{"_id":"62615d6de9291d6d6b2300e7","slug":"tata-tiago-news-in-hindi-tata-tiago-hatchback-crosses-4-lakh-sales-milestone-in-india-tata-motors-cars","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Tiago का जलवा: टाटा ने हासिल किया टियागो की चार लाख यूनिट्स उत्पादन का माइलस्टोन, जानें इसकी खूबियां और कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Tiago का जलवा: टाटा ने हासिल किया टियागो की चार लाख यूनिट्स उत्पादन का माइलस्टोन, जानें इसकी खूबियां और कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 21 Apr 2022 07:04 PM IST
विज्ञापन
Tata Tiago
- फोटो : Tata Motors
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने गुजरात में अपनी साणंद प्लांट से 4,00,000वीं Tiago (टियागो) हैचबैक को रोल आउट किया है। दिलचस्प बात यह है कि Tata Tiago इस उत्पादन मील के पत्थर को हासिल करने वाला ब्रांड का पहला मॉडल है। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने देश में #Tiago4ever कैंपेन की शुरुआत की है।
Trending Videos
Tata Tiago
- फोटो : Tata Motors
2016 में हुई लॉन्च
Tata Tiago हैचबैक कार को पहली बार साल 2016 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद जनवरी 2020 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा गया। ऑटोमेकर ने जनवरी 2022 में हैचबैक मॉडल लाइनअप में सीएनजी वैरिएंट को शामिल किया।
Tata Tiago हैचबैक कार को पहली बार साल 2016 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद जनवरी 2020 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा गया। ऑटोमेकर ने जनवरी 2022 में हैचबैक मॉडल लाइनअप में सीएनजी वैरिएंट को शामिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Tiago
- फोटो : Tata Motors
इंजन और माइलेज
इस समय Tiago 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 86 PS का पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट शामिल हैं। Tata Tiago में 19.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
इस समय Tiago 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 86 PS का पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट शामिल हैं। Tata Tiago में 19.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Tata Tiago CNG
- फोटो : Tata Motors
फीचर्स
टियागो में एंड्रॉय़ड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, 8-स्पीकर हारमन साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट कीलेस एंट्री, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो फोल्ड ORVMs, पंचर रिपेयर किट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलता है।
टियागो में एंड्रॉय़ड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, 8-स्पीकर हारमन साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट कीलेस एंट्री, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो फोल्ड ORVMs, पंचर रिपेयर किट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलता है।
विज्ञापन
Tata Tiago CNG
- फोटो : Tata Motors
सेफ्टी फीचर्स
टियागो में फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी के साथ कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टियागो को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
टियागो में फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी के साथ कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टियागो को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।