{"_id":"621f4c983f5e4b546e1c423e","slug":"tata-motors-starts-bookings-for-tata-altroz-dca-booking-tata-altroz-dual-clutch-automatic-tata-altroz-new-variant-tata-altroz-automatic-tata-motors","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Altroz DCA: टाटा अल्ट्रोज के डुअल क्लच ऑटोमैटिक वर्जन की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Altroz DCA: टाटा अल्ट्रोज के डुअल क्लच ऑटोमैटिक वर्जन की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 02 Mar 2022 04:33 PM IST
विज्ञापन
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने Altroz DCA (अल्ट्रोज डीसीए) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यह कार निर्माता की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज का DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) वर्जन है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक नई Tata Altroz DCA (टाटा अल्ट्रोज डीसीए) को 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। हालांकि, कार निर्माता ने इस कार की आधिकारिक लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया है। टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि नई अल्ट्रोज डीसीए की डिलीवरी मार्च के मध्य तक शुरू कर दी जाएगी।
Trending Videos
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
कलर ऑप्शन
Tata Altroz DCA को बिल्कुल नए रंग - न्यू ओपेरा ब्लू में पेश किया जाएगा और यह 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के टॉप तीन वैरिएंट्स - XT, XZ और XZ+ में उपलब्ध होगा। नए ओपेरा ब्लू के अलावा, अल्ट्रोज डीसीए डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू रंग में उपलब्ध होने के अलावा डार्क रेंज का भी हिस्सा होगा।
Tata Altroz DCA को बिल्कुल नए रंग - न्यू ओपेरा ब्लू में पेश किया जाएगा और यह 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के टॉप तीन वैरिएंट्स - XT, XZ और XZ+ में उपलब्ध होगा। नए ओपेरा ब्लू के अलावा, अल्ट्रोज डीसीए डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू रंग में उपलब्ध होने के अलावा डार्क रेंज का भी हिस्सा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
ग्राहकों को करेंगे खुश
नई कार पर टिप्पणी करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा ने कहा, "भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक, अल्ट्रोज ने 1.25 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। अपनी सफलता की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, हम अल्ट्रोज डीसीए के रूप में लाइन-अप में एक विश्व स्तरीय ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करके अपने ग्राहकों को खुश करना चाहते थे।"
नई कार पर टिप्पणी करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा ने कहा, "भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक, अल्ट्रोज ने 1.25 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। अपनी सफलता की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, हम अल्ट्रोज डीसीए के रूप में लाइन-अप में एक विश्व स्तरीय ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करके अपने ग्राहकों को खुश करना चाहते थे।"
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
सेट करेगा 'गोल्ड स्टैंडर्ड'
उन्होंने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमेटिक्स में 'गोल्ड स्टैंडर्ड' सेट करेगा और हमारे ग्राहकों की उभरती पसंद से मेल खाएगा। हमारे ग्राहक उत्पाद के बारे में ज्यादा जानने के लिए अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जा सकते हैं और ऑल-न्यू अल्ट्रोज डीसीए बुक कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि अल्ट्रोज डीसीए जब लॉन्च होगा, तो तुरंत ही इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी और हमें अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमेटिक्स में 'गोल्ड स्टैंडर्ड' सेट करेगा और हमारे ग्राहकों की उभरती पसंद से मेल खाएगा। हमारे ग्राहक उत्पाद के बारे में ज्यादा जानने के लिए अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जा सकते हैं और ऑल-न्यू अल्ट्रोज डीसीए बुक कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि अल्ट्रोज डीसीए जब लॉन्च होगा, तो तुरंत ही इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी और हमें अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
फीचर्स
Altroz DCA में लेदर सीट्स, हरमन के 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और कई अन्य दमदार फीचर्स होंगे।
Altroz DCA में लेदर सीट्स, हरमन के 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और कई अन्य दमदार फीचर्स होंगे।