{"_id":"64ccf836b2881bc7310905f7","slug":"triumph-speed-400-delivery-starts-in-india-triumph-speed-400-waiting-period-2023-08-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Triumph Speed 400: ट्रायम्फ स्पीड 400 की शुरू हुई डिलीवरी, जानें कितना है वेटिंग पीरियड","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Triumph Speed 400: ट्रायम्फ स्पीड 400 की शुरू हुई डिलीवरी, जानें कितना है वेटिंग पीरियड
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 04 Aug 2023 06:38 PM IST
विज्ञापन
Triumph Speed 400
- फोटो : Triumph Motorcycles
Triumph Speed 400 (ट्रायम्फ स्पीड 400) इस साल भारतीय बाजार की प्रमुख बाइक लॉन्च में से एक बन गई है। इसे सिर्फ एक महीने में 15,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई है, जिससे बाइक प्रेमियों के बीच इसकी लोकप्रियता जाहिर होती है। मोटरसाइकिल की डिलीवरी मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में शुरू हो गई है। लॉन्चिंग के समय स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर उतारा गया था, जिसे अब बढ़ाकर 2.33 लाख रुपये कर दिया गया है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Trending Videos
Triumph Speed 400
- फोटो : Triumph Motorcycles
कलर ऑप्शन
ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में ब्रिटिश निर्माता की सबसे किफायती पेशकश है, जिसे बजाज ऑटो के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसका निर्माण महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन प्लांट में किया जाता है, जिसकी इस समय उत्पादन क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह है। बाइक तीन पेंट स्कीम - स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू, फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में ब्रिटिश निर्माता की सबसे किफायती पेशकश है, जिसे बजाज ऑटो के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसका निर्माण महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन प्लांट में किया जाता है, जिसकी इस समय उत्पादन क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह है। बाइक तीन पेंट स्कीम - स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू, फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Triumph Speed 400
- फोटो : Triumph Motorcycles
इंजन और माइलेज
Triumph Speed 400 एक नए इंजन का इस्तेमाल करती है जो ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज से संबंधित है। यह एक 398.15 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। उम्मीद है कि यह इंजन लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
Triumph Speed 400 एक नए इंजन का इस्तेमाल करती है जो ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज से संबंधित है। यह एक 398.15 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। उम्मीद है कि यह इंजन लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : triumph india
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
ट्रायम्फ बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम के साथ एक नए पेरिमीटर फ्रेम का इस्तेमाल कर रहा है। इसके फ्रंट में 43 मिमी उल्टा बिग पिस्टन फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ एक गैस-चार्ज मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील हैं जो अपोलो या एमआरएफ के टायरों के साथ आते हैं।
ट्रायम्फ बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम के साथ एक नए पेरिमीटर फ्रेम का इस्तेमाल कर रहा है। इसके फ्रंट में 43 मिमी उल्टा बिग पिस्टन फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ एक गैस-चार्ज मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील हैं जो अपोलो या एमआरएफ के टायरों के साथ आते हैं।
विज्ञापन
Triumph Speed 400
- फोटो : Triumph
फीचर्स
इसमें मिलने वाला फीचर लिस्ट बहुत लंबा नहीं है, लेकिन यह एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आता है जिसे एक डिजिटल स्क्रीन के साथ जोड़ा जाता है। जो कई तरह की जानकारी दिखा सकता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल एलईडी लाइटिंग, एक इम्मोबिलाइजर और एक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल का फीचर मिलता है। लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मौजूद नहीं है।
इसमें मिलने वाला फीचर लिस्ट बहुत लंबा नहीं है, लेकिन यह एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आता है जिसे एक डिजिटल स्क्रीन के साथ जोड़ा जाता है। जो कई तरह की जानकारी दिखा सकता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल एलईडी लाइटिंग, एक इम्मोबिलाइजर और एक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल का फीचर मिलता है। लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मौजूद नहीं है।