 3rd of March.
— Zac Hollis (@Zac_Hollis_) February 20, 2022
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
इंजन और पावर
नई स्कोडा सेडान को दो TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI इंजन है। यह इंजन 115 bhp का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। सेडान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा। यह इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
नई स्कोडा सेडान को दो TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI इंजन है। यह इंजन 115 bhp का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। सेडान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा। यह इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
शानदार फीचर्स
नई Slavia का इंटीरियर लेआउट Octavia के जैसा ही है। ऐसा लगता है कि इसके कुछ स्विचगियर्स और ट्रिम्स Kushaq से लिए गए हैं, जिनमें बटन, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इंफो यूनिट के ठीक नीचे एसी वेंट्स हैं। इस सेडान में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार फीचर्स और कई अन्य खूबियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम 7-इंच टचस्क्रीन इंफो यूनिट के साथ आएगा।
नई Slavia का इंटीरियर लेआउट Octavia के जैसा ही है। ऐसा लगता है कि इसके कुछ स्विचगियर्स और ट्रिम्स Kushaq से लिए गए हैं, जिनमें बटन, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इंफो यूनिट के ठीक नीचे एसी वेंट्स हैं। इस सेडान में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार फीचर्स और कई अन्य खूबियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम 7-इंच टचस्क्रीन इंफो यूनिट के साथ आएगा।