सब्सक्राइब करें

न्य़ू लॉन्चिंग: नई कार का सपना अप्रैल में करें पूरा, अगले महीने आ रही हैं ये पांच शानदार गाड़ियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 26 Mar 2021 01:00 PM IST
विज्ञापन
Top 5 upcoming cars in april 2021, Hyundai Alcazar, Citroen C5 aircross, skoda octavia, maruti suzuki celerio and mahindra bolero neo
Haval suv auto expo 2020 - फोटो : PTI (For reference Only)

अप्रैल का महीना ऑटो सेक्टर के लिए 'हॉट' रहने वाला है। अप्रैल में कई कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अप्रैल में सबसे ज्यादा इंतजार ह्यूंदै की 7-सीटर कार अल्काजार का है। इसकी टीजर पिक्चर्स भी सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं अप्रैल में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में...

Trending Videos
Top 5 upcoming cars in april 2021, Hyundai Alcazar, Citroen C5 aircross, skoda octavia, maruti suzuki celerio and mahindra bolero neo
Hyundai Alcazar Design Sketch - फोटो : Hyundai

Hyundai Alcazar

लॉन्चिंग डेट- 06 अप्रैल, 2021

ह्यूंदै ने हाल ही में क्रेटा पर आधारित इस एसयूवी के ग्लोबल डेब्यू से पहले एक टीजर जारी किया है। नई एसयूवी की लंबाई क्रेटा से थोड़ी ज्यादा होगी जो इसे 5-सीटर क्रेटा की तुलना में ज्यादा प्रीमियम लुक देगी। वहीं इसका मुकाबला महिंद्रा मराजो, हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा। नई एसयूवी में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। भारतीय बाजार में इस 7-सीटर प्रीमियर एसयूवी Alcazar की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Top 5 upcoming cars in april 2021, Hyundai Alcazar, Citroen C5 aircross, skoda octavia, maruti suzuki celerio and mahindra bolero neo
Citroen C5 Aircross - फोटो : Citroen

Citroen C5 Aircross

लॉन्चिंग डेट- 07 अप्रैल, 2021

फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी पहली कार Citroen C5 Aircross अप्रैल में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसकी 50000 रुपये में बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार में कई प्रीमियम फीचर मिलेंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सिट्रॉन  सिर्फ एक इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। C5 Aircross एसयूवी की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपये के करीब रह सकती है।

 

Top 5 upcoming cars in april 2021, Hyundai Alcazar, Citroen C5 aircross, skoda octavia, maruti suzuki celerio and mahindra bolero neo
Skoda Octavia 2021 - फोटो : For Refernce Only

Skoda Octavia

लॉन्चिंग डेट- अप्रैल के आखिर तक (अनुमानित)

उम्मीद जताई जा रही है कि नई चौथी पीढ़ी की स्कोडा ऑक्टाविया अप्रैल के आखिर या मई की शुरुआत में पेश हो सकती है। पहले इसकी लॉन्चिंग पिछले साल सितंबर 2020 में होनी थी। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि स्कोडा ऑप्शनल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ भी उतार सकती है, जो 150 पीएस की पावर देगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक के साथ आ सकते हैं। नई स्कोडा ऑक्टाविया की एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये रखी जा सकती है।

विज्ञापन
Top 5 upcoming cars in april 2021, Hyundai Alcazar, Citroen C5 aircross, skoda octavia, maruti suzuki celerio and mahindra bolero neo
Maruti Suzuki Celerio 2021 - फोटो : For Refernce Only

Maruti Suzuki Celerio

लॉन्चिंग डेट- अप्रैल या मई 2021 में

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Maruti Celerio को नए अवतार में लाने वाली है। कंपनी इसमें अपने नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर का इस्तेमाल कर रही है। नई 2021 मारुति सुजुकी सिलेरियो हैचबैक में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों को सपोर्ट करता है। जबकि कार के मौजूदा मॉडल वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जा रहा है। कंपनी सिलेरियो को टाटा टियागो, ह्यूंदै i10 NIOS की कीमतों में लॉन्च कर सकती है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed