{"_id":"67f10be9ec8c6ab41b09b72e","slug":"tesla-model-y-electric-suv-gets-smart-auto-shift-update-in-china-know-details-2025-04-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tesla Model Y: चीन में टेस्ला मॉडल वाई को मिला स्मार्ट ऑटो शिफ्ट अपडेट, जानें क्या हैं इसके फायदे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla Model Y: चीन में टेस्ला मॉडल वाई को मिला स्मार्ट ऑटो शिफ्ट अपडेट, जानें क्या हैं इसके फायदे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 05 Apr 2025 04:24 PM IST
सार
टेस्ला की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y (मॉडल वाई) को उसके फेसलिफ्ट के बाद पहला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। इस नई मॉडल की ग्लोबल लॉन्चिंग 10 जनवरी 2025 को हुई थी और चीन में इसकी डिलीवरी 26 फरवरी से शुरू हुई थी।
विज्ञापन
2025 Tesla Model Y
- फोटो : X/@Tesla
टेस्ला की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y (मॉडल वाई) को उसके फेसलिफ्ट के बाद पहला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। इस नई मॉडल की ग्लोबल लॉन्चिंग 10 जनवरी 2025 को हुई थी और चीन में इसकी डिलीवरी 26 फरवरी से शुरू हुई थी। लॉन्चिंग के दिन ही इस कार को 50,000 बुकिंग्स मिली थी। और फरवरी महीने में ही चीन में इसके 30,000 से ज्यादा यूनिट बिक गए थे।
Trending Videos
Tesla Model Y
- फोटो : Tesla
नया सॉफ्टवेयर अपडेट और ऑटो शिफ्ट फीचर
अब टेस्ला ने मॉडल वाई एसयूवी के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट वर्जन 2025.8.6 जारी किया है। इसमें नया ऑटो शिफ्ट (बीटा) फीचर दिया गया है, जो पहले से और भी स्मार्ट हो गया है। यही अपडेट टेस्ला की दूसरी कारों जैसे Model 3, Model S और Model X के लिए भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Vehicular Air Pollution: सीएजी की रिपोर्ट में दिल्ली में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण पर गंभीर खामियां उजागर, जानें पूरी डिटेल्स
अब टेस्ला ने मॉडल वाई एसयूवी के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट वर्जन 2025.8.6 जारी किया है। इसमें नया ऑटो शिफ्ट (बीटा) फीचर दिया गया है, जो पहले से और भी स्मार्ट हो गया है। यही अपडेट टेस्ला की दूसरी कारों जैसे Model 3, Model S और Model X के लिए भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Vehicular Air Pollution: सीएजी की रिपोर्ट में दिल्ली में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण पर गंभीर खामियां उजागर, जानें पूरी डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
Tesla Model Y
- फोटो : Tesla
ऑटो शिफ्ट फीचर में क्या नया है?
पहले के ऑटो शिफ्ट फीचर की मदद से कार सिर्फ 'पार्क' मोड से बाहर आ सकती थी। लेकिन इस नए अपडेट में अब यह फीचर और आगे बढ़ गया है। अब यह कार को तीन-बिंदु (थ्री-पॉइन्ट) मोड़ में भी मदद कर सकता है, जिससे रोजमर्रा की ड्राइविंग और आसान हो जाती है।
टेस्ला ने मार्च की शुरुआत में सोशल मीडिया एक्स के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक छोटा वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें यह दिखाया गया था कि यह नया फीचर कैसे काम करता है।
यह भी पढ़ें - Car Tyres: गर्मी में कार के टायर फटने की है चिंता? इन सुरक्षा टिप्स से सफर बनाएं सुरक्षित
पहले के ऑटो शिफ्ट फीचर की मदद से कार सिर्फ 'पार्क' मोड से बाहर आ सकती थी। लेकिन इस नए अपडेट में अब यह फीचर और आगे बढ़ गया है। अब यह कार को तीन-बिंदु (थ्री-पॉइन्ट) मोड़ में भी मदद कर सकता है, जिससे रोजमर्रा की ड्राइविंग और आसान हो जाती है।
टेस्ला ने मार्च की शुरुआत में सोशल मीडिया एक्स के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक छोटा वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें यह दिखाया गया था कि यह नया फीचर कैसे काम करता है।
यह भी पढ़ें - Car Tyres: गर्मी में कार के टायर फटने की है चिंता? इन सुरक्षा टिप्स से सफर बनाएं सुरक्षित
Tesla Model Y
- फोटो : Tesla
यह फीचर कैसे काम करता है?
नए ऑटो शिफ्ट (बीटा) फीचर की मदद से कार अब अपने आस-पास की स्थिति देखकर खुद-ब-खुद पार्क (P), ड्राइव (D), और रिवर्स (R) मोड में स्विच कर सकती है। इसका मतलब यह है कि पार्किंग या तंग जगहों पर टर्न लेते वक्त आपको बार-बार स्क्रीन पर गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें - Second Hand Car: सेकंड हैंड कार कैसे खरीदें? खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
नए ऑटो शिफ्ट (बीटा) फीचर की मदद से कार अब अपने आस-पास की स्थिति देखकर खुद-ब-खुद पार्क (P), ड्राइव (D), और रिवर्स (R) मोड में स्विच कर सकती है। इसका मतलब यह है कि पार्किंग या तंग जगहों पर टर्न लेते वक्त आपको बार-बार स्क्रीन पर गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें - Second Hand Car: सेकंड हैंड कार कैसे खरीदें? खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
विज्ञापन
Tesla Car
- फोटो : Tesla
यह फीचर ऑन कैसे करें?
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
यह भी पढ़ें - Xiaomi SU7: क्या ऑटोपायलट फेल हुआ? शाओमी SU7 ईवी की टक्कर में तीन की मौत, कंपनी ने कहा- जांच में करेंगे पूरा सहयोग
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- अपनी कार की सेटिंग्स में जाएं
- "पेडल्स एंड स्टीयरिंग" ऑप्शन चुनें
- वहां "ऑटो शिफ्ट (बीटा)" को सिलेक्ट करें और ऑन कर दें
यह भी पढ़ें - Xiaomi SU7: क्या ऑटोपायलट फेल हुआ? शाओमी SU7 ईवी की टक्कर में तीन की मौत, कंपनी ने कहा- जांच में करेंगे पूरा सहयोग