{"_id":"636b84b18d9b2d66f104e674","slug":"toyota-motor-removes-its-sub-compact-suv-urban-cruiser-from-its-official-website-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Urban Cruiser: टोयोटा ने अर्बन क्रूजर को वेबसाइट से हटाया, ब्रेजा-आधारित नए मॉडल के आने की आहट!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Urban Cruiser: टोयोटा ने अर्बन क्रूजर को वेबसाइट से हटाया, ब्रेजा-आधारित नए मॉडल के आने की आहट!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 09 Nov 2022 04:15 PM IST
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser
- फोटो : Toyota
Toyota Motor (टोयोटा मोटर) ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या जापानी ऑटो दिग्गज ने इस कार को बंद कर दिया है। Toyota Urban Cruiser अर्बन क्रूजर एसयूवी मूल रूप से Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा) का रीबैज वर्जन है। Toyota Urban Cruiser एसयूवी का हाल के दिनों में बिक्री के मामले में इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टोयोटा ने सितंबर में इस एसयूवी पर भारी छूट की पेशकश की थी। लेकिन त्योहारी महीने के बावजूद इसकी बिक्री संख्या नहीं बढ़ी। टोयोटा ने अभी तक एसयूवी को वेबसाइट से हटाने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Trending Videos
Toyota Urban Cruiser
- फोटो : Toyota
टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी को भारत में सितंबर, 2020 में 8.40 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, तब से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई और यह 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध था। कॉम्पिटीटिव प्राइस के बावजूद, अर्बन क्रूजर भारतीय खरीदारों को प्रभावित करने में नाकाम रही और पिछले महीने इसकी एक भी यूनिट्स नहीं बिकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser
- फोटो : Toyota
जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या टोयोटा ने इन कारणों से अर्बन क्रूजर को बंद करने का फैसला किया है। एक संभावना यह भी है कि कार निर्माता जल्द ही एसयूवी के एक एडवांस्ड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा पर आधारित अर्बन क्रूजर जल्द ही वापसी कर सकती है।
Toyota Urban Cruiser
- फोटो : Toyota
अर्बन क्रूजर एसयूवी, साथ ही ग्लैंजा हैचबैक, टोयोटा के दो मॉडल हैं जो मारुति की कारों पर आधारित हैं। टोयोटा की Glanza मारुति की बलेनो का रिबैज वर्जन है। ये कारें दोनों कार निर्माताओं के बीच एक डील के हिस्से के रूप में रिबैज की गई हैं।
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser
- फोटो : Toyota
टोयोटा अर्बन क्रूजर को 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एक एडवांस्ड ली-ऑन बैटरी के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर की पेशकश करती थी। यह वही इंजन था जो पिछली पीढ़ी की विटारा ब्रेजा में इस्तेमाल किया गया था। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ अर्बन क्रूजर 103 hp का पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता था।
इन कारों को दी टक्कर
विटारा ब्रेजा के अलावा, अर्बन क्रूजर ने भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 को अन्य लोगों के साथ टक्कर दी।
इन कारों को दी टक्कर
विटारा ब्रेजा के अलावा, अर्बन क्रूजर ने भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 को अन्य लोगों के साथ टक्कर दी।