{"_id":"64ccc31ddbb47b2d720cfe8d","slug":"tata-tiago-cng-and-tigor-cng-updated-with-twin-cylinder-technology-know-prices-and-features-2023-08-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Tiago, Tigor CNG: टाटा टियागो, टिगोर iCNG में भी मिलेगी ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी, जानें कीमत और खासियत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Tiago, Tigor CNG: टाटा टियागो, टिगोर iCNG में भी मिलेगी ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी, जानें कीमत और खासियत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 04 Aug 2023 02:51 PM IST
विज्ञापन
Tata Tiago CNG
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी Tata Tiago (टाटा टियागो) और Tata Tigor (टाटा टिगोर) iCNG वैरिएंट्स को नई ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ देश में लॉन्च किया है। अपडेटेड Tata Tiago iCNG की कीमत 6.55 लाख रुपये है, जो XZ NRG CNG वैरिएंट के लिए 8.10 लाख रुपये तक जाती है। इस बीच, Tata Tigor iCNG की कीमत अब 7.10 लाख से बढ़कर 8.95 लाख रुपये हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। वही ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में भी पेश की गई है।
Trending Videos
Tata Tiago CNG and Tata Tigor CNG
- फोटो : Tata Motors
वाहन निर्माता ने इस साल की शुरुआत में अल्ट्रोज में यह नई टेक्नोलॉजी पेश की थी। इसका फायदा यह है कि फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी टैंक प्रैक्टिकल तौर पर कार्गो स्पेस के लिए ज्यादा जगह बनाते हैं। टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी कार्गो स्पेस में स्पेयर व्हील के जगह पर 70 लीटर की क्षमता के दो फ्यूल टैंक रखती है। यह सुनिश्चित करता है कि सूटकेस, बैग और बहुत कुछ रखने के लिए इस्तेमाल करने लायक जगह हो। दोनों कारों में स्पेयर व्हील को कार के पिछले हिस्से में नीचे की ओर रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Tigor CNG
- फोटो : Tata Motors
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के हेड-मार्केटिंग विनय पंत ने कहा, "अल्ट्रोज iCNG के साथ अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए, और CNG सेगमेंट को और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए, हम ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी को सिर्फ एक नहीं बल्कि तीन उत्पादों में - टियागो, टिगोर और बहुप्रतीक्षित और पसंदीदा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच में पेश करने के लिए उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि यह नयापनहमारे सीएनजी लाइनअप को आकर्षक, समग्र और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बना देंगे।"
Tata Tiago CNG
- फोटो : Tata Motors
टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर हासिल करते हैं। सीएनजी-पावर्ड वर्जन में मोटर को 76 बीएचपी और 97 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने के लिए डीट्यून किया गया है। जबकि इसे सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कई वैरिएंट्स में पेश किए गए, टियागो और टिगोर सीएनजी ऑप्शन अपने प्रतिद्वंद्वियों - मारुति सुजुकी सेलेरियो, मारुति सुजुकी डिजायर और ह्यूंदै ऑरा की तुलना में अच्छे फीचर्स का दावा करते हैं।
विज्ञापन
Tata Tigor CNG
- फोटो : Tata Motors
टाटा टियागो और टिगोर iCNG को जनवरी 2022 में लॉन्च किया गया था और लेटेस्ट अपडेट मॉडल को ज्यादा व्यावहारिक बनाता है। कंपनी का कहना है कि उसने लॉन्च के बाद से सीएनजी वर्जन की 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। जिससे वाहन निर्माता को ओवरऑल सीएनजी सेगमेंट में 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली है। व्यक्तिगत रूप से भी, सीएनजी वैरिएंट टियागो की कुल मात्रा में 20 प्रतिशत, टिगोर में 55 प्रतिशत और अल्ट्रोज में 40 प्रतिशत का योगदान देता है। हालांकि टाटा की सीएनजी रेंज निजी खरीदारों के लिए उपलब्ध है, यह कमर्शियल ऑपरेटरों के लिए नहीं है। नए अपडेटेड सीएनजी लाइनअप की डिलीवरी अब से कुछ दिनों में शुरू हो जानी चाहिए।