अप्रैल का महीना ऑटो सेक्टर के लिए 'हॉट' रहने वाला है। अप्रैल में कई कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अप्रैल में सबसे ज्यादा इंतजार ह्यूंदै की 7-सीटर कार अल्काजार का है। इसकी टीजर पिक्चर्स भी सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं अप्रैल में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में...
न्य़ू लॉन्चिंग: नई कार का सपना अप्रैल में करें पूरा, अगले महीने आ रही हैं ये पांच शानदार गाड़ियां
Hyundai Alcazar
लॉन्चिंग डेट- 06 अप्रैल, 2021
ह्यूंदै ने हाल ही में क्रेटा पर आधारित इस एसयूवी के ग्लोबल डेब्यू से पहले एक टीजर जारी किया है। नई एसयूवी की लंबाई क्रेटा से थोड़ी ज्यादा होगी जो इसे 5-सीटर क्रेटा की तुलना में ज्यादा प्रीमियम लुक देगी। वहीं इसका मुकाबला महिंद्रा मराजो, हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा। नई एसयूवी में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। भारतीय बाजार में इस 7-सीटर प्रीमियर एसयूवी Alcazar की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक हो सकती है।
Citroen C5 Aircross
लॉन्चिंग डेट- 07 अप्रैल, 2021
फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी पहली कार Citroen C5 Aircross अप्रैल में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसकी 50000 रुपये में बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार में कई प्रीमियम फीचर मिलेंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सिट्रॉन सिर्फ एक इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। C5 Aircross एसयूवी की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपये के करीब रह सकती है।
Skoda Octavia
लॉन्चिंग डेट- अप्रैल के आखिर तक (अनुमानित)
उम्मीद जताई जा रही है कि नई चौथी पीढ़ी की स्कोडा ऑक्टाविया अप्रैल के आखिर या मई की शुरुआत में पेश हो सकती है। पहले इसकी लॉन्चिंग पिछले साल सितंबर 2020 में होनी थी। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि स्कोडा ऑप्शनल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ भी उतार सकती है, जो 150 पीएस की पावर देगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक के साथ आ सकते हैं। नई स्कोडा ऑक्टाविया की एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये रखी जा सकती है।
Maruti Suzuki Celerio
लॉन्चिंग डेट- अप्रैल या मई 2021 में
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Maruti Celerio को नए अवतार में लाने वाली है। कंपनी इसमें अपने नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर का इस्तेमाल कर रही है। नई 2021 मारुति सुजुकी सिलेरियो हैचबैक में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों को सपोर्ट करता है। जबकि कार के मौजूदा मॉडल वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जा रहा है। कंपनी सिलेरियो को टाटा टियागो, ह्यूंदै i10 NIOS की कीमतों में लॉन्च कर सकती है।