{"_id":"61e14dd2429a117a2d210000","slug":"toyota-hilux-pickup-2022-launch-date-in-india-toyota-hilux-to-launch-in-india-on-january-20-toyota-hilux-interior-dimensions","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Hilux: 20 जनवरी को लॉन्च होगा शानदार फीचर्स वाला टोयोटा हिलक्स, देखें वीडियो","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Hilux: 20 जनवरी को लॉन्च होगा शानदार फीचर्स वाला टोयोटा हिलक्स, देखें वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 14 Jan 2022 03:47 PM IST
विज्ञापन
Toyota Hilux Pickup Truck
- फोटो : Toyota
Toyota Hilux (टोयोटा हिलक्स) को आधिकारिक तौर पर 20 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस हफ्ते की शुरुआत में 2022 Camry Hybrid (2022 केमरी हाइब्रिड) की लॉन्चिंग के बाद Toyota Hilux टोयोटा की तरफ से साल की दूसरी लॉन्च होगी। दोनों मॉडल संभवतः एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। हालांकि Hilux कंपनी की तरफ से काफी बड़ा जुआ साबित हो सकता है। क्योंकि यह पिकअप ट्रक एक ऐसे सेगमेंट में कॉम्पीटिशन में उतर रहा है, जो लगभग न के बराबर मौजूद है। इसलिए कंपनी इस वाहन के जरिए खरीदारों के एक खास समूह को लुभाएगी।
Trending Videos
Toyota Hilux Pickup Truck
- फोटो : Toyota
दुनियाभर में होती है बिक्री
Toyota Hilux का कई दशकों पुराना काफी लंबा इतिहास है और इसकी दुनिया भर में कई हजार यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। लेकिन भारत में यह पहली बार उतारी जा रही है। शायद इससे यह संकेत मिलता है कि टोयोटा को लगता है कि भारतीय ग्राहक यहां बड़े और बोल्ड वाहनों को कितना महत्व दे रहे हैं।
Toyota Hilux का कई दशकों पुराना काफी लंबा इतिहास है और इसकी दुनिया भर में कई हजार यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। लेकिन भारत में यह पहली बार उतारी जा रही है। शायद इससे यह संकेत मिलता है कि टोयोटा को लगता है कि भारतीय ग्राहक यहां बड़े और बोल्ड वाहनों को कितना महत्व दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Hilux Pickup Truck
- फोटो : Toyota
लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर आधारित
टोयोटा हिलक्स IMV-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) और Fortuner (फॉर्च्यूनर) जैसे बेहद लोकप्रिय मॉडलों में भी किया गया है। लेकिन Hilux कई मायनों में इनसे अलग है। टोयोटा ने आनेवाली Toyota Hilux पिकअप ट्रक का एक टीजर वीडियो जारी किया है।
टोयोटा हिलक्स IMV-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) और Fortuner (फॉर्च्यूनर) जैसे बेहद लोकप्रिय मॉडलों में भी किया गया है। लेकिन Hilux कई मायनों में इनसे अलग है। टोयोटा ने आनेवाली Toyota Hilux पिकअप ट्रक का एक टीजर वीडियो जारी किया है।
Toyota Hilux Pickup Truck
- फोटो : Toyota
Toyota Hilux का इंजन और पावर
हालांकि टोयोटा ने अभी तक भारत में आने वाली Hilux के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह उम्मीद की जाती है कि कंपनी के इस नए वाहन में 2.8-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 204 hp का पावर और 500 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होने की संभावना है। Toyota Hilux वाहन में से 4x4 ड्राइव मिलने की भी संभावना है।
हालांकि टोयोटा ने अभी तक भारत में आने वाली Hilux के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह उम्मीद की जाती है कि कंपनी के इस नए वाहन में 2.8-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 204 hp का पावर और 500 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होने की संभावना है। Toyota Hilux वाहन में से 4x4 ड्राइव मिलने की भी संभावना है।
विज्ञापन
Toyota Hilux Pickup Truck
- फोटो : Toyota
लुक और डिजाइन
Toyota Hilux के फ्रंट में एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल है और डीआरएल के साथ बड़ी एलईडी हेडलाइट्स हैं। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और केबिन में आसानी से एंट्री के लिए साइड-स्टेप दिए गए हैं। पिकअप में पीछे की तरफ LED टेल लाइट यूनिट्स भी मौजूद हैं। साइज की बात करें तो, Hilux डुअल-कैब वर्जन की लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,865 मिमी है।
Toyota Hilux के फ्रंट में एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल है और डीआरएल के साथ बड़ी एलईडी हेडलाइट्स हैं। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और केबिन में आसानी से एंट्री के लिए साइड-स्टेप दिए गए हैं। पिकअप में पीछे की तरफ LED टेल लाइट यूनिट्स भी मौजूद हैं। साइज की बात करें तो, Hilux डुअल-कैब वर्जन की लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,865 मिमी है।