{"_id":"620773b2a4d3a310297d2b6a","slug":"skoda-slavia-price-leaked-skoda-slavia-price-reveal-date-skoda-slavia-launch-date-in-india-skoda-slavia-features-and-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skoda Slavia: 28 फरवरी को लॉन्च हो रही है स्कोडा स्लाविया सेडान, जानें दमदार फीचर्स और अनुमानित कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Skoda Slavia: 28 फरवरी को लॉन्च हो रही है स्कोडा स्लाविया सेडान, जानें दमदार फीचर्स और अनुमानित कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 12 Feb 2022 09:02 PM IST
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
नई Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) मिड-साइज सेडान की आधिकारिक कीमतों की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी। कंपनी ने हाल में एलान किया है कि Slavia सेडान 28 फरवरी को 1.0-लीटर TSI इंजन विकल्प के साथ देश में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद 3 मार्च को 1.5-लीटर TSI इंजन वाले वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। इन वैरिएंट्स की टेस्ट ड्राइव और ग्राहक डिलीवरी लॉन्चिंग के साथ शुरू हो जाएगी। Skoda Slavia की आधिकारिक बुकिंग पूरे देश में पहले से ही जारी है।
Trending Videos
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
अनुमानित कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्लाविया तीन ट्रिम्स में आएगी - Active (एक्टिव), Ambition (एम्बिशन) और Style (स्टाइल) - जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्लाविया तीन ट्रिम्स में आएगी - Active (एक्टिव), Ambition (एम्बिशन) और Style (स्टाइल) - जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में Skoda Slavia का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City और आनेवाली Volkswagen Virtus से होगा।
लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में Skoda Slavia का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City और आनेवाली Volkswagen Virtus से होगा।
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
इंजन और पावर
नई स्कोडा सेडान को दो TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI इंजन है। यह इंजन 115 bhp का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। सेडान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा। यह इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
नई स्कोडा सेडान को दो TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI इंजन है। यह इंजन 115 bhp का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। सेडान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा। यह इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
शानदार फीचर्स
नई Slavia का इंटीरियर लेआउट Octavia के जैसा ही है। ऐसा लगता है कि इसके कुछ स्विचगियर्स और ट्रिम्स Kushaq से लिए गए हैं, जिनमें बटन, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इंफो यूनिट के ठीक नीचे एसी वेंट्स हैं। इस सेडान में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार फीचर्स और कई अन्य खूबियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम 7-इंच टचस्क्रीन इंफो यूनिट के साथ आएगा।
नई Slavia का इंटीरियर लेआउट Octavia के जैसा ही है। ऐसा लगता है कि इसके कुछ स्विचगियर्स और ट्रिम्स Kushaq से लिए गए हैं, जिनमें बटन, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इंफो यूनिट के ठीक नीचे एसी वेंट्स हैं। इस सेडान में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार फीचर्स और कई अन्य खूबियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम 7-इंच टचस्क्रीन इंफो यूनिट के साथ आएगा।