{"_id":"638f4bc5f5507740342e106c","slug":"toyota-recalls-cars-toyota-urban-cruiser-hyryder-suv-recalled-toyota-recall-2022-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा ने अपनी इस एसयूवी को वापस मंगाया, कार में है ये खराबी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा ने अपनी इस एसयूवी को वापस मंगाया, कार में है ये खराबी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 06 Dec 2022 07:33 PM IST
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
Toyota (टोयोटा) ने अपनी Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV की 994 यूनिट्स को स्वैच्छिक रूप से वापस बुलाने का एलान किया है। टोयोटा ने इस कार को हाल ही में लॉन्च किया है। यह एसयूवी अपने दमदार फीचर्स और शानदार माइलेज के लिए खरीदारों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है। इसे उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो Maruti Grand Vitara के लिए इस्तेमाल किया गया है।
Trending Videos
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
क्यों की गई रिकॉल
Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी के फ्रंट सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टमेंट प्लेट असेंबली में दिक्कत है, इसलिए इसके लिए रिकॉल जारी किया गया है। यदि यह कंपोनेंट काम करना बंद कर देता है तो सीट बेल्ट अलग किया जा सकता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी के फ्रंट सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टमेंट प्लेट असेंबली में दिक्कत है, इसलिए इसके लिए रिकॉल जारी किया गया है। यदि यह कंपोनेंट काम करना बंद कर देता है तो सीट बेल्ट अलग किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
दोनों एसयूवी के कंपोनेंट आपूर्तिकर्ता एक
वाहन निर्माता का दावा है कि दोषपूर्ण पुर्जे के कारण अभी तक कोई समस्या या खराबी नहीं हुई है। मारुति ने भी 9,000 से ज्यादा Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara वाहनों में समस्याग्रस्त पुर्जे के लिए रिकॉल जारी किया है। Hyryder को भी ग्रैंड विटारा के उसी रिकॉल में शामिल किया गया है क्योंकि इन दोनों के कंपोनेंट आपूर्तिकर्ता एक ही हैं और दोनों प्रभावित हुए हैं।
वाहन निर्माता का दावा है कि दोषपूर्ण पुर्जे के कारण अभी तक कोई समस्या या खराबी नहीं हुई है। मारुति ने भी 9,000 से ज्यादा Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara वाहनों में समस्याग्रस्त पुर्जे के लिए रिकॉल जारी किया है। Hyryder को भी ग्रैंड विटारा के उसी रिकॉल में शामिल किया गया है क्योंकि इन दोनों के कंपोनेंट आपूर्तिकर्ता एक ही हैं और दोनों प्रभावित हुए हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
- फोटो : सोशल मीडिया
मुफ्त में होगी रिप्लेस
यदि रिकॉल की गई कारों में समस्या का पता चलता है, तो वाहन निर्माता खराब कंपोनेंट को अधिकृत सर्विस आउटलेट्स पर मुफ्त में बदल देगा। टोयोटा डीलरशिप को रिकॉल किए गए वाहनों के मालिकों से तुरंत संपर्क किए जाने की संभावना है। कार मालिक चाहें तो कंपनी के आधिकारिक कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी कार के बारे में पता कर सकते हैं।
यदि रिकॉल की गई कारों में समस्या का पता चलता है, तो वाहन निर्माता खराब कंपोनेंट को अधिकृत सर्विस आउटलेट्स पर मुफ्त में बदल देगा। टोयोटा डीलरशिप को रिकॉल किए गए वाहनों के मालिकों से तुरंत संपर्क किए जाने की संभावना है। कार मालिक चाहें तो कंपनी के आधिकारिक कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी कार के बारे में पता कर सकते हैं।
विज्ञापन
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइरायडर
- फोटो : सोशल मीडिया
इंजन और गियरबॉक्स
Toyota Urban Cruiser Hyryder दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें से एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल के साथ माइल्ड हाइब्रिड इंजन है। यह 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है, जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें से एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल के साथ माइल्ड हाइब्रिड इंजन है। यह 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है, जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।