{"_id":"64f5adca0fc9b0d25e06b879","slug":"this-auto-company-launches-special-edition-of-its-suv-and-sedan-car-ahead-of-festive-season-2023-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Special Edition: त्योहारी सीजन से पहले इन दो कारों के आए स्पेशल एडिशन, इस कंपनी ने किया लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Special Edition: त्योहारी सीजन से पहले इन दो कारों के आए स्पेशल एडिशन, इस कंपनी ने किया लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 04 Sep 2023 03:43 PM IST
विज्ञापन
Skoda Kushaq, Slavia Special Edition
- फोटो : Skoda
त्योहारी सीजन के नजदीक आने पर, Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने सीमित अवधि के लिए Slavia (स्लाविया) और Kushaq (कुशाक) का एक-एक वैरिएंट लॉन्च किया है। Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) को एक नया एम्बिशन प्लस वैरिएंट मिलता है। जबकि Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) को एक नया ओनिक्स प्लस वेरिएंट मिलता है, जो सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
Trending Videos
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
Skoda Slavia Ambition Plus
Skoda Slavia Ambition Plus (स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस) वैरिएंट फ्रंट ग्रिल, निचले दरवाजे और ट्रंक गार्निश के लिए क्रोम पैकेज के साथ आएगा। एक इन-बिल्ट डैशकैम केबिन को सजाएगा जबकि कलर ऑप्शन स्टैंडर्ड रेंज के समान होंगे। यह वैरिएंट खास तौर पर 1.0 टीएसआई इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।
Skoda Slavia Ambition Plus (स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस) वैरिएंट फ्रंट ग्रिल, निचले दरवाजे और ट्रंक गार्निश के लिए क्रोम पैकेज के साथ आएगा। एक इन-बिल्ट डैशकैम केबिन को सजाएगा जबकि कलर ऑप्शन स्टैंडर्ड रेंज के समान होंगे। यह वैरिएंट खास तौर पर 1.0 टीएसआई इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Skoda Kushaq Matte Edition
- फोटो : Skoda Auto
Skoda Kushaq Onyx Plus
Skoda Kushaq Onyx Plus (स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस) वैरिएंट ऑल-न्यू R16 ग्रस अलॉय और विंडो क्रोम गार्निश के साथ आता है। फ्रंट ग्रिल रिब्स और ट्रंक पर क्रोम एक्सेंट भी उपलब्ध हैं। ओनिक्स प्लस में 1.0 टीएसआई इंजन होगा जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। यह खास तौर पर कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील रंगों में उपलब्ध होगा।
Skoda Kushaq Onyx Plus (स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस) वैरिएंट ऑल-न्यू R16 ग्रस अलॉय और विंडो क्रोम गार्निश के साथ आता है। फ्रंट ग्रिल रिब्स और ट्रंक पर क्रोम एक्सेंट भी उपलब्ध हैं। ओनिक्स प्लस में 1.0 टीएसआई इंजन होगा जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। यह खास तौर पर कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील रंगों में उपलब्ध होगा।
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda
5-स्टार रेटिंग वाली कारें
कुशाक और स्लाविया दोनों कंपनी के मेड-फॉर-इंडिया, रेडी-फॉर-द-वर्ल्ड MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इन दोनों कारों ने वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) में 5-स्टार हासिल किए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाला एकमात्र मेड-इन-इंडिया प्लेटफॉर्म बन गया है, और वह भी जीएनसीएपी के नए और ज्यादा कड़े परीक्षण प्रोटोकॉल के तहत।
कुशाक और स्लाविया दोनों कंपनी के मेड-फॉर-इंडिया, रेडी-फॉर-द-वर्ल्ड MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इन दोनों कारों ने वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) में 5-स्टार हासिल किए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाला एकमात्र मेड-इन-इंडिया प्लेटफॉर्म बन गया है, और वह भी जीएनसीएपी के नए और ज्यादा कड़े परीक्षण प्रोटोकॉल के तहत।
विज्ञापन
Skoda Kodiaq 2023
- फोटो : Skoda Auto
Skoda Kodiaq
स्कोडा कोडियाक लग्जरी 4X4 ने यूरो एनसीएपी के तहत समान क्रैश-टेस्ट नतीजे हासिल किए हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के पास वयस्कों और बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित 5-स्टार रेटिंग वाली क्रैश-टेस्ट कारों का 100 प्रतिशत बेड़ा है।
स्कोडा कोडियाक लग्जरी 4X4 ने यूरो एनसीएपी के तहत समान क्रैश-टेस्ट नतीजे हासिल किए हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के पास वयस्कों और बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित 5-स्टार रेटिंग वाली क्रैश-टेस्ट कारों का 100 प्रतिशत बेड़ा है।