{"_id":"64f5c1853e986c716c0041ff","slug":"this-oem-introduced-advanced-driver-assistance-system-adas-technology-in-its-two-models-2023-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ADAS Technology: एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और नए इंजन के साथ आई यह एसयूवी, जानें फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
ADAS Technology: एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और नए इंजन के साथ आई यह एसयूवी, जानें फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 04 Sep 2023 05:07 PM IST
विज्ञापन
Hyundai Venue
- फोटो : Hyundai
Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने सोमवार को Venue (वेन्यू) और Venue N Line (वेन्यू एन लाइन) मॉडल्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी पेश की, जिसका नाम Hyundai SmartSense (ह्यूंदै स्मार्टसेंस) है।
Trending Videos
Hyundai Venue N Line
- फोटो : Hyundai
सेफ्टी फीचर्स
इन मॉडलों पर एडीएएस टेक्नोलॉजी कई ड्राइवर सेफ्टी फीचर्स की पेशकश करेगी। इसमें फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड टक्कर-बचाव सहायता - कार, फॉरवर्ड टक्कर-बचाव सहायता - पैदल यात्री, फॉरवर्ड टक्कर-बचाव सहायता - साइकिल, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट।
इन मॉडलों पर एडीएएस टेक्नोलॉजी कई ड्राइवर सेफ्टी फीचर्स की पेशकश करेगी। इसमें फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड टक्कर-बचाव सहायता - कार, फॉरवर्ड टक्कर-बचाव सहायता - पैदल यात्री, फॉरवर्ड टक्कर-बचाव सहायता - साइकिल, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Venue
- फोटो : Hyundai
अन्य सेफ्टी फीचर्स
अन्य सेफ्टी और सुविधा फीचर्स की बात करें तो इसमें लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। वेन्यू और वेन्यू एन लाइन पर एडीएएस की शुरुआत के साथ, ह्यूंदै के पास अब भारत में अपने लाइन-अप में पांच एडीएएस से लैस मॉडल हो गए हैं। ह्यूंदै के ADAS से लैस अन्य मॉडल हैं - Ioniq 5 (आइकॉनिक 5), Tucson (ट्यूशां) और Verna (वरना)।
अन्य सेफ्टी और सुविधा फीचर्स की बात करें तो इसमें लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। वेन्यू और वेन्यू एन लाइन पर एडीएएस की शुरुआत के साथ, ह्यूंदै के पास अब भारत में अपने लाइन-अप में पांच एडीएएस से लैस मॉडल हो गए हैं। ह्यूंदै के ADAS से लैस अन्य मॉडल हैं - Ioniq 5 (आइकॉनिक 5), Tucson (ट्यूशां) और Verna (वरना)।
For Reference Only
- फोटो : Hyundai
नए मॉडल की तैयारी
वाहन निर्माता अब नई i20 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट मॉडल का टीजर जारी कर रहा है। नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और शार्प दिखता है और इसमें ADAS सूट, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
वाहन निर्माता अब नई i20 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट मॉडल का टीजर जारी कर रहा है। नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और शार्प दिखता है और इसमें ADAS सूट, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है।