{"_id":"684c04225ea4e17ded06ecb1","slug":"top-5-safest-cars-in-india-bharat-ncap-tested-cars-list-in-india-2025-06-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bharat NCAP Crash Test: सुरक्षा बनी सबसे बड़ी प्राथमिकता, ये हैं भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bharat NCAP Crash Test: सुरक्षा बनी सबसे बड़ी प्राथमिकता, ये हैं भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 13 Jun 2025 04:27 PM IST
सार
अब भारत में गाड़ियों की सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गई है। यहां हम आपको बता रहे हैं भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारों के बारे में।
विज्ञापन
Mahindra Thar Roxx BNCAP Crash Test
- फोटो : BNCAP
अब भारत में गाड़ियों की सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गई है। सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दोनों ही इस दिशा में गंभीर हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Bharat NCAP यानी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत एनसीएपी)। जिसे दिसंबर 2023 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया था। यह सरकार की ओर से शुरू किया गया क्रैश टेस्ट प्रोग्राम है, जो यह तय करता है कि पैसेंजर गाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं। अब तक इस प्रोग्राम के तहत 17 गाड़ियों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से पांच सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट सामने आई है।
Trending Videos
Mahindra XEV 9e
- फोटो : Mahindra
Mahindra XEV 9e - कुल 77 अंक के साथ सबसे ऊपर
महिंद्रा की ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी XEV 9e इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। महिंद्रा XEV 9e ने अपनी ड्राइविंग रेंज, परफॉर्मेंस, कीमत और सेफ्टी फीचर्स की वजह से बाजार में धूम मचा दी है। सेफ्टी के मामले में इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में पूरे 32 में से 32 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 45 अंक मिले हैं।
इस गाड़ी को डायनामिक स्कोर और CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में भी सबसे ज्यादा अंक मिले हैं। हालांकि व्हीकल असेसमेंट स्कोर में यह 4 अंक पीछे रह गई। इसमें स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलते हैं और टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - EV: भारत में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2030 तक 6,900 एकड़ जमीन और नौ अरब डॉलर के निवेश की जरूरत, रिपोर्ट में खुलासा
महिंद्रा की ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी XEV 9e इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। महिंद्रा XEV 9e ने अपनी ड्राइविंग रेंज, परफॉर्मेंस, कीमत और सेफ्टी फीचर्स की वजह से बाजार में धूम मचा दी है। सेफ्टी के मामले में इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में पूरे 32 में से 32 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 45 अंक मिले हैं।
इस गाड़ी को डायनामिक स्कोर और CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में भी सबसे ज्यादा अंक मिले हैं। हालांकि व्हीकल असेसमेंट स्कोर में यह 4 अंक पीछे रह गई। इसमें स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलते हैं और टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - EV: भारत में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2030 तक 6,900 एकड़ जमीन और नौ अरब डॉलर के निवेश की जरूरत, रिपोर्ट में खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra BE 6
- फोटो : Mahindra
Mahindra BE 6 - 76.97 अंकों के साथ बेहद करीब
महिंद्रा BE 6 भी सुरक्षा के मामले में XEV 9e से बस कुछ ही अंक पीछे रही। इसमें भी लगभग वही सेफ्टी फीचर्स और बैटरी पैक दिए गए हैं। BE 6 को एडल्ट प्रोटेक्शन में 31.97/32 और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 45/49 अंक मिले हैं। महिंद्रा BE 6 में ADAS लेवल 2 भी है जो 5 रडार और एक विजन सिस्टम का इस्तेमाल करता है।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से ऑटो उद्योग में संकट, जुलाई 2025 तक स्टॉक खत्म होने की आशंका
महिंद्रा BE 6 भी सुरक्षा के मामले में XEV 9e से बस कुछ ही अंक पीछे रही। इसमें भी लगभग वही सेफ्टी फीचर्स और बैटरी पैक दिए गए हैं। BE 6 को एडल्ट प्रोटेक्शन में 31.97/32 और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 45/49 अंक मिले हैं। महिंद्रा BE 6 में ADAS लेवल 2 भी है जो 5 रडार और एक विजन सिस्टम का इस्तेमाल करता है।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से ऑटो उद्योग में संकट, जुलाई 2025 तक स्टॉक खत्म होने की आशंका
Mahindra Thar Roxx
- फोटो : Mahindra
Mahindra Thar Roxx - 76.09 अंक के साथ तीसरे नंबर पर
महिंद्रा की ही एक और गाड़ी Thar Roxx (थार रॉक्स) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यह चार-डोर वर्जन है और इसके साथ पहले से मौजूद थ्री-डोर थार भी काफी सफल रही है। थार रॉक्स को AOP में 31.09/32 और COP में 45/49 अंक मिले हैं। यह एसयूवी 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन में आती है। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें - Toyota: टोयोटा के चेयरमैन को 33 अरब डॉलर के सौदे में जांच का करना पड़ेगा सामना, जानें क्या है पूरा मामला
महिंद्रा की ही एक और गाड़ी Thar Roxx (थार रॉक्स) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यह चार-डोर वर्जन है और इसके साथ पहले से मौजूद थ्री-डोर थार भी काफी सफल रही है। थार रॉक्स को AOP में 31.09/32 और COP में 45/49 अंक मिले हैं। यह एसयूवी 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन में आती है। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें - Toyota: टोयोटा के चेयरमैन को 33 अरब डॉलर के सौदे में जांच का करना पड़ेगा सामना, जानें क्या है पूरा मामला
विज्ञापन
Skoda Kylaq
- फोटो : Skoda
Skoda Kylaq - 75.88 अंक और सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV
स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq (काइलैक) लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यह इकलौती ऐसी गाड़ी है जिसमें लेवल 2 ADAS नहीं है, फिर भी इसने सेफ्टी के सारे फिजिकल पैरामीटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कोडा काइलैक को AOP में 30.88/32 और COP में 45/49 अंक मिले हैं। यह स्कोडा की पहली सब-4 मीटर एसयूवी भी है।
यह भी पढ़ें - Jeep Grand Cherokee Signature Edition: जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास
स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq (काइलैक) लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यह इकलौती ऐसी गाड़ी है जिसमें लेवल 2 ADAS नहीं है, फिर भी इसने सेफ्टी के सारे फिजिकल पैरामीटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कोडा काइलैक को AOP में 30.88/32 और COP में 45/49 अंक मिले हैं। यह स्कोडा की पहली सब-4 मीटर एसयूवी भी है।
यह भी पढ़ें - Jeep Grand Cherokee Signature Edition: जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास