सब्सक्राइब करें

Toyota Innova Crysta: टोयोटा ने दिया झटका, अस्थायी तौर पर रोकी इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Tue, 30 Aug 2022 03:51 PM IST
सार

इनोवा क्रिस्टा के डीजल वर्जन की डिमांड काफी ज्यादा हो गई थी जिसके कारण इसका वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा हो गया था। इसी कारण से टोयोटा ने इसके डीजल वर्जन के लिए बुकिंग लेना अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

विज्ञापन
Toyota temporarily stops taking orders for Innova Crysta diesel in India
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा - फोटो : Toyota
खबर है कि जापानी कार कंपनी टोयोटा ने इंडिया में इनोवा क्रिस्टा के डीजल वर्जन की बुकिंग लेना अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। कंपनी की ओर से ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस कार पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया था। डीजल वर्जन की बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद करने के बाद फिलहाल इनोवा क्रिस्टा की पेट्रोल इंजन वाली कार ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। 



 
Trending Videos
Toyota temporarily stops taking orders for Innova Crysta diesel in India
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा - फोटो : toyota
इस कारण से रोकी बुकिंग
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इनोवा क्रिस्टा के डीजल वर्जन की डिमांड काफी ज्यादा हो गई थी जिसके कारण इसका वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा हो गया था। इसी कारण से टोयोटा ने इसके डीजल वर्जन के लिए बुकिंग लेना अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। हालांकि उन कस्टमर्स को डीजल इनोवा क्रिस्टा डिलीवर की जाएंगी जिन्होंने पहले ही डीलर्स के साथ इसे बुक कर लिया था। कंपनी की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन बुकिंग करते समय सिर्फ पेट्रोल इनोवा क्रिस्टा को चुनने का ऑप्शन आ रहा है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota temporarily stops taking orders for Innova Crysta diesel in India
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा - फोटो : Toyota
कंपनी की वेबसाइट पर भी नहीं हो रहा डीजल इनोवा क्रिस्टा का रजिस्ट्रेशन
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पेट्रोल इनोवा क्रिस्टा की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख 45 हजार रुपये से शुरू होती है और इसकी अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 23 लाख 80 हजार रुपये तक है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वर्जन में पांच मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक के साथ कुल आठ ट्रिम (2.7 GX (-) 7S MT, 2.7 GX 7S MT, 2.7 GX 8S MT, 2.7 GX 7S AT, 2.7 GX 8S AT, 2.7 VX 7S MT, 2.7 ZX 7S AT) आते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर 25 हजार रुपये देने होंगे। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गार्नेट रेड, ग्रे, सिल्वर, सुपर वाइट सहित कुल छ: रंगों में मिलती है और पर्ल वाइट, ड्यूल टोन कलर के लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ते हैं। 


कब आई थी इनोवा क्रिस्टा
कंपनी ने इनोवा के बाद इनोवा क्रिस्टा को साल 2016 से बेचना शुरू किया था। कंपनी ने बीते जुलाई में कुल 19693 कारों की बिक्री की थी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed