चिलचिलाती गर्मी में बिना AC के कार में बैठना काफी मुश्किल भरा हो जाता है, जबकि अक्सर देखने में आया है कि लोग कड़ी कार में यानी बंद कार में AC चलाकर आराम फरमाते हैं, कुछ तो सो ही जाते हैं। लेकिन कार की एयर कंडीशनर (AC) की ठंडक इंसानों की सांसों को जमा (फ्रिज) कर रही है। मेरठ जोन में एक साल में बंद कार में AC चलाकर सो जाने या फिर आराम करने पर 35 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इन मौतों को संदिग्ध मानकर जांच कराई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस उलझ गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट से इसकी जानकारी जुटाई तो सच सामने आ गया। जिसमें खुलासा हुआ कि कार में दम घुटने से ही इनकी मौत हुई है।
सावधान! बंद कार में AC चलाने से हो सकती है मौत, बचने के ये हैं उपाय
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Sun, 19 May 2019 02:09 PM IST
विज्ञापन