{"_id":"62f206cde1c3f42b07670a53","slug":"tata-tigor-cng-tata-motors-launches-tigor-xm-variant-powered-with-its-icng-technology-check-price-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Tigor iCNG: टाटा टिगोर iCNG का सबसे किफायती वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Tigor iCNG: टाटा टिगोर iCNG का सबसे किफायती वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 09 Aug 2022 12:56 PM IST
विज्ञापन
Tata Tigor CNG
- फोटो : Tata Motors
Tata Tigor XM iCNG Variant Launched: आईसीएनजी टेक्नलॉजी की सफलता की बुनियाद पर अपनी रेंज का विस्तार करते हुए भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रांड Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने मंगलवार को अपनी सेडान कार Tigor (टिगोर) के XM (एक्सएम) को iCNG (आईसीएनजी) टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। Tata Tigor XM iCNG वैरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7,39,900 लाख रुपये रखी गई है।
Trending Videos
Tata Tigor CNG
- फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स ने आईसीएनजी रेंज के प्रॉडक्ट्स को इसी साल लॉन्च किया था। आईसीएनजी प्रॉडक्ट्स की रेंज ने थोड़े ही समय में बेहतरीन रिस्पॉन्स हासिल किया, जिससे यह पेट्रोल और डीजल को छोड़कर सीएनजी अपनाने वाले उपभोक्ताओं की पसंद बन गए। अपनी सहज ड्राइविंग की क्षमता, सुरक्षा ओर फीचर्स के साथ टाटा मोटर्स की ओर से ऑफर की जा रही आईसीएनजी टेक्नोलॉजी ने अपना मुकाम हासिल कर लिया है, जिससे टियागो और टिगोर की अपने सेगमेंट्स में बिक्री काफी बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Tigor EV
- फोटो : Tata Motors
शानदार फीचर्स
कंपनी की आईसीएनजी टेक्नोलॉजी के 4 स्तंभों (‘इनक्रेडिबल’ परफॉर्मेंस, ‘आइकोनिक’ सुरक्षा, ‘इंटेलिजेंट’ टेक्नोलॉजी और आकर्षक फीचर्स) पर आधारित यह प्रॉडक्ट टिगोर आईसीएनजी का एंट्री लेवल प्रॉडक्ट होगा। इसमें कई सुरक्षात्मक और सुविधाजनक उपाय किए जाएंगे, जिसमें 4 स्पीकर सिस्टम के साथ हार्मन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स आदि शामिल हैं।
कंपनी की आईसीएनजी टेक्नोलॉजी के 4 स्तंभों (‘इनक्रेडिबल’ परफॉर्मेंस, ‘आइकोनिक’ सुरक्षा, ‘इंटेलिजेंट’ टेक्नोलॉजी और आकर्षक फीचर्स) पर आधारित यह प्रॉडक्ट टिगोर आईसीएनजी का एंट्री लेवल प्रॉडक्ट होगा। इसमें कई सुरक्षात्मक और सुविधाजनक उपाय किए जाएंगे, जिसमें 4 स्पीकर सिस्टम के साथ हार्मन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स आदि शामिल हैं।
Tata Tigor Crash Test Rating
- फोटो : GNCAP
सेफ्टी फीचर्स
जहां तक सुरक्षा का सवाल है, Tigor सबसे सुरक्षित सेडान में से एक है जिसे खरीदा जा सकता है। टाटा टिगोर ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार हासिल किए हैं। यह डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, पंचर रिपेयर किट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स के साथ आती है।
कलर ऑप्शन
न्यू Tigor XM iCNG वैरिएंट ओपल वाइट, डेटोना ग्रे, एरिजोना ब्लू और डीप रेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
जहां तक सुरक्षा का सवाल है, Tigor सबसे सुरक्षित सेडान में से एक है जिसे खरीदा जा सकता है। टाटा टिगोर ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार हासिल किए हैं। यह डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, पंचर रिपेयर किट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स के साथ आती है।
कलर ऑप्शन
न्यू Tigor XM iCNG वैरिएंट ओपल वाइट, डेटोना ग्रे, एरिजोना ब्लू और डीप रेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
Tata Tigor CNG
- फोटो : Tata Motors
इंजन पावर
Tata Tigor में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है। यह इंजन 86 पीएस का अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। जब इंजन सीएनजी मोड पर चलता है तो आउटपुट घटकर 73.4 पीएस और 95 एनएम हो जाता है। iCNG वैरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। जबकि रेगुलर Tigor के साथ 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है।
Tata Tigor में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है। यह इंजन 86 पीएस का अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। जब इंजन सीएनजी मोड पर चलता है तो आउटपुट घटकर 73.4 पीएस और 95 एनएम हो जाता है। iCNG वैरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। जबकि रेगुलर Tigor के साथ 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है।