{"_id":"64cd10baaf2b652ef8035ef9","slug":"top-10-suv-sales-in-july-2023-top-10-suv-in-india-top-10-suv-cars-in-india-sabse-jyada-bikne-wali-suv-car-2023-08-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 10 SUV: ये हैं जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 एसयूवी, मारुति ब्रेजा ने ह्यूंदै क्रेटा से छीना ताज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 10 SUV: ये हैं जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 एसयूवी, मारुति ब्रेजा ने ह्यूंदै क्रेटा से छीना ताज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 04 Aug 2023 08:22 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
भारतीय बाजार में जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Maruti Brezza (मारुति ब्रेजा) थी, जिसकी 16,543 यूनिट्स बिकीं। जुलाई 2022 में इस एसयूवी की सिर्फ 9,709 यूनिट्स बेची गईं, जो पिछले महीने साल-दर-साल बिक्री में 70.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
Trending Videos
Hyundai Creta
- फोटो : For Reference Only
इसके बाद नंबर आता है Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) का जिसकी पिछले महीने 14,062 यूनिट्स बेची गईं। इसका मतलब है बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 11.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। तीसरे नंबर पर मारुति की एक और एसयूवी रही - Fronx (फ्रोंक्स)। कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई मारुति फ्रोंक्स पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुकी है, इसकी 13,220 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Nexon
- फोटो : Tata Motors
Tata Nexon (टाटा नेक्सन) का चौथे स्थान पर कब्जा है। इसने बिक्री में सालाना 13.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ जुलाई 2023 में 12,349 यूनिट्स की बिक्री हासिल की। ऐसा लगता है कि फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च की उम्मीद में नेक्सन की बिक्री में गिरावट आई है। नेक्सन फेसलिफ्ट मॉडल के इस साल त्योहारी सीजन तक आने की उम्मीद है।
Tata Punch
- फोटो : Tata Motors
लिस्ट में अलग नंबर टाटा की और एसयूवी Tata Punch (टाटा पंच) का है, जिसकी 12,019 यूनिट्स पिछले महीने बेची गईं। इसका मतलब साल-दर-साल आधार पर 9.19 प्रतिशत की बिक्री बढ़ोतरी है। इसके बाद Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) है - जिसमें Scorpio Classic (स्कॉर्पियो क्लासिक) और Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) दोनों शामिल हैं - जिसकी 10,522 यूनिट्स बेची गईं। इसकी बिक्री संख्या में 176.68 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
विज्ञापन
Hyundai Venue
- फोटो : Hyundai
जुलाई 2023 में 10,062 यूनिट्स की बिक्री के साथ Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) सातवें स्थान पर है। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 16.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद आठवें नंबर पर Kia Seltos (किआ सेल्टोस) है। पिछले महीने इस एसयूवी की 9,740 यूनिट्स बिकीं, यानी साल-दर-साल बिक्री संख्या में 14.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।