{"_id":"63621daa0704c5758426025b","slug":"tata-motors-sales-october-2022-tata-motors-registers-157-per-cent-sales-growth-in-electric-vehicle-portfolio","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Motors: खूब बिक रही हैं टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, अक्तूबर में बिक्री में 157 प्रतिशत का इजाफा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Motors: खूब बिक रही हैं टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, अक्तूबर में बिक्री में 157 प्रतिशत का इजाफा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 02 Nov 2022 01:05 PM IST
विज्ञापन
Tata Nexon EV
- फोटो : Tata Motors
घरेलू वाहन निर्माता Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में बिक्री में 157 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने कुल मिलाकर 4,277 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,660 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी इस समय Tiago, Tigor और Nexon मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री करती है। कंपनी की कुल बिक्री पिछले महीने 15.49 प्रतिशत बढ़कर 78,335 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 67,829 यूनिट्स थी।
Trending Videos
Tata Tiago EV
- फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 76,537 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,151 यूनिट्स थी, जिसमें 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 45,423 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 34,155 यूनिट्स थी, जिसमें 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Tigor EV
- फोटो : Tata Motors
हालांकि, कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) के निर्यात में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह 2021 के अक्तूबर में 230 यूनिट्स से घटकर 206 यूनिट्स हो गया। घरेलू बाजार में इसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री एक साल पहले अक्तूबर के महीने में 31,226 यूनिट्स की तुलना में 31,320 यूनिट्स थी जो मामूली रूप से ज्यादा थी। जबकि निर्यात अक्तूबर 2021 में 2,448 यूनिट्स के मुकाबले 35 प्रतिशत घटकर 1,592 यूनिट्स रह गया।
Tata Ultra 9/9m AC Electric Bus
- फोटो : Tata Motors
कंपनी के अन्य खबरों की बात करें तो, टाटा मोटर्स ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को 200 इलेक्ट्रिक बसें डिलीवर की हैं। यह पूर्व राज्य एक पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के प्रयास में इलेक्ट्रिक वाहनों को सार्वजनिक परिवहन के रूप में शामिल करने पर जोर दे रहा है। टाटा मोटर्स ने एलान किया था कि उसने जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मंगाया गया टेंडर जीत लिया है, और ये 200 इलेक्ट्रिक बसें जम्मू और श्रीनगर की सड़कों पर चलेंगी।
विज्ञापन
Tata Star Electric Bus
- फोटो : अमर उजाला
टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 12-मीटर स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की 50 यूनिट्स के अलावा जम्मू और कश्मीर में 9-मीटर स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की 150 यूनिट्स डिलीवर करेगी।